हॉरर कॉमेडी फ़िल्म “ओए भूतनी के” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्सऑफिस पर काफ़ी बेहतरीन कलेक्शन किया हैं सूत्रों के अनुसार मिमोह चक्रवर्ती , रोहित सूर्यवंशी की फ़िल्म ओए भूतनी के ने दो हप्ते में लगभग 5 करोड़ का शानदार बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया हैं और अभी भी ये फ़िल्म चल रही हैं फ़िल्म पिछले महीने 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।
इस कलेक्शन से फ़िल्म की टीम और मेकर्स काफ़ी खुश हैं और इस सफ़लता का जश्न मना रहे हैं क्योंकि एक छोटी फ़िल्म न कोई बड़ा स्टार हैं उसके बाबाज़ूद ये इतना अच्छा बिज़नेस कर रही हैं तो ये वाकई बहुत खुशी की बात हैं आपको मैंने पिछले पोस्ट में बताया था कि इनके मेकर्स ने फ़िल्म की कहानी को लेकर काफ़ी आश्वस्त थे कि इस फ़िल्म की कहानी लोगों को काफ़ी पसंद आएगी।
वैसे भी इस समय इस तरह की बहुत सारी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं जैसे- स्त्री 2, मुंजया जैसी कई सारी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़े थे उसके बाद अब ओए भूतनी के ने भी काफ़ी शानदार कमाई की हैं।

दो हप्तों में 5 करोड़ का बिज़नेस
अजय कैलाश यादव की फ़िल्म ” ओए भूतनी के ” ने जो 25 अप्रैल को रिलीज़ की गई थी फ़िल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिज़नेस कर रही हैं फ़िल्म ने दो सप्ताह में लगभग 5 करोड़ का बिज़नेस किया हैं और फ़िल्म अभी भी चल रही हैं और आगे अभी इसकी कमाई के आंकड़े और बढ़ सकती हैं जिसकी उम्मीद सभी को हैं।
इस फ़िल्म के बाद बहुत जल्द निर्देशक नई फ़िल्म शुरू कर सकते हैं बताया जा रहा हैं कि इसपर प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा हैं वही इस फ़िल्म को लेकर निर्देशक ने ऑडियंस का आभार जताया हैं फ़िल्म को इतना प्यार देने के लिए।
क्यों ये फ़िल्म देखना चाहिए
अगर आप एक ऐसी फ़िल्म देखना चाहते हैं जिसमें आपको पूरा एंटरटेनमेंट मिले तो ये फ़िल्म आपके लिये बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता हैं जिसमें आपको हॉरर के साथ साथ ये फ़िल्म आपको हंसाएगी, रुलायेगी, और डराएगी लेक़िन भरपूर मज़ा देगी और पूरा पैसा वसूल करेगी।।

फ़िल्म की स्टार कास्ट
हॉरर कॉमेडी फिल्म “ओए भूतनी के” की टीम फ़िल्म के प्रदर्शन को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती पहली बार इस हॉरर कॉमेडी में नजर आये हैं विज़न मोशन फिल्म्स के बैनर तले बनी पिक्चर में मिमोह चक्रवर्ती के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, और जीत राय जैसे कलाकारों ने अदाकारी की है। यह फैमिली ड्रामा सभी के देखने लायक है।
क्या आपने ये फ़िल्म देखा हैं आपको कैसी लगी कृप्या कमेंट ज़रूर करें। हमारे इस ब्लॉग पर मिलता रहेगा और फ़िल्म से जुड़े वीडियो, और बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हो। आप हमारे instagram पर भी अपनी राय कमेंट कर सकते हो।