आज 1 मई को मज़दूर दिवस के दिन रिलीज़ हुई अजय देवगन और वाणी कपूर की फ़िल्म ” Raid 2” ने काफ़ी बढ़िया कमाई की हैं फ़िल्म 2018 की फ़िल्म Raid की सिकवल हैं हालांकि इस बार स्टार कास्ट में चेंज किया गया हैं। तो आज इस पोस्ट में बात करेंगे रेड 2 के एडवांस बुकिंग के बारे में वही बात करेंगे पहले दिन के बॉक्सऑफिस कलेक्शन के बारे में।
Raid 2 अजय देवगन की 2018 की सुपर हिट फ़िल्म रेड का ही सिकवल हैं इसमें अजय देवगन एक आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में हैं और उन्होंने इस बार भी काफ़ी बेहतरीन काम किया हैं वही उनके साथ वाणी कपूर ने भरपूर साथ दिया हैं फ़िल्म में पुराने कास्ट में सौरभ शुक्ला को फ़िर से कास्ट किया गया हैं लेक़िन इस बार इस फ़िल्म में उनका कोई ज़्यादा काम भी नही हैं।
वही इस बार रितेश देशमुख एक बड़ी भूमिका में दिखाई दिए हैं वो एक समाज सेवी और नेता के चरित्र को प्ले किया हैं हालांकि इन सबके पीछे उनका काम ग़लत तरीक़े से पैसा और ज़मीन ही अपने नाम करना होता हैं। जब अजय देवगन भोज में ट्रांसफर होकर आते हैं तो फ़िर स्टोरी में मज़ा आता हैं दोनों के सह और मात का खेल देखने मे।
Raid 2 की कहानी
अगर रेड 2 की कहानी की बात करें तो एक बार फ़िर से वही सारी चीज़ें जो पहले पार्ट में थी बस करैक्टर चेंज किया गया हैं वही अमय पटनायक फ़िर से आयकर मधुकरी के रूप में राजा साहब ( गोविंद नामदेव ) के यहाँ रेड डालता हैं लेक़िन कुछ चीज़ें वो साबित नही कर पाते हैं और उनका ट्रांसफर भोज हो जाता हैं जहाँ रितेश देशमुख से सामना होता हैं ।
वहाँ भी वो जाल में फंस जाते हैं और उनको ससपेंड कर दिया जाता हैं लेक़िन वो अपने सहयोगियों की मदद से जाल बुनते हैं जिसमें रितेश देशमुख ( दादा ) फँसता चला जाता हैं और अंततः उसके काले कारनामों का ख़ुलासा होता हैं और उसको जेल हो जाती हैं ये फ़िल्म की संक्षेप कहानी।
Raid 2 की एडवांस बुकिंग से कमाई
राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ‘रेड 2’ ने एडवांस बुकिंग से कुल 3.23 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। जबकि ब्लॉक सीटों को जोड़ दें तो कमाई 5.95 करोड़ रुपये है। इस तरह साल 2025 की ये फ़िल्म तीसरी सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग से कमाई करने वाली बन गई हैं। इससे ऊपर छावा और सिकंदर का नाम आता हैं।
रेड 2 बॉक्सऑफिस कलेक्शन day 1
वही फ़िल्म की बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर अब तक करीब 19.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं ‘रेड 2’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन कमाई पर नजर डालें तो इस फिल्म ने अब तक बजट से आधी से अधिक कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन ही दुनिया भर में 25.75 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है। वहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इसने केवल 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। फ़िल्म का बजट 48 करोड़ बताया जाता हैं।
क्या आपने रेड 2 देखा हैं आपको फ़िल्म कैसी लगी अपनी राय कमेंट ज़रूर करें।।
इन्हें भी पढ़ें –
जीवन के सबसे बुरे दौर में अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्या किया और कैसे फ़िर से बने बॉलीवुड के शहंशाह