सलमान खान स्टारर मच अवेटेड फ़िल्म सिकंदर जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी बज भी बना हुआ हैं और इस फ़िल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया हैं कि ये फ़िल्म जिसे मुरुगा दोस के डायरेक्ट किया हैं और अब ये फ़िल्म अपने रिलीज़ से पहले ही अपना बजट वसूल कर लिया हैं।
इस फ़िल्म का बजट 180 करोड़ रुपया हैं और 20 करोड़ इसके प्रमोशन पर खर्च किया गया हैं यानी इस फ़िल्म का टोटल बजट 200 करोड़ रुपया हैं जिसमें सलमान खान का फीस शामिल नही हैं अब इस फ़िल्म ने अपना डिजिटल राइट्स बेचकर लगभग 82% की कमाई कर लिया हैं।
सिकंदर डिजिटल राइट्स
सिकंदर ने अपना नन थियेट्रिकल राइट्स ( OTT) राइट्स, टीवी प्रीमियर और म्यूजिक राइट्स बेचकर 165 करोड़ की कमाई कर ली हैं नेटफ्लिक्स ने फ़िल्म का ott राइट्स को 85 करोड़ में बेच दिया हैं और इसके साथ एक कंडीशन भी हैं कि अगर ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर 350 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करेगी तो फिर ये 85 करोड़ का डील 100 करोड़ का हो जाएगा, यानी कि नेटफ्लिक्स ने जो 85 करोड़ का अग्रीमेंट किया हैं वो 100 करोड़ का हो जाएगा।
वही फ़िल्म ने टीवी राइट्स ज़ी टीवी को 50 करोड़ में और 30 करोड़ में म्यूजिक राइट्स बेच दिया हैं कुल मिलाकर फ़िल्म ने अबतक रिलीज़ से पहले ही 165 करोड़ की कमाई के लिए हैं।वैसे भी ईद के मौके पर जब भी सलमान खान की फ़िल्म रिलीज़ होती हैं तो फिल्में अच्छा बिजनेस करती हैं और फ़िल्म को लेकर जिस तरह का बज बना हुआ हैं ये फ़िल्म अच्छी कमाई कर सकती हैं वही फ़िल्म टीज़र रिलीज़ हुआ था अबतक 34 मिलियन व्यूज आया हैं और इसका गाना जोहरा जबी को भी 33 मिलियन व्यूज मिले हैं।
टोटल डिजिटल कमाई
फ़िल्म ने अबतक 85 करोड़ की कमाई अपने OTT राइट्स को बेचकर कमाई की हैं वही फ़िल्म ने अपने सेटेलाइट राइट्स को बेचकर 50 करोड़ की कमाई की हैं और 30 करोड़ म्यूजिक से, और इस तरह 200 करोड़ में बनी इस फ़िल्म ने ऑलमोस्ट अपना लागत वसूल कर लिया हैं। जिस तरह से फ़िल्म का हाइप बना हुआ हैं ये फ़िल्म अच्छी ओपेनिंग कर सकती हैं और कमाई कर सकती हैं।
फ़िल्म स्टार कास्ट
वही फ़िल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी इस एक्शन-ड्रामा फ़िल्म ‘सिकंदर’ इस साल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज में से एक है। IMDB पर इसे साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बताया गया है। फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं।
वही होली के अवसर पर इस फ़िल्म का दूसरा गाना रिलीज़ किया जाएगा और फ़िल्म ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फ़िल्म को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ बना हुआ हैं और जल्दी ही फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होनेवाली हैं । आपको क्या लगता हैं ये फ़िल्म 500 करोड़ की कमाई कर पायेगी अपनी राय ज़रूर कमेंट करें।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग और करियर और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो देखने के लिये आप हमारे YouTube Channel Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और इंस्टाग्राम पे भी फॉलो कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
अमिताभ के नाती अगस्त्य नंद के साथ डेट कर रही हैं शाहरुख खान की लाडली सुहानी