सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुआल की फ़िल्म युध्रा का हाल बॉक्सऑफिस पर बेहाल

ravi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे फ़िल्म युध्रा जो कि बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी लेक़िन सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुआल की इस फ़िल्म का हाल बॉक्सऑफिस ओर बेहाल हैं।

युध्रा एक एक्शन फ़िल्म हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी का गुस्सा आपको देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म के डायरेक्टर रवि उधावर ने एक इंसान के गुस्से को दिखने के लिए हिंसा और एक्शन का सहारा लिया हैं।

फ़िल्म की बात करें तो इसके अंदर स्टाइल और स्टंट दोनों का काफ़ी बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं लेक़िन फ़िल्म का कमज़ोर पक्ष हैं फ़िल्म को भटकती कहानी। फ़िल्म के किरदार को काफ़ी बेहतरीन ढंग से प्रेजेंट किया गया हैं हीरो और हीरोइन काफ़ी स्टाइलिश लग रहे हैं लेक़िन दोनों के बीच कमेस्ट्री की कमी हैं।

Yudhra

युध्रा की कहानी

फ़िल्म की कहानी की बात करें तो युध्रा ( सिद्धान्त चतुर्वेदी) जो कि काफ़ी गुस्से वाला हैं जिसे हर पल गुस्सा आता रहता हैं इसके गुस्से के पीछे एक अलग अतीत हैं लेक़िन उसके ग़ुस्से को देखकर ऐसा लगता हैं जैसे कोई सनकी हैं।

री -रिलीज़ के बाद वीर ज़ारा ने किया कमाल

उसको सुकून केवल एक जगह मिलता हैं उसका बचपन का प्यार (मालविका मोहनन ) निखत जिसके पास जाकर ही केवल शांत हो पाता हैं। लेक़िन कहानी में कुछ ऐसा होता है। कि युध्रा एक ड्रग की अपराधिक में उलझ जाता हैं। लेक़िन ऐसी उलझ में उसे एक सच्चाई का पता चलता हैं।

इसी कड़ी में उसको ड्रग माफ़िया (राज अर्जुन) फ़िरोज़ और उसका बेटा शफ़ीक़ (राघव जुआल) का सामना करना पड़ता हैं और फ़िर इससे कैसे निकलता हैं यही इस फ़िल्म की कहानी हैं ।

Official Trailer

युध्रा फ़िल्म रिव्यु

फ़िल्म ने सारे कैरेक्टर्स ने काफ़ी फिट लगा हैं राम कपूर ने एक पुलिस अधिकारी के रूप काफ़ी अच्छा काम किया हैं वही युध्रा के पिता के रोल में गजराज राव ने भी बखूबी अपना किरदार निभाया हैं।

राघव जुयाल एक बार फ़िर निगेटिव रोल में सबका दिल जीतने की कोशिश की हैं इससे पहले वो कील में भी काफ़ी बेहतरीन काम किया था।इस फ़िल्म का सबसे ख़ास हैं इसका एक्शन पार्ट। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं म्यूजिक स्टोर में मालविका सिद्धान्त और राघव के बीच एक्शन

ग्लेडिएटर के एक्शन मास्टर निक पॉवेल का एक्शन कोरियोग्राफी बेहद  ख़ास हैं

इस फ़िल्म का एक्शन ग्लेडिएटर के एक्शन मास्टर जो अपनी इस फ़िल्म के लिए मशहूर हैं ने किया हैं और उनका काम भी क़ाबिले तारीफ़ हैं। आपको फ़िल्म के पोस्टर देखने से लगेगा कि ये ओल्ड स्कूल क्राइम ड्रामा फ़िल्म हैं लेक़िन ये उस टाइप की फ़िल्म नही हैं ये बिल्कुल अलग हैं।

इस फ़िल्म में आपको बिना वजह का भी एंग्री यंग मैन का किरदार भी आपको काफ़ी प्रभावित करेगा, लेक़िन कई बार आपको ये समझ से पड़े भी लगेगा।फ़िल्म का फर्स्ट हाफ़ में काफ़ी पेस हैं लेक़िन सेकंड हाफ में ट्विस्ट कंटिन्यू नही रह पाता हैं। आपको लगेगा कि अब ये यहाँ से क्लाइमेक्स की ओर जाएगा लेक़िन आपको फ़िर वो चीज़े हज़म नही होगा।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर ये एक एक्शन फ़िल्म हैं और अगर आप एक्शन के शौक़ीन हैं तो ये फ़िल्म आपको पसंद आनेवाली हैं  फ़िल्म की कमाई की बात करें तो उस लिहाज़ से फ़िल्म आप टू मार्क नही हैं। 

Share This Article
1 Comment