उज्जैन में रणवीर कपूर को मंदिर में जाने से रोका, उनके 10 साल पुराने बयान के कारण बिना दर्शन लौटना पड़ा

ravi

हमारे देश में इन दिनों लोग धर्म को लेकर काफ़ी सजग हैं और इसपर हमेशा टीवी Debate भी होता रहता हैं। कोई भी अपने धर्म के ख़िलाफ़ कुछ भी बर्दाश्त नही कर रहा हैं। इसी विरोध के कारण उज्जैन में रणबीर कपूर को मंदिर में जाने से रोका गया और बिना दर्शन उन्हें वापस आना पड़ा। वो अपनी फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के लिए प्रार्थना करने गए थे। उनके साथ आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे। हालांकि अयान ने भगवान के गर्भ गृह में पूजा अर्चना किया।

बीते कल यानी कि 6 सितम्बर को जैसे ही ब्रह्मास्त्र की टीम महाकाल के दर्शन के लिए पहुची और इस बात का ख़बर चलते ही प्रदशनकारी ने काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफ़ी हंगामा किया उनलोगों ने और अन्ततः बीच बचाव के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्तिथि को काबू में किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा हैं।

विरोध की मुख्य वजह क्या हैं

मीडिया सूत्रों के अनुसार विरोध की मुख्य वज़ह रणबीर कपूर के 10 साल पहले दिए बयान हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बीफ़ खाना पसंद हैं और वो बीफ़ लवर हैं। इसी बयान को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब रणबीर ख़ुद कह चुके हैं कि उन्हें बीफ़ खाना पसंद हैं तो फिर उन्हें यानी कि बीफ़ खाने वाले को मंदिर ने कैसे प्रवेश की अनुमति दी जा सकती हैं। इस बात को लेकर उन्होंने मीडिया से कहा कि इसका ज़बाब प्रशासन को देना पड़ेगा कि कैसे उन्हें मंदिर में जाने की अनुमति दी जा रही हैं।

उज्जैन के कलेक्टर के यहाँ लेनी पड़ी शरण

रणबीर आलिया और अयान मुखर्जी को जब मंदिर में विरोध का सामना करना पड़ा तो वे लोग वापस जाना बेहतर समझा । हालांकि ग़नीमत ये थी कि उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह फ़िल्म के डायरेक्टर आयन मुखर्जी के दोस्त हैं जिसके कारण तीनों आशीष सिंह के घर पे जाकर शरण लिया। बाद में अकेले आयन मुखर्जी ही दर्शन को गए।

9 सितम्बर को हो रही हैं ब्रह्मास्त्र रिलीज़

फ़िल्म 9 सितम्बर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने जा रही हैं, फ़िल्म को एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज़ की जा रही हैं जिसमें हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, और मलयालम में रिलीज़ की जा रही हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रणबीर कपूर, आलिया भट, मौनी राय, अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी कमियों रोल में नज़र आने वाले हैं।

ब्रह्मास्त्र हिंदी फिल्मों में सबसे ज़्यादा स्क्रीन पे एक साथ रिलीज़ होने वाली फ़िल्म बन गयी हैं। फ़िल्म को 8000 स्क्रीन पर रिलीज़ की जा रही हैं जिसमें 5000 भारत में और 3000 ओवरसीज़ में रिलीज़ होगी। फ़िल्म की ओपनिंग काफ़ी अच्छी रही हैं जिस तरह फ़िल्म ने शुरुआत की हैं उसको देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा हैं कि फ़िल्म लॉकडाउन के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी और बॉलीवुड में चल रहे फ़्लॉप फिल्मों का सिलसिला को तोड़ेगी।

आपको क्या लगता हैं कि फ़िल्म कैसा बिज़नेस करेगी। क्या आप इस फ़िल्म को देखने जाने वाले हो , कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये। अगर आप बॉलीवुड में आना चाहते हो, और किसी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमें यहाँ कमेंट कर सकते हो , साथ ही हमारे Youtube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस चैनल पे बॉलीवुड करियर से जुड़े बहुत अच्छी जानकारी मिल सकती हैं।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment