मोहित सूरी की फ़िल्म ” सैयारा ” बॉक्सऑफिस पर रिकार्ड्स की बरसात कर रही हैं अहान पांडे और अनित पड्डा की फ़िल्म सैयारा पिछले शुक्रवार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं और मात्र दो दिनों में ही इस फ़िल्म ने अपने 45 करोड़ के बजट को निकाल कर अब पांच दिनों में ही 110 करोड़ की कमाई कर लिया हैं।
वही वर्ल्डवाइड इस फ़िल्म ने लगभग 165 करोड़ की कमाई कर ली हैं ये किसी भी स्टार सन की डेब्यू वाली पहली फ़िल्म हैं जिसने इतनी कमाई की हैं आज तक किसी भी स्टार की फ़िल्म ऐसा रिकॉर्ड नही बना पाई थी।
लेक़िन अब इस फ़िल्म को लेकर विवाद सामने आया हैं सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने दावा किया हैं कि सैयारा सीन बाई सीन कोरियन क्लासिक A – Moment to Remember की कॉपी हैं। जब इस पर निर्देशक मोहित सूरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने केवल प्रेरणा ली हैं और ये कोई अपराध नही हैं हमने इसमें नई संवेदना को जोड़ा हैं ।
वही इस आरोप को लेकर नेटीजन दो भागों में बंट गए हैं एक का मानना हैं कि ये रीमेक कल्चर का नया उदाहरण हैं तो वही दूसरे का कहना हैं कि ये इंटरनेशनल कोलैब हैं।
नए सितारों ने बॉलीवुड को हिला डाला
इस फ़िल्म में अहान पांडेय और अनित पड्डा लीड रोल में हैं और इसमें अल्जाइमर्स के मार्मिक लव स्टोरी को पर्दे पर दोनों ने बख़ूबी जीवंत किया हैं हालांकि अहान स्टार किड्स हैं उसके बाबाज़ूद उनके एक्टिंग को नेचुरल और अंडरस्टेटेड बताया जा रहा हैं । अहान पांडे का ख़ुमार कुछ ऐसा हैं कि सोशल मीडिया पर #AhaanPandeyFanClub ने मात्र 48 घंटे में 200000 पोस्ट कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर बॉयकॉट
फ़िल्म भले ही हिट ही गई हैं लेक़िन सोशल मीडिया पर बॉयकॉट गैंग कई hastag को वायरल कर रहे हैं और अपना विरोध भी जता रहे हैं जैसे –
बॉयकॉट गैंग “बॉलीवुड के पास नई कहानी नहीं!” #Copywood, #BoycottSaiyaara
फ़ैम क्लब “इमोशन वही, प्रस्तुति नई।” #SaiyaaraLove, #AhaanDebut
बैटल ऑफ गलवान को लेकर आया नया अपडेट, अब ईद पर नही होगी रिलीज़, फैंस ने क्या कहा
विवाद के कारण 200 करोड़ क्लब तक जा सकती हैं
अभी आगे यानी कि अगले शुक्रवार को कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज़ नही हो रही हैं जिसके कारण सैयारा को भरपूर मौक़ा मिलेगा, मार्किट के जानकार का कहना हैं कि अगर ये फ़िल्म 180 से 190 करोड़ तक कि कमाई कर सकती हैं लेक़िन अगर विवाद के कारण “हेट वाच” को बढ़ावा मिला तो ये 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती हैं।
ओरिजनल बनाम कॉपी
‘सैयारा’ ने यह तो साफ़ कर दिया कि हिंदी ऑडियंस अभी भी इमोशनल लव-स्टोरी और सोलफुल म्यूज़िक पर फ़िदा है, भले ही कहानी विदेशी हो या देसी। फ़िल्म से दो सबक निकलते हैं:
1. स्टोरी में इमोशन प्राइम है, ओरिजिन सेकंडरी।
2. कॉन्ट्रोवर्सी अच्छा मार्केटिंग टूल बन सकती है, अगर कंटेंट बेसिकली एंटरटेनिंग हो।
अगर आपको बॉलीवुड सांग पसंद हैं तो यहाँ देखें
निष्कर्ष –
चाहे जो भी हो फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया हैं भले कंटेंट कॉपी हो या ओरिजनल हो, लोग फ़िल्म को पसंद कर रहे हैं अब आगे क्या होगा इस विवाद पर ये तो समय आने पर पता चलेगा।
क्या आपने फ़िल्म देखी? क्या वाक़ई यह कोरियन रीमेक है या बस प्रेरित हैं ? नीचे कमेंट में अपनी राय और फ़ेवरेट सीन ज़रूर बताइए!
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।
इन्हें भी पढ़ें –
फ़िल्म और टीवी में नए आर्टिस्ट को एक दिन काम करने का कितना मिलता हैं पैसा