नमस्कार दोस्तों
आज इस पोस्ट में बात करेंगे स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के नए अप्डेट्स के बारे में जिसे हर राइटर को जानना ज़रूरी हैं
Big Updates of Screenwriters Association
फ्रेंड्स अगर आप एक राइटर हो और आप SWA का रजिस्टर्ड मेंबर हो तो स्वाभाविक हैं कि जब भी आप कोई नया गाना, स्टोरी, कुछ भी लिखते हैं तो आपको उसका कोई ग़लत इस्तेमाल न करे उसके लिए अपने नाम से कॉपीराइट करते है। यानी कि SWA ने रजिस्टर करते हैं ताकि आप बिना कोई शक के आप किसी को बता सको या फिर भेज सको। और Register करने के लिए आपका SWA का मेंबर होना ज़रूरी हैं।
लेक़िन अब भारत सरकार के नए आदेश के अनुसार सभी ट्रेड यूनियन को GST टैक्स देना पड़ेगा । जब भी आप कोई Ragistration कराएंगे चाहे Online या फिर offline आपको अब सरकार को टैक्स भी साथ मे देना पड़ेगा।
पहले ऐसा कोई नियम नही था लेकिन अब इसपर टैक्स लगाया हैं जो आपके Registration फीस के साथ ही आपको जमा करना होगा।। बिना इसके आप कोई भी क्रिएशन को रजिस्टर नही कर सकते हैं।।
How Much Tax Will Be Taken
सारे रजिस्टर मेंबर्स को एक मेल आया हैं SWA की तरफ से जिसमे बताया गया हैं कि अब केंद्र सरकार के आदेशानुसार 18% GST टैक्स लगाया जाएगा जो आपके फीस के साथ ही Attach होगा।
When Tax Will Be Added
अब नए नियम के अनुसार हर Rgistration, Renewal, और Admission , पर 18% GST लिया जाएगा जो लागू कर दिया गया हैं। जहाँ पहले आपको 100 रुपया किसी काम का देना पड़ता था अब आपको 118 रुपया टैक्स के साथ देना होगा।। जो आपके बिल में Include होगा।।
Registration Process
जैसा कि मैंने अपने पहले के पोस्ट और YouTube चैनल पे वीडियो के माध्यम से बताया हैं कि आप अपना कोई भी क्रिएशन का रजिस्ट्रेशन, या न्यू मेम्बरशिप, Online और offline दोनों तरीक़े से कर सकते हो। Lockdown चल रहा हैं इसमें सारा काम ऑनलाइन ही किया जा रहा हैं SWA के वेबसाइट पे।।
Why Registration Is Needed
एक प्रोफेशनल राइटर की तरह काम करने के लिए आपको SWA का मेंबर होना ज़रूरी हैं तभी आप अपने किसी क्रिएशन को रजिस्टर कर सकते हो। इसका बड़ा फायदा ये होता हैं कि कभी भी आपके क्रिएशन का चोरी करता हैं, कॉपी करता हैं तो आप SWA में कंप्लेन कर सकते हैं अपने legal प्रूफ़ के साथ और SWA आपके लिए फाइट करती हैं और आपको न्याय दिलाती हैं।। ऐसे कई केस में SWA ने ऐसा करके साथ ने हर्ज़ाना भी दिलाया हैं।।
Conclusion
आज इस पोस्ट में मैंने आपको SWA के नए अप्डेट्स के बारे में बताया हैं इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट ज़रूर करें हम आपके सवालों का ज़बाब ज़रूर देंगे।।
साथ ही आप हमारे YouTube Channel को भी Subscribe कर सकते हो बॉलीवुड करियर से जुड़े वीडियो के लिये, और तुरंत जबाब पाने के लिए Instagram, Facebook, Twitter, या Telegram Group जॉइन कर सकते हो और अपना सवाल पूछ सकते हैं।।
धन्यवाद
Ravi u. Yadav