आख़िरकार काफ़ी इंतज़ार के बाद कल 7 अक्टूबर को सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैं और रिलीज़ होते ही इस ट्रेलर ने कोहराम मचा दिया हैं। वही बताया जा रहा हैं कि दूसरी तरफ़ कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूलभुलैया 3 का ट्रेलर भी 7 अक्टूबर को ही रिलीज़ होने वाली थी मगर अब उसके रिलीज़ को टाल दिया गया हैं।
बताया जा रहा हैं कि भूलभुलैया 3 के एडिटिंग अभी भी बाकी हैं लेक़िन सूत्रों से पता चलता हैं कि ये केवल अफ़वाह हैं सही तो ये हैं कि सिंघम अगेन के ट्रेलर को देखते हुए इसके ट्रेलर को पोस्टपोन किया गया हैं, अब इसका ट्रेलर हो सके अगले वीक रिलीज़ हो।
नए लोगों के ये मुम्बई में बजट का घर
हालांकि दोनों फिल्में दीपावली पर ही रिलीज़ होगी ऐसा बताया जा रहा हैं दोनों में एक सबसे बड़ी समानता ये हैं कि दोनों फिल्में का ये तीसरा सिकवल हैं। इससे पहले दोनों फिल्मों के दोनों पार्ट ने काफ़ी बेहतरीन रही हैं और अच्छी ख़ासी कमाई भी की थी।
वही अब जब दोनों का पार्ट 3 रिलीज़ होने जा रही हैं तो इनके जो दर्शक हैं वो काफ़ी Excited हैं क्योंकि इससे पहले दर्शकों ने इसके दोनों पार्ट को काफ़ी प्यार दिया हैं।
ट्रेलर पर पब्लिक रिएक्शन
ट्रेलर देखने के बाद लोगों का ज़बरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा हैं ट्रेलर में पूरी तरह सिंघम की सेना देखने को मिल रही हैं जहाँ दीपिका पादुकोणे लेडीज़ सिंघम बनकर बेहतरीन एक्शन की हैं वही उनका कॉमिक टाइमिंग भी ज़बरदस्त हैं।
वही टाइगर श्रॉफ़ भी अपने एक्शन के साथ एंट्री से लोगों को काफी इम्प्रेस कर रहे हैं वो इस फ़िल्म में एसीपी सत्या के किरदार में हैं दोनों सत्या और लेडीज़ सिंघम दोनों सिंघम यानी की अजय देवगन को अपना गुरु मानते हैं और हमेशा उनके लिए जीने मरने को तैयार हैं।
भूलभुलैया 3 स्त्री 2 का एकॉर्ड तोड़ सकती हैं
रिलीज़ से पहले हो कि 200 करोड़ की कमाई
बतया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म का बजट 300 से 400 करोड़ का के बीच हैं वही इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट का लगभग 60 से 70 परसेंट की कमाई सारे डिजिटल राइट्स बेचकर कर लिया हैं।
जिसमें फ़िल्म का डिजिटल सेटेलाइट, और म्यूजिक राइट्स बेचकर ये कमाई की हैं ऐसे में इस से अजय देवगन और रोहित शेट्टी की अबतक की सबसे बड़ी नन थियेट्रिकल डील साबित हुई हैं।
सिंघम के डायलॉग जो सुपर हिट साबित हो रही हैं
01 . ये कलयुग है कलयुग, इस बार रावण जीतेगा।’ – अर्जुन
02. ‘तेरे सामने जो खड़ा है वो महात्मा गांधी का आदर तो करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है।’ – अजय
03. ‘तेरी रामायण का रावण हूं मैं’ – अर्जुन
04. ‘दया दरवाजा तोड़।’ – करीना
05. ‘गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले पता चल जाएगा तेरा बाप चीज क्या है।’ – अजय देवगन
06.’भारत की ये प्रथा रही है, सीता मां का हरण हुआ तो लंका जली है।’ – अजय
07 ‘मैं सिंघम नहीं, मैं लेडी सिंघम है रे।’ – दीपिका
ये हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा ट्रेलर बना
रोहित शेट्टी की फ़िल्म सिंघम अगेन की लंबाई लगभग 4.58 मिनट का हैं और इसे काफ़ी पसंद भी किया जा रहा हैं वही ये ट्रेलर अब हिंदी फिल्मों का सबसे लंबा ट्रेलर बन गया हैं । अबतक अमूमन 4 मिनट का ट्रेलर होता था, इस ट्रेलर ने नया इतिहास रच दिया हैं इस ट्रेलर में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ़, करीना कपूर, दीपिका पादुकोणे, जैसे स्टार देखने को मिले हैं।