सालार के रिलीज़ में बचे हैं 7 दिन और अभी से तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स

ravi

बहुलबली फेम् एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म सालार को रिलीज़ होने में मात्र आब सात दिनों का समय बचा हुआ हैं । इस फ़िल्म को लेकर अभी से ही काफ़ी चर्चाएं हो रही हैं। फ़िल्म जो कि 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं। सालार को सामना होगा बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी से। दोनों फिल्मों को लेकर तरह तरह की बातें की जा रही हैं।

सालार की कहानी

सालार इसके डायरेक्टर प्रशांत निल की फ़िल्म उग्रम का रीमेक हैं। प्रशांत ने 2014 में उग्रम फ़िल्म बनाई थी हालांकि फ़िल्म काफ़ी अच्छी थी । लेक़िन फ़िल्म उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नही कर सकी। उस समय प्रशांत निल ने कहा था कि उग्रम मुझे बड़े स्टार के साथ बनाना चाहिए था।

सालार की कहानी उग्रम की ही कहानी हैं लेक़िन इसमें बहुत कुछ बदल दिया गया हैं। सालार का मतलब होता हैं सेनापति। उग्रम की कहानी अगस्तय नाम के एक गैंगेस्टर की हैं जिसमें वो अपनी माँ को दिये हुए वचन और दोस्त से किया हुआ वादा को लेकर कहानी आगे बढ़ती हैं।

फ़िल्म का दो शेड हैं । उग्रम में अगस्त्य एक बड़ा क्रिमिनल होता हैं जो एक गलती के कारण क्राइम छोड़ देता हैं और अंडरग्राउंड हो जाय हैं। लेक़िन कुछ कारण से वो फ़िर से क्राइम के रास्ते पर चल पड़ता हैं यही कहानी हैं उग्रम की।

उग्रम में अगस्त्य अपने दोस्त के ये काम करता हैं उसका दोस्त बाला जो एक गैंगेस्टर रहता हैं लेक़िन उसके गैंग को अगस्त्य ही संभालता हैं। यही कारण हैं कि प्रभास के इस फ़िल्म का नाम सालार यानी कि सेनापति रखा गया हैं।

इसी कहानी को प्रशांत नील अब एक बार पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ फ़िर से लेकर आ रहे हैं। हालांकि इसमें उग्रम से बहुत कुछ अलग देखने को भी मिलेगा।

सालार एक इमोशनल और एक्शन फ़िल्म

हालांकि सालार को एक एक्शन फ़िल्म के तौर पर देखा जाता हैं। लेक़िन इसका एक दूसरा पहलू भी हैं। फ़िल्म का इमोशनल पहलू हैं जिसमें मां और बेटे का रिश्ता दोस्त के बीच का प्यार और इमोशन भी इसमें देखने को मिलेगा।प्रशांत नील ने इसमें कोई कोर कसर नही छोड़ा हैं।

सालार ऑफिसियल ट्रेलर

सालार स्टार कास्ट और बजट

सालार के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपती बाबू, श्रुति हसन, टीनू आनंद जैसे दिग्गज़ कलाकार काम कर रहे हैं। वही इस फ़िल्म के बजट की बात करें तो ये फ़िल्म 400 करोड़ की लागत से बनाई गई हैं।

सालार टकराएगी डंकी से

सालार के साथ ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फ़िल्म डंकी भी रिलीज़ हो रही हैं जिसके कारण दोनों फिल्मों में क्लैश होना लाज़मी हैं। बेसब्री से दर्शकों को दोनों फिल्मों का इंतज़ार हैं। अब देखना ये होगा कि कौन बाज़ी मार पता हैं। सालार पहले 28 सितंबर को रीलीज़ होने वाली थी लेक़िन येन वक़्त पर इसको टाल दिया गया। अब ये 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

Share This Article
Leave a comment