आख़िरकार काफी उलझनों के बाद भूलभुलैया 3 का ट्रेलर आज यानी 9 अक्टूबर को रिलीज़ कर दिया गया हैं ट्रेलर देखकर लोगों ने कहा आप स्त्री 2 भूल जायेंगे। हालाँकि दो दिन पहले ये बातें हो रही थी कि अभी फ़िल्म का एडिटिंग बाकी हैं और इसे बाद में रिलीज़ किया जाएगा।
वही इस बार एक नही दो दो मंजुलिका का सामना रूह बाबा ( कार्तिक आर्यन) से होने वाक है इसबार विद्या बालन के साथ साथ माधुरी दीक्षित भी हैं जो मंजुलिका के रोल में इस बार ट्रेलर में दिखी हैं।
लेक़िन वास्तव में सिंघम अगेन के ट्रेलर रिलीज़ को देखते हुए इसको 7 अक्टूबर को पोस्टपोन कर दिया गया हैं हालांकि दोनों फिल्में दीपावली पर एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं और वे एक बड़ा क्लैश होने वाला हैं।
ट्रेलर में दिखा माधुरी की झलक
कार्तिक आर्यन की बहु प्रतिक्षित फ़िल्म भूलभुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैं और 3 मिनट 50 सेकेंड के इस ट्रेलर में सबकुछ देखने को मिल रहा हैं भरपूर कॉमेडी के साथ इस बार फ़िल्म में तृप्ति डिमरी भी हैं
न्यू कमर के लिए मुम्बई में बजट का घर
रूह बाबा इस बार दो दो मंजुलिका की गुथी कैसे सुलझाएंगे
जब आप ट्रेलर देखेंगे तो आपको शुरू में आपको काफ़ी हंसी आएगी और आपको भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगा, वही दूसरे पार्ट में आपको डर लगेगा जब माधुरी दीक्षित की एंट्री होती हैं हालांकि माधुरी को देखकर भूत वाली कोई फीलिंग नही होती हैं ।
जब वो जोर से मंजुलिका चिल्लाती तो समझ में आता हैं कि ये दूसरी मंजुलिका हैं अब रूह बाबा जो दूसरे पार्ट में एक मंजुलिका का सामना कर रहे थे अब उनके सामने दो दो मंजुलिका हैं अब देखना ये होगा कि किस तरह से रूह बाबा दोनों को काबू करेंगें।
सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 दोनों ट्रेलर उम्मीद पे खड़ी नही उतरी
एक ओर जहां अजय देवगन की फ़िल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर जो 7 अक्टूबर को रीलीज़ किया गया था पूरी तरह से खिचड़ी लग रही हैं वही भूलभुलैया 3 का ट्रेलर देखने के बाद कुछ ख़ास नही लगा और न ही वो डर वाली कोई फीलिंग आती हैं।
दीपावली पर होंगी दोनों फिल्में रिलीज़, और होगा बड़ा क्लैश
अब जब दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज़ हो गयी हैं अब ये दोनों फिल्में दीवाली पर रिलीज़ होगी और दोनों के बीच होगा बहुत बड़ा क्लैश। लेक़िन ट्रेलर देखने के बाद पब्लिक का मूड अब बदल भी सकता हैं।
लेक़िन उम्मीद हैं कि सिंघम अगेन बाज़ी मार सकती हैं क्योंकि इसमें कई बड़े बड़े स्टार्स हैं और सबसे ऊपर अजय देवगन का सिंघम वाली इमेज ही काफ़ी हैं दर्शक को थियेटर तक लाने में।
वैसे आपको कौन सी ट्रेलर अच्छी लगी और आप किस फ़िल्म को देखने का मूड बना रहे हैं कृपया अपना ज़बाब कमेंट ज़रूर करें।
इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।