Metronome Best Music School Lucknow – लखनऊ का बेस्ट म्युज़िक स्कूल

ravi
Oplus_131072

हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं म्यूजिक स्कूल के बारे में आज मैं जिस म्यूजिक स्कूल के बारे में बात करने वाला हूं वो है लखनऊ के टॉप म्यूजिक स्कूलों में से एक हैं अगर आप लखनऊ के आसपास रहते हो, लखनऊ में रहते हो तो ये जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है और अगर आप म्यूजिक सीखना चाहते हो इसमें कैरियर बनाना चाहते हो।

अगर आप इंटरेस्टेड हो तो आप इस म्यूजिक स्कूल को चुन सकते हो मैं पहले भी बताया हूं कि कोई भी म्यूजिक स्कूल खराब नहीं होता है किसी का एजुकेशन खराब नहीं होता ये डिपेंड करता है कि आप कितने अच्छे तरीके से सीखते हो आपकी गेनिंग पावर कैसी है इसपे बहुत कुछ डिपेंड करता है और दूसरा आपके लिए कितना आसपास है यानी कितना कन्वेनिएंट है

आप जहां रहते इससे काफी अगर दूरी है तो आपके लिए दिक्कत हो सकती है तो कोशिश कीजिएगा मैं तीन जो टॉप के है उस म्यूजिक स्कूल उसके बारे में बताने जा रहा हूं इस पोस्ट में आपके लिए कौन सा बेहतर हो सकता है हालांकि जब भी आप जवाइन करने जाओ मेरे बताए हुए म्यूजिक स्कूल में तो पहले दिए हुए नंबर पर आप कांटेक्ट जरूर कर लेना, कोई भी डाउट आपके मन में हो तो मुझे कमेंट कर लीजिए या फिर आप डायरेक्ट म्यूजिक स्कूल में कॉल कीजिए और वहां से जो भी आपकी इंक्वायरी क्वेरीज है उसको आप पूछिए जब आप सेटिस्फाई हो जाओ तब जाके ही आप जवाइन करना ।

Music School

तो चलिए जानते हैं आज आज का ये इनफॉर्मेटिव पोस्ट, इस वीडियो में सबसे पहले मैं बात करूंगा मेट्रोनेम म्युज़िक स्कूल एंड आर्ट अकेडमी जो कि एक बेहतरीन इंस्टिट्यूट है लखनऊ का मेट्रो म्यूजिक एंड आर्ट्स अकेडमी की स्थापना 2012 में किया गया था यह एक लखनऊ का बेहतरीन म्यूजिक इंस्टिट्यूट माना जाता है अगर आप म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हो तो आप इस इंस्टिट्यूट को जवाइन कर सकते हो

चलिए जानते हैं इस इंस्टिट्यूट के बारे में पूरे डिटेल्स इस म्यूजिक स्कूल की सबसे खासियत यह है कि यहां पे काफी एक्सपीरियंस टीचर है फैकल्टी मेंबर्स है वो आपको काफी एक्सपीरियंस मिलेंगे और यहां पे बहुत तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगी । 24 आवर्स आपको यहां पे सपोर्ट मिलेगा जो क्लासेस होती है वो एसी क्लासेस है ताकि आपको किसी भी तरह कक कोई दिक्कत ना हो गर्मी के महीने में।

ये स्कूल 24 आवर्स सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहती है सुरक्षा के लिहाज से अगर हम बात करें तो ये स्कूल काफी बेहतरीन स्कूल है आप म्यूजिक में इंटरेस्टेड हो और आप चाहते हो जवाइन करना तो ये स्कूल एक बेहतर ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है

Music School

इस इंस्टिट्यूट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये प्रतियोगिताएं आयोजित करता है द रॉयल ऑफ म्यूजिक और रॉयल स्कूल ऑफ यूके यानी कि ये जो इंटरनेशनल स्कूल्स है वहां के लिए भी ये प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं आपको ट्रेनिंग देते हैं आपको तैयारी करवाते हैं अगर आप उस लेवल तक पहुंचना चाहते हो तो ये स्कूल हर इस तरह की भी सुविधाएं आपके लिए प्रदान करती है और इसका एक और सबसे खास बात यह है कि ये स्कूल आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के क्लासेस प्रदान करती है

आप अगर चाहो तो वहां पे जाके भी सीख सकते हो या फिर ऑनलाइन क्लासेस भी आप जवाइन कर सकते हो जो कि काफी बेहतरीन है बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो जहां रहते हैं वहां से इस स्कूल की दूरी काफी हो सकती है तो आप ऑनलाइन भी जवाइन कर सकते हो हालांकि आज सब कुछ सारे इंस्टीट्यूट्स मोस्टली जो क्लासेस होते हैं सब ऑनलाइन होते हैं तो आप इस इंस्टिट्यूट से ऑनलाइन भी म्यूजिक सीख सकते हो,

इंस्टिट्यूट की खासियत की बात करें तो बहुत सारी खासियत हैं हालांकि मैंने कई सारे बता दिए इसकी और भी खासियत हैं यहां पे आपको जो भी इंस्टूमेंट आप सीखना चाहते हो वो आपको स्कूल के द्वारा प्रदान किया जाएगा । और एक खास बात ये भी है कि यहां पे डांस क्लासेस भी चलाए जाते हैं जो कि एक हैंडसम बजट में चलाया जाता है जिसे भी अगर आप चाहो तो आप जवाइन कर सकते हो साथ में यहां पे हमेशा लाइव कार्यक्रम होता रहता है जिसमें आपको पार्टिसिपेट करने का भी मौका मिलेगा ।

Music School Class

अब बात करते हैं यहां पे कौन-कौन से इंस्ट्रूमेंट सिखाए जाते हैं तो यहां पे तबला, हारमोनियम,गिटार इलेक्ट्रिक गिटार, पियानो वायलन और साथ में कतक नृत भी सिखाया जाता है और यहां पर आपको दो तरह की क्लासेस है अगर सपोज आप किसी भी विषय में जो भी आपने चुना है और आप पिछड़ रहे तो आप यहां पर प्राइवेट क्लास भी ले सकते हैं और साथ में ग्रुप क्लासेस की भी व्यवस्था है

तो आप जो प्रेफर करते हो उसमें आप जा सकते हो अगर आप में टैलेंट है आप तुरत गेन करते हो तो आपको कोई जरूरत नहीं प्राइवेट क्लास की लेकिन कुछ ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो पिछड़ जाते हैं उनके लिए प्राइवेट क्लास की भी व्यवस्था की गई है

आइए बात करते हैं कि इस इंस्टिट्यूट की टाइमिंग क्या है तो इसकी टाइमिंग है सुबह 10 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक सारी क्लासेस यहां पे चलती है आप इसमें जवाइन कर सकते हो , रही फीस की बात तो आप डायरेक्ट जो कॉल करके पूछ सकते हो कि क्या फीस है कितने दिनों का कोर्स हैं । जनरली मैं बताऊ तो लगभग सभी जगह ड्यूरेशन जो होता है किसी भी इंस्टिट्यूट का व थ्री मंथ्स का होता है सिक्स मंथ का वन ईयर का डिप्लोमा वगैरह ।

इस तरीके से अलग-अलग कोर्सेस होते हैं तो आप डायरेक्ट दिए हुए नंबर पर कॉल कर सकते हो और पूछ सकते हो क्याक चार्जेस है उसके बाद आप जवाइन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आप जवाइन कर सकते हो, साथ में आप स्क्रीन पर यहां पे इस इंस्टिट्यूट का एड्रेस वेबसाइट और फोन नंबर आप स्क्रीन प जो आ रहा है उस पर आप कॉल कर सकते हैं उस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं और साथ में आप उस एड्रेस पर अगर आप मैनुअली जाना चाहो तो आप वहां जाकर भी विजिट और इंक्वायरी कर सकते हो ।

इन्हें भी पढ़ें –

एक्टिंग में काम पाने का एक बेहतरीन रास्ता हैं जिसे अपनाकर आप भी काम पा सकते हो

Share This Article
Leave a comment