हेल्लो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं निर्देशक अजय कैलाश यादव की फ़िल्म ‘ ओये भूतनी के” जिसका मोशन पोस्टर और टाइटल रिलीज़ कर दिया गया हैं। आज बात करेंगे फ़िल्म के रिलीज़ को लेकर
इससे पहले मैंने पिछले पोस्ट में बताया था कि फ़िल्म पूरी तरह से तयार हैं और बहुत जल्द रिलीज़ हो सकती हैं अब इस बात का खुलासा कर दिया गया हैं कि फ़िल्म क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रही हैं।
अजय कैलास यादव इससे पहले सिनेमा ज़िंदाबाद जैसी एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म को निर्देशित कर चुके हैं और अब वो लेकर आ रहे हैं अपनी नई फ़िल्म ” ओये भूतनी के” ।
“ओये भूतनी के” का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़ आया सामने रिलीज़ डेट
मच अवेटेड फ़िल्म “ओये भूतनी के” दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो गया हैं क्योंकि फ़िल्म अब 25 दिसंबर यानी कि इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने जा रही हैं।
ये एक बेहतरीन और यू कहे तो बिल्कुल हट के फ़िल्म हैं जिसमें आपको कॉमेडी के तड़के के साथ साथ फ़िल्म आपको डराएगी भी। इस फ़िल्म के निर्देशक अजय यादव ने बताया कि उनको इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें भी हैं ।
फ़िल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया मोशन पोस्टर
वही जानेमाने फ़िल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फ़िल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया हैं उन्होंने अपने सोशल पेज़ पर मोशन पोस्टर को शेयर किया हैं।
भूलभुलैया 3 के ट्रेलर देख लोगों ने कहा भूल जाएंगे स्त्री 2 को
साथ ही उन्होंने मेंशन किया हैं कि ये फ़िल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ किया जाएगा। इस बात की पुष्टि इसके डायरेक्टर अजय कैलास यादव ने भी कर दिया हैं।
फ़िल्म स्टार कास्ट
इस फ़िल्म के कास्ट की बात करें तो इसमें मिमोह चक्रवर्ती, निकिता शर्मा,आदित्य कुमार, जितेंद्र यादव, डायना खान, अमित सिन्हा और बृजेश कर्णवाल , रोहित सूर्यवंशी जैसे कलाकारों ने काम किया हैं।
वही अगर टेक्निकल पक्ष की बात करें तो वही अगर फ़िल्म के टेक्निकल पक्ष की बात करें तो, डीओपी – नरेन गेडिया, कोरियोग्राफर – राजू राय, क्रिएटिव डायरेक्टर- राहुल राम सिंह , स्टोरी- तनुराज अधिकारी, प्रोडक्शन डिज़ाइनर – महेंद्र राउत , स्क्रीनप्ले – राहुल राम सिंह, अजय कैलास यादव, और तनुराज अधिकारी ने लिखा हैं।
इस फ़िल्म का निर्माण विज़न मोशन फ़िल्म्स के बैनर तले किया गया हैं और इस फ़िल्म के निर्माता हैं – जसपाल सिंह, प्रवीण सूर्यवंशी, राजेश शाक्या और नितिन तिवारी हैं।
इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।