अजय देवगन स्टारर फ़िल्म Raid 2 ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रखा हैं सामने कई सारी फिल्में हैं उसके बाबाज़ूद भी फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर अपनी रफ़्तार बनाये रखी हैं ये फ़िल्म 2018 की सुपरहिट फ़िल्म Raid का पार्ट 2 हैं हालांकि इस पार्ट में कई स्टार कास्ट चेंज हैं।
इसके सामने अक्षय कुमार की 15 दिन पुरानी फ़िल्म केसरी 2 हैं वही सनी देओल की फ़िल्म जाट और इमरान हासमी की फ़िल्म ग्राउंड जीरो और संजय दत्त की फ़िल्म द भूतनी हैं उसके बाबाज़ूद भिभये फ़िल्म काफ़ी बढ़िया बिज़नेस कर रही हैं और सबको पीछे छोड़ दिया हैं।
इस फ़िल्म में इस बार भी कहानी लगभग वही हैं केवल करैक्टर चेंज हैं पिछली फ़िल्म जहाँ लिड विलेन सौरभ शुक्ला थे वही इस बार रितेश देशमुख हैं हालांकि फ़िल्म के सारे करैक्टर ने काफ़ी बेहतरीन काम किया हैं।
फ़िल्म की बॉक्सऑफिस कमाई
अजय देवगन और वाणी कपूर की ये फ़िल्म ने अपने एडवांस बुकिंग से लगभग 6 करोड़ की कमाई की और उसके बाद पहले दिन फ़िल्म ने 19 करोड़ 25 लाख की कमाई की वही दूसरे दिन फ़िल्म ने लगभग 11 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की वही तीसरे दिन फ़िल्म ने 18 करोड़ की कमाई करके लगभग 49 करोड़ 25 लाख की कमाई की है इसी के साथ फ़िल्म ने अबतक 63 करोड़ 75 लाख की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी हैं और अपनी रफ़्तार बनाये हुईं हैं।
Raid 2 की कहानी
अगर रेड 2 की कहानी की बात करें तो एक बार फ़िर से वही सारी चीज़ें जो पहले पार्ट में थी बस करैक्टर चेंज किया गया हैं वही अमय पटनायक फ़िर से आयकर अधिकारी के रूप में राजा साहब ( गोविंद नामदेव ) के यहाँ रेड डालता हैं लेक़िन कुछ चीज़ें वो साबित नही कर पाते हैं और उनका ट्रांसफर भोज हो जाता हैं जहाँ रितेश देशमुख ( दादा भाई मनोहर) से सामना होता हैं ।
वहाँ भी वो जाल में फंस जाते हैं और उनको ससपेंड कर दिया जाता हैं लेक़िन वो अपने सहयोगियों की मदद से जाल बुनते हैं जिसमें रितेश देशमुख ( दादा ) फँसता चला जाता हैं और अंततः उसके काले कारनामों का ख़ुलासा होता हैं और उसको जेल हो जाती हैं ये फ़िल्म की संक्षेप कहानी।
वही जिस रफ़्तार से ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर कमाई कर रही हैं ये इस साल की सुपर हिट फिल्मों के लिस्ट में आराम से शामिल हो सकती हैं।
क्या आपने ये फ़िल्म देखा हैं आपको कैसी लगी कृप्या कमेंट ज़रूर करें। हमारे इस ब्लॉग पर मिलता रहेगा और फ़िल्म से जुड़े वीडियो, और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। आप हमारे instagram पर भी अपनी राय कमेंट कर सकते हो।