बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान न केवल एक एक्टर हैं बल्कि वो एक ब्रांड हैं और साथ ही एक बिज़नेस मैन भी हैं 2025 में उनकी कुल सम्पति ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला हैं तो आज बात करेंगे कि उनकी इनकम का क्या क्या श्रोत हैं और जानेंगे कि उनकी कितनी कमाई कहाँ से होती हैं।
2025 में उनकी कुल संपति
शाहरुख खान की कुल सम्पति की बात करें तो 2025 में उनकी कुल अनुमानित संपति 750 मिलियन डॉलर बताया जाता हैं जो भारतीय रुपये में लगभग 6300 करोड़ होता हैं। उनकी ये संपति बढ़ी हैं फिल्मों से, ब्रांड एंडोर्समेंट से, और उनके ग्लोबल निवेश से।
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं यू कहे कि वो सबसे अमीर एक्टर हैं बॉलीवुड के, और उन्होंने इसके लिए दिन रात मेहनत किया हैं और तब जाके वो आज इस मुक़ाम पर हैं।
🎬 बॉलीवुड अपडेट्स, फिल्म न्यूज़ और करियर सपोर्ट के लिए हमारे सोशल चैनल्स से जुड़ें:
रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट
शाहरुख खान ने एक्टिंग के साथ साथ अपने बिज़नेस को भी काफ़ी बढ़ाया हैं उन्होंने रियल एस्टेट में भी काफ़ी इनवेस्ट किया हैं ।
मन्नत – मन्नत मुम्बई का एक आइकॉनिक बंगला हैं जिसमें शाहरुख खान ख़ुद रहते हैं ये अरब सागर के तट पर स्थित हैं और ये एक सी फेसिंग बंगला हैं जिसकी कीमत आज के समय में 200 करोड़ बताया जा रहा हैं। अभी मन्नत का काम चल रहा हैं और शाहरुख फ़िलहाल भाड़े के घर में रहते हैं।
पाम जुमेराह विल्ला
ये शाहरुख खान का दुबई में स्थित समुद्र के किनारे एक लग्ज़री बंगला हैं जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपया बताया जाता हैं और ये दुबई के एक पॉस एरिया हैं। वही दुबई के बुर्ज ख़लीफ़ा में भी उनका घर हैं ।
साथ ही उनके पास लंदन में भी अपना एक अपार्टमेंट हैं जिसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपया बताया जाता हैं और इन सब जगह से उनको अच्छा रेवेन्यू मिलता हैं इस तरह वो रियल स्टेट से भी कमाई करते हैं।
बॉक्सऑफिस पर तहलका मचाने वाली फ़िल्म सैयारा पर आरोप, ये कोरियन क्लासिक A की कॉपी हैं
लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन
शाहरुख खान के गाड़ियों का कलेक्शन उन्हें इंडिया के सबसे स्टाइलिश सेलेब्रिटी बनाता है। उनके पास कई सारी लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन भी हैं।
Bugatti Veyron ₹12 करोड़
BMW 7-Series ₹2 करोड़
Rolls Royce Phantom ₹10 करोड़
Audi A6, Bentley Continental GT ₹5–6 करोड़
रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
SRK का अपना ख़ुद का एक प्रोडूक्शन कंपनी भी हैं जो फ़िल्म बनाती हैं और VFX से लेकर फ़िल्म के अलग अलग सेक्शन में काम करती हैं और एक अनुमान के अनुसार सलाना यहाँ से 100 करोड़ की कमाई होती हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट और बिज़नेस
शाहरुख खान फिल्मों के साथ साथ ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं और उन्होंने 2025 में SRK ने 15 से ज़्यादा ब्रांड्स का प्रमोशन किया: जिसमें
Byju’s, Lux, BigBasket, Hyundai, ICICI Bank इत्यादि।
उनकी ब्रांड फीस: ₹4–5 करोड़ प्रति विज्ञापन
Kolkata Knight Riders (IPL Team Owner)
शाहरुख खान KKR के ऑनर भी हैं जो कई बार विजेता भी रही हैं वही KKR में उनका हिस्सा करोड़ों में है। 2025 में टीम की वैल्यू ₹1,000 करोड़ पार कर चुकी है। वही स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट से उन्हें भारी रिटर्न मिलता है।
ग्लोबल पहचान और रॉयल्टी
शाहरुख खान न केवल भारत मे पहचान रखते हैं बल्कि वो ग्लोबल पहचान भी रखते हैं टाइम मैगज़ीन की टॉप 100 ग्लोबल आइकॉन लिस्ट में शामिल हैं उनको Netflix, Prime Video जैसे OTT प्लेटफॉर्म से ग्लोबल रॉयल्टी इनकम भी करोड़ों में होती हैं।
Shah Rukh Khan की नेट वर्थ साल दर साल बढ़ती जा रही है और 2025 में वो भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। उनके पास न सिर्फ दौलत है, बल्कि मेहनत और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट का विज़न भी है। अगर आप भी उनके जैसे फाइनेंशियल सक्सेस की तलाश में हैं, तो सीखें – कैसे पैशन को प्रॉफिट में बदला जाता है।
आपकी क्या राय हैं शाहरुख खान के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।
इन्हें भी पढ़ें –
War 2 – ट्रेलर रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया हैं क्या ये साल 2025 की बड़ी हिट हो सकती हैं
Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.
अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।
Disclosure: यह एक एफिलिएट लिंक है। अगर आप इसके माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो हमें थोड़ा सा कमीशन मिल सकता है, लेकिन आपकी कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।