हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे Ram Setu Trailer Review । कल यानी कि 11 अक्टूबर को 02 मिनट 09 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया हैं। ट्रेलर में आपको काफ़ी एक्शन और रोमांच देखने को मिलेगा । लेक़िन ट्रेलर को लेकर ऑडियंस दो भागों में बटा हुआ दिख रहा हैं। तो आइए जानते हैं कि ट्रेलर को लेकर लोगों का क्या रिएक्शन हैं।
जैसा कि नाम से ही पता चलता हैं कि राम सेतु फ़िल्म भगवान राम के द्वारा लंका जाते समय बनाया गया सेतु राम सेतु पर आधारित हैं। ये एक ऐसा विषय हैं जिसके बारे में लोग हमेशा से इसके बारे में जानने को लेकर curious रहते हैं। अब इस फ़िल्म का ट्रेलर रीलीज़ होने के बाद लोग आने अपने हिसाब से रिएक्ट कर रहे हैं। जहाँ कुछ लोग ट्रेलर देखने के बाद काफ़ी खुश हैं और फ़िल्म का ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं वही दूसरी ओर कुछ लोग इसको लेकर मज़ाक भी उड़ा रहे हैं।
जिस तरीक़े से अक्षय कुमार की लगातार चार फिल्में बॉक्सऑफिस पे पिट गयी हैं अब इस फ़िल्म से खुद अक्षय कुमार को भी काफ़ी उम्मीद हैं वही उनके चाहने वालों को भी काफ़ी उम्मीद हैं कि कुमार इस फ़िल्म से एक बार फ़िर बाउंस बैक कर सकते हैं
रिलीज़ से पहले थैंक गॉड फंसी विवादों में
फ़िल्म की कहानी
फ़िल्म के ट्रेलर के अनुसार उस समय की सरकार रामसेतु को काल्पनिक मानकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करती हैं कि भारत और श्री लंका के बीच प्राचीन पत्थर से बने सेतु को तोड़ने की सिफारिश करती हैं। इसके पीछे सरकार की मनसा हैं इसे तोड़ने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार आसानी से किया जा सके। लेक़िन भारत मे राम सेतु को भगवान राम के द्वारा बनाया गया माना जाता हैं और हिन्दुओ के आस्था स्व जुड़ा हैं। जिसके कारण विपक्ष इस याचिका के ख़िलाफ़ सामने आता हैं। इसी बीच अक्षय कुमार फ़िल्म में एक आर्किलोजिस्ट की भूमिका में एंट्री होती हैं।
वो अपनी टीम के साथ राम सेतु के बारे में खोज और जानकारी जुटा रहे हैं की ये कोई नेचुरल फेनोमेना नही हैं। ये भगवान श्री राम के द्वारा बनाया गया सेतु हैं। जिसका वर्णन रामायण में भी किया गया हैं । जब इसकी खोज अक्षय कुमार करते हैं तो एसे तोड़ने वालों की तरफ़ से उन्हें जान से मारने की कोशिश की जाती हैं। बाद में उनको राम सेतु को लेकर एक राज का पता चलता हैं। जिसको वो लोगो के सामने लाना चाहते हैं। इस खोज में अक्षय कुमार और उनकी टीम को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ट्रेलर में काफ़ी एक्शन रोमांच देखने को मिलता हैं।
क्या राम सेतु काल्पनिक हैं या सच्चाई
बहुत से लोग राम सेतु को काल्पनिक मानते हैं इसको लेकर कितनी बार मीडिया में बहस होती रहती हैं। लेक़िन जब वैज्ञानिकों ने गहन खोज किया और बताया कि ये काल्पनिक नही हैं ये लगभग 5 से 7 हज़ार साल पहले मनुष्यों के द्वारा ही बनाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने इसके तोड़ने वाली याचिका पर रोक लगा दिया था ।
Ram Setu VFX – फ़िल्म में काफ़ी कमाल का CGI किया गया हैं चाहे समुद्र के नीचे फ़िल्माया गया सीन हो या फ़िर घने जंगलों के सीन। फ़िल्म की सिनेमाटोग्राफी, BGM और एक्शन लाज़बाब हैं।
रिलीज़ डेट और लागत
फ़िल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं। हालांकि क्लैश भी होगा क्योंकि उसी समय अजय देवगन की थैंक गॉड भी रिलीज़ होने वाली हैं। लेक़िन ज़्यादातर नतीज़न की माने तो फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती हैं।
अगर फ़िल्म के बजट की बात करें तो फ़िल्म 150 करोड़ की बजट की हैं जिसमें 75 करोड़ मेकिंग और 75 करोड़ विज्ञापन पर खर्च किया गया हैं ।
राम सेतु कास्ट एंड क्रू
स्टार कास्ट – अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा, सत्यदेव
निर्देशक – अभिषेक शर्मा
निर्माता – अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा
लेखक – अभिषेक शर्मा
संगीत – डेनियल बी जॉर्ज
संपादक – रामेश्वर एस भगतो
छायाकार – असीम मिश्रा
वितरक – ज़ी स्टूडियो