मार्केटिंग के दुनिया का उभरता हुआ सितारा- अमन दुबे

ravi

नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे शख्स की बात इस पोस्ट में करने वाले हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र और कुछ ही समय में मार्केटिंग की दुनिया अपने मेहनत और लगन से एक अलग पहचान बनाया हैं।

हम बात कर रहे हैं बिज़नेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर अमन अनिल दुबे का जिसने दिन रात एक करके अपने सपनों को साकार कर रहे हैं साथ ही बहुत सारे ऐसे लड़के लड़कियां जो अपने लाइफ में कुछ अलग करना चाहते हैं उनको भी अमन मोटीवेट करने का काम करते हैं।

बिज़नेस कोच और मोटिवेशनल स्पीकर अमन दुबे –

अमन दुबे का जन्म 12 अप्रैल 1999 को ग्राम भगवानपुर (मुफरीद) उत्तरप्रदेश में हुआ हैं बचपन से ही लाइफ में कुछ कर गुज़रने की चाहत ने उन्हें सपनों की नगरी मुम्बई खिंच ले आया। यह आकर अमन ने कई अलग अलग काम किये।

लाइव सेशन

ऐसी दरम्यान अमन ने बॉलीवुड को भी जॉइन किया और कई सारे छोटे बड़े काम लक्ष्य सिने प्रोडक्शन के तहत भी किया। लेक़िन कुछ ख़ास बनने की चाहत और एक अच्छा वक्ता होने के कारण उन्होंने मार्केटिंग जॉइन किया।

2020 में जॉइन किया मार्केटिंग

कहते हैं न कि कुछ करने और पाने की चाहत हो तो सारी परिस्थितियाँ भी साथ देने लगती हैं अमन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मार्केटिंग में अपनी पहचान बनाने के लिए अमन ने दिन रात मेहनत की।

बॉलीवुड का उभरता हुआ टैलेंट – अजय यादव

हर दिन एक शहर से दूसरे शहर का सफ़र और हज़ारों लोगों से मिलना और अपने मक़सद को पूरा करने के लिए अमन ने वो सब किया जो कि किसी इंसान को सफ़ल होने के लिए करना पड़ता हैं।

बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर अवार्ड

आज अमन दुबे एक जाना माना नाम हैं यहाँ तक कि सोशल मीडिया में भी अमन दुबे किसी पहचान के मोहताज़ नही हैं लेक़िन उनका मक़सद अपनी एक ब्रांड वैल्यू बनाने की हैं और साथ ही इस फील्ड ने नए लोगों को 100% सपोर्ट करने की हैं।

Best Motivational Speker Award

अमन दुबे अपने मेहनत के  दम पर बहुत कुछ हासिल किया हैं दिन रात एक करके उन्होंने आज बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर का अवार्ड भी हासिल किया हैं।

ख़ुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान – राहुल चौबे

ये अवार्ड उनको अखिल भारतीय जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप पाण्डेय के द्वारा मिला हैं उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हुए सेमिनार सेशन में उनको Best Motivational Speaker का अवार्ड 9 जून 2024 में दिया गया हैं। ये उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।

अमन दुबे का सपना

जब अमन से बात हुई और उनसे पूछा गया कि आपका सपना क्या हैं तो इसका ज़बाब देते हुए उन्होंने बताया कि वो अपने जीवन में एक सफ़ल Motivational Speaker और Life Coach बनाना चाहते हैं

लाइव सेशन

उन्होंने आगे बताया कि मैं अगर किसी एक भी इंसान के जीवन में कुछ भी वैल्यू ऐड कर पाया तो ये मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। आगे बताया ये सफ़र जारी हैं बस आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहता हु।

बॉलीवुड के स्टार एडिटर – दीपक जउल

अमन दुबे का वायरल वीडियो

अभी हाल ही में अमन दुबे का एक रील इंस्टाग्राम पर काफ़ी वायरल हुआ हैं जिसका लगभग 12 मिलियन तक व्यूज मिला हैं। अमन  सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं उनका ख़ुद का एक YouTube चैनल भी हैं अमन दुबे मोटिवेशनल स्पीकर के नाम से।

अमन की कुछ ख़ास लाइने हैं जो आपको काफ़ी मोटिवेट करेगी

अगर जितना हैं तो हार का डर निकलना पड़ेगा

उनका कहना हैं कि ज़िन्दगी में सबकुछ आसान हैं अगर आप उसे दिल से पाना चाहो, और उसके लिए दिल से मेहनत करो। साथ ही हर इंसान के अंदर एक डर होता हैं जो उसे जितने नही देता हैं आपको उस डर को सबसे पहले निकलना पड़ेगा।

आप भी किसी भी तरह का लाइव सेमीनार , लाइव कॉन्सर्ट के लिए उनके सोशल मीडिया के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं।

इस पोस्ट से संबंधित आपका कोई भी सुझाव हो तो आप हमें कमेंट ज़रूर करें साथ ही हमारे Instagram पर भी सुझाव दे सकते हैं।  Aman Dubey बहुत जल्द हमारे YouTube पर लाइव भी आनेवाले हैं।

बॉलीवुड करियर संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को सब्सक्राइब कर सकते हैं या फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment