NSD अध्यक्ष परेश रावल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर और गुजरात से बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का( NSD) का अध्य्क्ष नियुक्त किया हैं उनकी नियुक्ति चार सालों के लिए किया गया हैं। ये पद 2017 से खाली पड़ा था।
इस नियुक्ति से कलाकारों में काफी ख़ुशी हैं इसी कड़ी में केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने परेश रावल को अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिभा का लाभ देश के लाखों कलाकार को मिलेगा।
वही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ट्विटर हैंडल से भी उनको बधाई दिया गया हैं।
परेश रावल को ही क्यों बनाया गया हैं ?
परेश रावल को फ़िल्म और थिएटर दोनों का काफ़ी सालो का तज़ुर्बा हैं। पैसठ साल के रावल ने PTI को बताया कि ये चुनौतीपूर्ण हैं लेकिन मज़ेदार भी होगा। मैं अपनी तरफ़ से अपना 100% दूंगा क्योकि इस फील्ड का काफ़ी तज़ुर्बा रहा हैं।
वही संस्कृति मंत्रालय एडवाइज़र नितिन त्रिपाठी ने भी बताया कि परेश रावल को चार सालों के लिए अध्य्क्ष नियुक्त किया गया हैं।
हम सारे कलाकरों की तरफ़ से परेश रावल साहब को बहुत बहुत बधाई।।
जय हिंद
रवि यू. यादव