Movie Review -“ओए भूतनी के” फ़िल्म ने “कंटेंट इज़ किंग” इस कथन को सही साबित किया हैं

ravi
Oplus_16908288

आज के दौर में जहाँ 500 करोड़ और 1000 करोड़ की फिल्में बनती हैं और जिसमें बड़े बड़े स्टार्स होते हैं उसके बाद भी बहुत सारी फिल्में बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ देती हैं लेक़िन कहा जाता हैं कि अगर कंटेंट में दम हो तो न बड़े बजट और न ही कोई बड़े स्टार की ज़रूरत होती हैं इस बात को सही साबित किया हैं निर्देशक अजय कैलाश यादव की फ़िल्म ” ओए भूतनी के” तो आज बात करेंगे इस फ़िल्म के बारे में और जानेंगे क्या ख़ास हैं इस फ़िल्म में।

ओए भूतनी के” 2025 की अपने तरह की अलग फ़िल्म हैं जो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक लगभग 5 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी हैं और फ़िल्म अभी भी सक्सेसफूली चल रही हैं।

फ़िल्म की कहानी

वही अगर हम फ़िल्म कहानी की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं जसमें नकली भूत भगाने वाली एक तिकड़ी हैं इसमें एक यूट्यूब चैनल के मालिक गुंडो और भूत के बीच में फंस जाता हैं और ख़ुद को बचाने की कोशिश करता हैं जिसमें आपको भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज़ मिलेगा। ये  फ़िल्म आपको डराएगी, हंसाएगी, और साथ साथ में इमोशनल भी करेगी।

ओए भूतनी के

ओए भूतनी के “ट्रेलर रिएक्शन”

हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ” ओए भूतनी के” ट्रेलर को 11 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था और इसके ट्रेलर को शानदार रेस्पॉन्स भी मिल रहा  वही इससे पहले 7 अप्रैल को इस फ़िल्म का टाइटल सांग एक पार्टी में रिलीज़ किया गया था जहाँ बॉलीवुड के कई दिग्गज़ शामिल हुए। वही इस फ़िल्म के सारे मुख्य किरदार जिसमें मिमोह चक्रवर्ती भी शामिल थे।

ओए भूतनी के ट्रेलर

बॉक्सऑफिस कलेक्शन

हॉरर कॉमेडी फ़िल्म “ओए भूतनी के” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्सऑफिस पर काफ़ी बेहतरीन कलेक्शन किया हैं सूत्रों के अनुसार मिमोह चक्रवर्ती, रोहित सूर्यवंशी की फ़िल्म ओए भूतनी के ने दो हप्ते में लगभग 5 करोड़ का शानदार बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया हैं और अभी भी ये फ़िल्म चल रही हैं फ़िल्म पिछले महीने 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।

इस कलेक्शन से फ़िल्म की टीम और मेकर्स काफ़ी खुश हैं और इस सफ़लता का जश्न मना रहे हैं क्योंकि एक छोटी फ़िल्म न कोई बड़ा स्टार हैं उसके बाबाज़ूद ये इतना अच्छा बिज़नेस कर रही हैं तो ये वाकई बहुत खुशी की बात हैं आपको मैंने पिछले पोस्ट में बताया था कि इनके मेकर्स ने फ़िल्म की कहानी को लेकर काफ़ी आश्वस्त थे कि इस फ़िल्म की कहानी लोगों को काफ़ी पसंद आएगी।

वैसे भी इस समय इस तरह की बहुत सारी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं जैसे- स्त्री 2, मुंजया जैसी कई सारी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़े थे उसके बाद अब ओए भूतनी के ने भी काफ़ी शानदार कमाई की हैं।

“ओए भूतनी के स्टार कास्ट

इस फ़िल्म के कास्ट की बात करें तो इस फ़िल्म में अपने ज़माने के सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती लिड भूमिका में हैं वही फ़िल्म में बहुत सारे टैलेंटेड एक्टर्स ने काम किया हैं आदित्य कुमार, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव, ज्योति यादव, निकिता शर्मा, डायना खान, पीनल बाबू और बृजेश कर्णवाल जैसे कलाकारों ने काम किया हैं।

ओए भूतनी के टेक्निकल टीम

वही अगर टेक्निकल पक्ष की बात करें तो वही अगर फ़िल्म के टेक्निकल पक्ष की बात करें तो, डीओपी – नरेन गेडिया, कोरियोग्राफर – राजू राय, क्रिएटिव डायरेक्टर- राहुल राम सिंह, स्टोरी- तनुराज अधिकारी, प्रोडक्शन डिज़ाइनर – महेंद्र राउत, स्क्रीनप्ले – राहुल राम सिंह, अजय कैलास यादव, और तनुराज अधिकारी ने लिखा हैं।

इस फ़िल्म का निर्माण विज़न मोशन फ़िल्म्स के बैनर तले किया गया हैं और इस फ़िल्म के निर्माता हैं – जसपाल सिंह, प्रवीण सूर्यवंशी, राजेश शाक्या और नितिन तिवारी हैं।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा

Share This Article
Leave a comment