संपादन ( Editing) की दुनिया में उभरता हुआ एक नाम प्रकाश यादव, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक अलग  पहचान बनाया हैं

ravi
Oplus_131072

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करेंगे एक ऐसे शख्स के बारे में जिन्होंने बहुत ही कम समय मे अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं और आज वो अपने काम के कारण बॉलीवुड में डिमांडिंग एडिटर बने हुए हैं। आज हम बात करेंगे एडिटर प्रकाश यादव के बारे में।

प्रकाश यादव एक प्रोफेशनल एडिटर हैं जिन्होंने बहुत सारी फिल्में, म्यूजिक वीडियो, और कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट को एडिट किया हैं लेक़िन वे प्रोमो एडिटर के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं, आज वो ख़ासकर प्रोमो एडिट करने के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं।

संपादक- प्रकाश यादव

प्रकाश यादव की सक्सेस जर्नी

प्रकाश यादव मूलतः उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के मलेथु गांव के रहने वाले हैं उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ अलग करने के उद्देश्य से मुम्बई आ गए। यहाँ आने के बाद उन्होंने संपादक के तौर पर काम करने का मन बनाया।

उन्होंने 2008 में संपादन की दुनिया मे कदम रखा, उसके बाद कभी पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नही पड़ी, अपनी लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई, और वो एक डिमांडिंग एडिटर और यू कहे तो ख़ासकर प्रोमो एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

प्रकाश यादव द्वारा एडिट कुछ फिल्में

प्रकाश यादव IMDB रेटिंग

https://m.imdb.com/name/nm7956499/?ref_=ext_shr_lnk

आप उनके द्वारा एडिट किये गए फ़िल्म प्रोमो का डिटेल्स ऊपर दिए गए लिंक पे जाकर देख सकते हो साथ ही IMDB रेटिंग भी ।

प्रकाश यादव ने न केवल फ़िल्म, फ़िल्म प्रोमो बल्कि बहुत सारी ऐड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो, डॉक्यूमेंट्री को भी एडिट किया हैं जो काफ़ी लोगों द्वारा सराहा गया हैं।

प्रकाश यादव से ख़ास बातचीत

जब प्रकाश यादव से उनके काम को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल अपने काम से प्यार किया हैं उन्होंने जो आज तक काम किया हैं पूरी शिद्दत से किया उसी का परिणाम हैं कि लोग आज उनको इतना प्यार देते हैं।

आगे उन्होंने कहा अभी तो शुरुआत हैं आगे अभी और बेहतर करना हैं और अपने सपने को साकार करना हैं हालांकि किसी भी बड़े एडिटर का सपना बॉलीवुड में ख़ासकर एडिटर से डायरेक्टर बनने का होता हैं हालांकि इसको लेकर वो हँसते हुए कहते हैं समय आने पर ख़ुद आपके सामने सबकुछ होगा।

बॉलीवुड के डिमांडिंग एडिटर हैं दीपक जउल

उनका कहना था जीवन में न कुछ आसान और न ही मुश्किल होता हैं अगर आप पूरी शिद्दत से किसी काम में लग जाते हैं तो देर सबेर आपको क़ामयाबी ज़रूर मिलती हैं ।

कम समय में बड़ी क़ामयाबी

आज प्रकाश यादव मात्र 35 के हैं और उन्होंने काफ़ी कम समय में बहुत बड़ी क़ामयाबी के राह पर हैं उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं । यहाँ ऐसे भी बहुत सारे लोग काम करते हैं जो ताउम्र काम करते हैं लेक़िन वो सफ़लता नही हासिल कर पाते हैं, बड़ी सफ़लता के लिए बड़ा त्याग करना पड़ता हैं।

Bollywood Help Center की तरफ़ से प्रकाश यादव को ढेर सारी शुभकामनाएं, आप ऐसे ही और बेहतर काम करते रहे और क़ामयाबी की नई नई के इबारत लिखते रहे।

पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव या सलाह हो, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं साथ ही आप इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक कही भी फॉलो कर के अपने सवाल पूछ सकते हैं, आपकी सहायता करके हमें खुशी मिलेगी।।

इन्हें भी पढ़ें –

बॉलीवुड के उभरते निर्देशक हैं अजय कैलास यादव

Share This Article
Leave a comment