फ़ौजी से प्रभास तोड़ेंगे कल्कि 2898 AD का रिकॉर्ड्स, फ़िल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट

ravi

नमस्कार दोस्तों आप सबका दिल से धन्यवाद सपोर्ट करने के लिए, आज इस पोस्ट में बात करेंगे साउथ के सुपर स्टार प्रभास ” फ़ौजी” के बारे में जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया हैं बताया जा रहा हैं कि ये फ़िल्म प्रभास की पिछली रिलीज़ सारी फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि प्रभास ने पिछले साल 2024 में अपनी फ़िल्म से बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं ये फ़िल्म थी कल्कि 2898 AD, वही उससे पहले सालार से भी उन्होंने तहलका मचाया था। अब उनकी नई फ़िल्म फ़ौजी को लेकर बाज़ार गर्म हैं, हालांकि उनकी बैक टू बैक कई फ़िल्म आनेवाली हैं लेक़िन फौज़ी पहले रिलीज़ हो सकती हैं इसकी शूटिंग रामोजी स्टूडियो में चल रही हैं

फ़ौजी

पिछले कुछ समय पहले एक ख़बर आयी थी कि प्रभास शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे वो यही फ़िल्म फ़ौजी थी जिसमें उनका तखनी में चोट लगी थी जिसके कारण उन्होंने जापान का अपना दौरा भी कैंसिल किया था जहाँ उनकी फिल्म कल्कि का प्रीमियर होना था।

फ़ौजी वीर ज़ारा की कॉपी हैं

मीडिया में ख़बर थी कि प्रभास की फ़िल्म फौज़ी शाहरुख खान की फ़िल्म वीर ज़रा की कॉपी हैं लेक़िन अब इसके डायरेक्टर हनु राघवपूडी  ने इस बात को लेकर खंडन किया हैं उन्होंने पूरी तरह से इस बात से इंकार किया हैं कि ये वीर ज़ारा की कॉपी हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल नई कहानी हैं जो केवल प्रभास के लिए लिखी गई हैं और पूरी तरह ओरिजिनल हैं

फ़ौजी की कहानी 1945 के आसपास की हैं जब सुभाष चन्द्र बोस आज़ाद हिंद फौज़ का निर्माण किया था उस समय भारत आज़ाद हुआ था और भारत एक कमज़ोर मुल्क था इस फ़िल्म में सुभाष चंद्र बोस के द्वारा देश के लिए मर मिटने का जो नारा था उसी को इस फ़िल्म में दिखाया गया हैं कि किस तरह जबतक हमारे जवान रहेंगे तबतक भारत की तरफ़ कोई आंख उठाकर भी नही देख सकता।

फ़ौजी एक पीरियड एक्शन ड्रामा हैं

ये फ़िल्म एक पीरियड ड्रामा हैं जिसमें प्रभास एक अंग्रेज अधिकारी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं इस फ़िल्म का एक्शन बहुत ही उन्नत किस्म का होने वाला हैं, इस फ़िल्म को लेकर अब ओटीटी प्ले ने भी कहा हैं कि इस फ़िल्म का शाहरुख की फ़िल्म वीर ज़ारा से कोई लेना देना नही हैं। इस फ़िल्म का एक्शन लार्जन दैन लाइफ होगा।

इसके डायरेक्टर ने कहा कि ये एक पूरी तरह से नई प्लॉट लर आधारित फ़िल्म हैं जिसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग सब नया हैं और ये एक ऐसी फ़िल्म हैं जिसे प्रभास के फैंस सेलिब्रेट करना चाहेंगे।

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सलाह या सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करें, और कोई सवाल हो तो आप हमें इंस्टाग्राम पर पूछ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

एस एस राजामौली की फ़िल्म में महेश बाबू दिखेंगे हनुमान के किरदार में

Share This Article
1 Comment