बॉलीवुड नाम तो सुना होगा, जहाँ हर दिन कई नए चेहरे आते हैं और कई बड़े सितारे धीरे धीरे गायब होते चले जाते हैं यही हाल इस साल 2025 का हैं 6 महीने इस साल के गुजर चुके हैं लेक़िन कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने कोई भी फ़िल्म नही किया हैं न ही कोई शूटिंग की ख़बर और न ही कोई OTT प्रोजेक्ट्स। तो आइए बात करते हैं बॉलीवुड के पांच सुपर स्टार जो 2025 में नही कर रहे हैं फ़िल्म।
अब इस बात से सवाल ये उठता हैं कि क्या पुराने स्टार्स का दौर अब ख़त्म हो गया हैं क्या अब नए स्टार्स ही बॉक्सऑफिस पर राज करेंगे। तो चलिए बात करते हैं उन पांच एक्टर्स के बारे में जिन्होंने 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक कोई फ़िल्म नही की हैं और जानते हैं संभावित कारण।
01. सलमान खान – क्या हैं वज़ह
इस साल 2025 में अबतक सलमान खान को लेकर कोई ख़बर नही हैं और न ही कोई अनाउंसमेंट हैं उनके फ़िल्म को लेकर हालांकि हाल ही में उनकी फ़िल्म सिकंदर आई थी जो एवरेज रही और यू कहे कि फ़्लॉप ही रही। लेक़िन ये उनकी पुरानी फिल्में थी इस साल अभी तक कोई नई फ़िल्म को लेकर कोई ख़बर नही हैं आखिर क्या हो सकता हैं कारण ?

संभावित कारण –
01. कई फिल्मों का फ़्लॉप होना
ये भी एक बड़ा कारण हो सकता हैं कि उनकी लगातार कई प्रोजेक्ट्स बॉक्सऑफिस पर सफ़ल नही हुई जिसके कारण वो अभी तक कोई फ़िल्म नही कर रहे हैं।
02. फैमली प्रॉब्लम और दूसरा प्रोडक्शन
अभी कुछ समय से उनको हमेशा अलग अलग तरह से धमकियां मिल रही हैं और उनके सुरक्षा को काफ़ी टाइट कर दिया गया हैं ये भी एक बड़ा कारण हो सकता हैं और हो सकता हैं वो कोई नए प्रोडक्शन पर ध्यान दे रहे हो।
03. फ़्लॉप के बाद एक ब्रेक
या ये एक बड़ा कारण जो सकता हैं कि जब किसी बड़े स्टार की फिल्में फ़्लॉप होती हैं तो वो कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेते हैं तो ये एक कारण हो सकता हैं और सबसे बड़ा कारण अब स्टारडम नही कंटेंट चलता हैं एसलिय अब नए और पुराने सारे प्रोड्यूसर और निर्देशक ज़्यादातर कंटेंट पर फ़ोकस कर रहे हैं।
02. आमिर खान ( मिस्टर परफेक्शनिस्ट )
वही दूसरे स्टार हैं आमिर खान जिनकी अभी फ़िल्म सितारे ज़मीन पर बॉक्सऑफिस पर काफ़ी बढ़िया बिज़नेस कर रही हैं लेक़िन इस साल 2025 में अबतक उनकी नई फ़िल्म या किसी अनाउंसमेंट को लेकर कही कोई चर्चा नही हैं आइये जानते हैं क्या हो सकता हैं कारण ।

01. उन्होंने खुद कहा हैं कि वो ब्रेक लेना चाहते हैं
हालांकि ये एक सबसे बड़ा कारण हैं कि उन्होंने मीडिया में कहा था कि वो कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं और जिसके कारण अभी तक उनके नई प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई ख़बर नही हैं।
02. नई गर्लफ्रैंड के साथ समय बिताना
अभी हाल में वो मीडिया में अपनी नई गर्लफ्रैंड को लेकर काफ़ी छाए हुए थे और उन्होंने मीडिया के सामने स्वीकार किया था ऊनी नई गर्लफ्रैंड होने की बात को। इसलिए ही शायद उन्होंने कहा था कि वो कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं ये एक सबसे बड़ा कारण हो सकता हैं।
03. रणवीर कपूर
बॉलीवुड के सबसे ट्रेंडिंग स्टार रणबीर कपूर भी इस साल पूरी तरह से ग़ायब हैं उनकी पिछली रिलीज़ एनिमल के बाद से उन्होंने कोई फ़िल्म नही किया हैं केवल ब्रांड्स शूट्स और इवेंट में ही नज़र आये हैं आये जानते हैं क्या हैं कारण

01. परिवार पर फ़ोकस
रणबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी के बाद पहली बार पापा बने हैं बेटी राहा के ये एक सबसे बड़ा कारण हैं कि वो इस समय अपने बेटी और परिवार के साथ ज़्यादा समय बताना चाहते हैं और वो फ़िल्मो से दूर हैं इस साल।
02. अपनी बिग बजट फ़िल्म रामायण पर फ़ोकस
दूसरा बड़ा कारण ये हो सकता हैं कि वो अपनी आनेवाली मेगा बजट फ़िल्म रामायण को लेकर बिजी चल रहे हो, क्योंकि ये एक मेगा बजट की फ़िल्म हैं जिसे बड़े हाई स्केल पर बनाया जा रहा हैं और हो सकता हैं वो कुछ समय के लिए एक्शन से ब्रेक ले रहे हो, हालांकि उनकी कई फिल्में आनेवाली हैं।
04. सैफ़ अली खान
बॉलीवुड के एक्स रोमांटिक स्टार सैफ़ अली खान भी इस साल कही दिखाई नही दे रहे हैं उनकी पिछली रिलीज़ फ़िल्म थी देवरा जो एक सफ़ल फ़िल्म थी उसके बाद उनके किसी प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई ख़बर नही हैं।

01. कई विवादित प्रोजेक्ट्स
पिछले कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स को लेकर वो विवादों में रहे और ये एक सबसे बड़ा कारण हो सकता हैं कि वो इस साल 2025 में अभी तक कोई प्रोजेक्ट्स को साइन नही किया हैं क्योंकि मीडिया में ऐसी कोई ख़बर नही हैं।
02. एक्टिंग से ब्रेक परिवार के साथ समय बिताना
ये भी एक बड़ा कारण हो सकता हैं कि विवादों से तंग आकर उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया हो और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हो।
05. कैटरीना कैफ़
बॉलीवुड की सनसनी रह चुकी कैटरीना भी काफ़ी समय से फ़िल्मो से दूर हैं और न ही उनके किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर कोई ख़बर हैं और न ही वो किसी शो में या किसी सोशल मीडिया एक्टिविटी में दिखी हैं आइये जानते हैं संभावित कारण।

01. फ़ैमिली प्लानिंग
विक्की कौशल के साथ शादी के बाद हो सकता हैं कि वो फिल्मों से दूरी बनाकर फ़ैमिली प्लानिंग कर रही हो, और जिसके कारण हो बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाकर रखी हो और अपने पर्सनल लाइफ पर ज़्यादा फ़ोकस कर रही हो।
02. बॉन्ड एंडोर्समेंट पर फ़ोकस
दूसरा कारण ये भी हो सकता हैं कि अब फ़िल्मो से दूरी बनाकर बो ब्रांड्स पर ध्यान से रही हो और साथ ही परिवार के साथ ज़्यादा समय बिताना चाहती हो।
निष्कर्ष –
हालांकि ऊपर दिए पांच स्टार्स में रणबीर कपूर को छोड़कर सब अगर फ़िल्मो से दूर हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण उनकी बढ़ती उम्र हो सकता हैं और दूसरा अब स्टार्स से ज़्यादा कंटेंट ज़्यादा हिट हो रहे हैं जिसके कारण उनके पास काम न हो।
आपकी क्या राय हैं इन स्टार्स के फ़िल्मो से दूर रहने का क्या हो सकता हैं कारण, अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
2023 और 2024 की वो 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिसका लोग आज भी दीवाना हैं और कमाई में मचाया था तहलका