शाहिद कपूर की देवा ने किया एडवांस बुकिंग में कमाल, क्या ये फ़िल्म हिट हो पाएगी

ravi

आक इस पोस्ट में बात करने वाले हैं शाहिद कपूर की फ़िल्म देवा के बारे में जो कल रिलीज़ हो रही हैं इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं बताया जा रहा हैं कि इस फ़िल्म में कबीर सिंह की झलक देखी जा सकती हैं। वही इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो अभी तक फ़िल्म का 25000 टिकट बिक चुकी हैं तो आइए जानते हैं फ़िल्म का कैसा रहने वाला हैं प्रदर्शन।

कल 31 जनवरी की रिलीज़ हो रही फ़िल्म देवा को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया हैं ये एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म हैं जिसमें शाहिद कपूर एक गुस्सैल पुलिस वाले की भूमिका में हैं और बताया जा रहा हैं कि उनके इस रोल में कबीर सिंह की झलक देखने को मिल सकती हैं लेक़िन ये बिल्कुल अलग फ़िल्म हैं।

वही फ़िल्म के गाने और ट्रेलर को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला  हैं और फ़िल्म ने प्री सेल्स में भी अपना दम दिखाया हैं। रिपोर्ट के अनुसार 6910 शोज़ के लिए प्री सेल्स बुकिंग शुरू हो गई हैं और अबतक बताया जा रहा हैं 25000 टिकट बिक चुके हैं।

देवा की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

बुधवार को फ़िल्म ने प्री सेल्स बुकिंग से लगभग 60 लाख की कमाई कर चुकी हैं वही ब्लॉक सीटों को मिला दे तो 1.20 करोड़ की कमाई हो चुकी हैं और गुरुवार को इसका एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी हैं। शाहिद कपूर की पिछली फिल्में ” तेरी बातों में उलझा ऐसा जिया” और “जर्सी”  दोनों फिल्में अच्छी रही जिसका सबसे बड़ा कारण माउथ पब्लिसिटी रही थी।

वही कबीर सिंह की बात करें तो इस फ़िल्म के गाने पहले से हिट थे और फ़िल्म को लेकर विवाद भी हो गया था जिसके कारण फ़िल्म को ज़्यादा फ़ायदा हुआ और फ़िल्म हिट रही।

देवा के पास बेहतर मौक़ा हैं

अभी शाहिद की फ़िल्म देवा के लिए काफ़ी सुनहरा मौक़ा हैं क्योंकि अभी बॉक्सऑफिस पर अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फ़िल्म स्काई फ़ोर्स के अलावा कोई ऐसी फ़िल्म नही हैं जो देवा को नुक़सान पहुँचा सके। फ़िल्म का प्रचार प्रसार अभी भी ज़ारी हैं और ठीक ठाक बज़ भी हैं जिसको देखते हुए इस फ़िल्म के पास बेहतर मौक़ा हैं दर्शक को लुभाने का।

हालांकि कबीर सिंह जैसे बज़ नहीं हैं फ़िर भी फ़िल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती हैं और अच्छी कमाई कर सकती हैं और अगर फ़िल्म का कंटेंट लोगों को पसंद आती हैं तो ये फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा सकती हैं।

देवा का बजट और स्टार कास्ट

इस फ़िल्म का बजट 85 करोड़ बताया जा रहा हैं इस फ़िल्म का जोनर एक्शन हैं जो काफ़ी दिनों से काफ़ी हिट रही हैं उस लिहाज़ से फ़िल्म को फ़ायदा मिल सकता हैं अगर वर्ड ऑफ माउथ काम कर जाती हैं और कंटेंट लोगों को पसंद आती हैं तो फ़िल्म ज़रूर हिट हो सकती हैं ।

क्योंकि बजट के अनुसार फ़िल्म को फ़ायदा हो सकता हैं 85 करोड़ बजट ठीक ठाक हैं जिसको निकाल पाना ज़्यादा मुश्किल नही दिख रहा हैं। फ़िल्म ने शहीद कपूर के साथ साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुबरा सैत भी हैं।

इस फ़िल्म को लेकर आपकी क्या राय हैं कृप्या  अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव हो तो कमेंट करके ज़रूर बताये।

इन्हें भी पढ़ें –

अगर आपकी आवाज़ में दम हैं तो आप कमा सकते हो लाखों रुपया, आइये जानते हैं कैसे

Share This Article
1 Comment