दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी लेकर आ रहे हैं भारत की सबसे महंगी फ़िल्म जो भारतीय संस्कृति और आस्था का विशाल विज़ुअल अनुभव देगा आपको। इस फ़िल्म में बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के बड़े स्टार्स भी दिखाई देंगे। तो आज इस पोस्ट में बात जानेंगे 2025 कि सबसे बड़ी फ़िल्म ” रामायण” के बारे में और जानेंगे इस फ़िल्म का कितना बजट हैं और ये फ़िल्म कबतक रिलीज़ होगी।
इस फ़िल्म को लेकर बॉलीवुड में काफ़ी बज्ज़ हैं क्योंकि ये फ़िल्म कोई साधारण फ़िल्म नही हैं ये भारत मे अबतक की सबसे बड़ी और महंगी फ़िल्म हैं जिसका बजट भी सुनकर आपके कान खड़े हो जायेंगे। सूत्रों के अनुसार ये फ़िल्म दो या तीन पार्ट में रिलीज़ हो सकती हैं ।
रामायण फ़िल्म स्टार कास्ट
रणबीर कपूर – भगवान श्रीराम
साई पल्लवी – माता सीता
यश (KGF फेम) – रावण
सनी देओल – हनुमान जी
लारा दत्ता – कैकेयी
रवि दुबे – लक्ष्मण
इस फ़िल्म में जहाँ शांत स्वभाव वाले रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार ने दिखाई देंगे वही साई पल्लवी माता सीता के रोल में, वही साउथ के सुपर और KGF फेम यश इस फ़िल्म में रावण के किरदार में होंगे। वैसे भी यश KGF से एक फियरलेस करैक्टर के रूप में पहले से ही वायरल हैं। ये इमैजिन करके भी बहुत अलग फ़ील होता हैं जब शांत रणबीर कपूर फियरलेस यश के सामने होंगे।
2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका
रामायण फ़िल्म का बजट
इस फ़िल्म का बजट 750 करोड़ से 1000 करोड़ तक बताया जा रहा हैं जो भारतीय सिनेमा के एक्के दुक्के फ़िल्म का बजट हो सकता हैं इसका भारी भड़कम बजट होने का कारण इसके स्टार कास्ट और इसके मेकिंग के कारण हैं जिसमें हॉलीवुड स्टाइल और उसके लेवल का VFX हैं। इस फ़िल्म का बड़ा हिस्सा ग्रीन स्क्रीन ( क्रोमा) और 3D डिज़ाइन के साथ किया जा रहा हैं ताकि हर एक सीन को रियल और जीवंत बनाया जा सकें।
कहानी पारम्परिक लेक़िन मॉडर्न स्टाइल
हालांकि फ़िल्म की कहानी अभी रिवील नही की गई हैं लेक़िन इसके नाम से पता चलता हैं कि ये पवित्र ग्रंथ रामायण की कहानी होगी, जिसमें भगवान श्री राम के जन्म से लेकर रावण वध तक कि पूरी कहानी मॉडर्न VFX के साथ देखने को मिल सकती हैं।
हालाँकि रामायण पर कई सारी फिल्में बनाई गई हैं लेक़िन अभी तक इस तरह की नही क्योंकि इसके डायरेक्टर नितेश तिवारी हैं जिनकी फ़िल्म दंगल की कमाई का रिकॉर्ड्स आजतक कोई भारतीय फ़िल्म नही तोड़ सकी हैं उस लिहाज़ से समझा जा सकता हैं कि ये फ़िल्म किस लेवल की होगी ।
इस फ़िल्म में लंका दहन, सीता हरण, राम रावण युद्ध वही कैकेयी ,सबरी, भरत और लक्ष्मण संवाद को भी बड़ी गहराई से दिखाया जाएगा।
थलपति विजयl बने सबसे ज़्यादा एक्टिंग फ़ीस लेने वाले स्टार
सोशल मीडिया पर रामायण का ट्रेंड
इस फ़िल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की राम और सीता के कुछ पोस्टर लीक हो चुके हैं वही दर्शक यश को रावण के रोल में देखने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं वही AI और CGI से बनाये गए पोस्टर भी सोशल मीडिया पर लाखों में व्यूज बटोर चुकी हैं। यही कारण हैं कि यश के फैंस सोशल मीडिया पर #RawanReturns और #YashinRamayan को ट्रेंड करवा रहे हैं।
हॉलीवुड फ़िल्म मार्वेल और अवतार के टेक्नीशियन कर रहे हैं काम
वही इस फ़िल्म में सूत्रों के अनुसार हॉलीवुड की फ़िल्म Marvel और Avtar के टेक्नीशियन काम कर रहे हैं जिसमें रावण की लंका, पुष्पक विमान और वानर सेना को पूरी तरह रियल और सबसे अलग दिखाया जा सके। वही इस फ़िल्म में रावण की भूमिका निभा रहे यश के लिए मोशन कैप्चर शूट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं ताकि रावण के लुक और एक्सप्रेशन को पूरी तरह रियल दिखाया जा सके।
रामायण रिलीज़ डेट
रिपोर्ट के अनुसार इस फ़िल्म को तीन पार्ट में रिलीज़ किया जाएगा ।
01. रामायण पार्ट 1 – The Begnning
02. रामायण पार्ट 2 – The Exile & Kidnapping
03. रामायण पार्ट 2 – The War of Dharama
फ़िल्म का पहला पार्ट संभवतः 2025 के दीवाली के अवसर पर रिलीज़ की जा सकती हैं।
2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका
रामायण बॉक्सऑफिस अनुमान
फ़िल्म एनालिस्ट के अनुसार ये फ़िल्म पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर सकती हैं और 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती हैं जो कल्कि 2898 AD , पुष्पा 2, और बाहुबली 2 के कतार में खड़ी ही सकती हैं।
धार्मिक भावनाओं का पूरा ख़याल
इस फ़िल्म में निर्देशक ने हर किसी की ख़ासकर हिंदुओं की भावनाओं का पूरा ख़याल रखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो और न ही फ़िल्म को लेकर कोई विवाद हो। क्योंकि इससे पहले रिलीज़ हुई फ़िल्म को लेकर काफ़ी विवाद हुआ था ख़ासकर उसके डायलॉग को लेकर यही कारण हैं कि सावधानी बरती गई हैं।
स्क्रिप्ट को वैदिक स्कॉलर्स और संस्कृत एक्सपर्ट्स द्वारा जांचा गया है।
हर पात्र का मेकअप और डायलॉग्स आध्यात्मिक मानदंडों पर आधारित हैं।
निष्कर्ष –
ये केवल एक फ़िल्म नही हैं बल्कि ये यू कहे कि एक युग की वापसी करेगी ये फ़िल्म क्योंकि आजकल हमारे बच्चे भारतीय संस्कृति और अपने पहचान को भूलते जा रहे हैं इस फ़िल्म के ज़रिए उनतक अपनी संस्कृति को पहुँचाने की कोशिश की जाएगी। वही इस फ़िल्म को लेकर ये अनुमान हैं कि ये फ़िल्म 2025 में एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित होगी।
नितेश तिवारी की इस फ़िल्म को लेकर आपकी क्या राय हैं अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करें, क्या ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होगी ?
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।