हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत अब अब रोहित शेट्टी के शो “ख़तरों के खिलाड़ी” में दिखेंगी

ravi
Oplus_131072

बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के शो ” ख़तरों के खिलाड़ी” जो कि काफ़ी फ़ेमस शो हैं और अब ख़बर ये निकल कर सामने आ रही हैं कि इस शो में अब मल्लिका शेरावत की एंट्री होने वाली हैं इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं और इसके बारे में बताया जाता हैं कि इससे पहले भी मल्लिका को इस शो के लिए ऑफ़र दिया गया था।

2024 में इमरान हाशमी की फ़िल्म मर्डर में मल्लिका शेरावत ने काफ़ी बोल्ड काम किया था और तब वो रातोंरात लाइम लाइट में आ गयी थी उसके बाद उन्होंने काफ़ी फिल्में की और उसके बाद काफ़ी समय तक इंडस्ट्री से दूर भी रही। पिछली बार 2024 में राजकुमार राव की फ़िल्म ” विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” से कमबैक किया हैं।

इससे पहले भी मल्लिका को ख़तरों के खिलाड़ी के लिए ऑफ़र दिया गया था लेक़िन किन्ही कारणों से वो इस शो को जॉइन नही कर पाई थी लेक़िन इस बार उनके तरफ़ से ग्रीन सिग्नल दिख रहा हैं। हालांकि ऑफिशियली अभी भी इस न्यूज़ का एलान नही हुआ हैं।

ख़तरों के खिलाड़ी कंटेस्टैंट

बताया जा रहा हैं कि इस शो ख़तरों के खिलाड़ी 15 में मल्लिका शेरावत के साथ अल्विश यादव, ओरी दिग्विजय सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली,गुलकी जोशी, और भाविका शर्मा जैसे लोग इस शो का हिस्सा बनेंगे।

कब से शुरू होगा शो

एक रिपोर्ट के अनुसार इस शो की शूटिंग मई 2025 से शुरू हो सकती हैं और जून या फिर जुलाई में इसका प्रीमियर हो सकता हैं ये शो कलर चैनेल, और जिओ सिनेमा अप्प पर देखा जा सकता हैं बता दे कि पिछले सीजन के विनर कारण वीर मेहरा था।

मल्लिका शेरावत का रियाल नाम रीमा था जिसे उन्होंने बाद में बदलकर मल्लिका कर लिया था वही उनकी शादी भी  कारण सिंह गिल से हुई थी लेक़िन उन्होंने अपनी शादी की ख़बर छुपा के रखी थी लेक़िन जब वो फ़िल्मो में फ़ेमस हो गयी तो उनकी शादी का पता लोगों को बाद में चला।

आपको क्या लगता हैं मल्लिका का इस शो में आने से शो पर क्या इम्पैक्ट पड़ने वाला हैं कृप्या अपनी राय कमेंट ज़रूर करें।

इन्हें भी पढ़ें –

सलमान खान की सिकंदर रिलीज़ से पहले ही कि अपना 82% बजट वसूल

Share This Article
Leave a comment