Lady Singham of Bollywood- Kangana Ranaut

ravi
कँगना रनौत अपने वादे के अनुसार हिमाचल प्रदेश से मुम्बई महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान करेगी। मुम्बई आने से पहले कँगना ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि

” रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य , साहस ,और बलिदान को मैंने फ़िल्म के ज़रिए जिया है । दुख की बात ये है कि मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद्चिन्हों पर चलूंगी न डरूँगी और न झुकूंगी । गलत के ख़िलाफ़ मुखर होकर आवाज़ उठती रहूंगी। जय महाराष्ट्र , जय शिवजी – Lady Singham of Bollywood

lady singham of bollywood

कँगना जो पिछले काफी दिनों से अपने मुखर अभिव्यक्ति के कारण चर्चा में है उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा था कि मुम्बई अब मुझे POK ( पाकिस्तन के अधीन कश्मीर )के जैसा लग रहा है।

इस पोस्ट के बाद से कँगना और महाराष्ट्र के नेताओं के बीच काफी गहमागहमी चल रही है और इस बीच कंगना ने अपने पैतृक गांव भनवाला मांडी ज़िला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई है चंडीगढ़ से वो प्लेन के द्वारा मुम्बई आ रही है। उन्होंने अपने गांव से निकलते समय फोटोग्राफी भी किया है।

KANGANA NE BRAHMASTRA KO LEKR KAHI BADI BAAT

कँगना लाइट कलर कर की साड़ी में दिखी और वो चारो तरफ़ से सुरक्षा के घेरे में थी जो कि विवाद बढ़ने और मुम्बई न आने की धमकी के बाद केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है।

कँगना ने जब कहा था कि उनके जान को ख़तरा है सरकार के द्वारा उन्हें Y-Plus सुरक्षा दिया गया है।

कँगना का मुम्बई को POK जैसा बोलने और मुम्बई पुलिस के ख़िलाफ़ बोलने के लिए कंगना के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया गया है।

इसी बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कँगना के ख़िलाफ़ जांच की जाएगी मुम्बई पुलिस के द्वारा की वो ड्रग्स का सेवन करती है।

देशमुख ने मीडिया के सामने कहा है कि अध्ययन सुमन के साथ कँगना का रिलेशनशिप रहा है पहले और 2016 में सुमन ने एक बयान दिया था कि कँगना ड्रग्स का सेवन करती है और उसे भी लेने के लिए प्रेरित करती थी।

अब सवाल ये उठता है कि

01. अगर अध्ययन सुमन ने जब ये बातें कही थी सरकार पिछले चार सालों से क्या कर रही थी। अब सरकार को ये बातें क्यों याद आयी है।

02. अगर मुम्बई पुलिस जांच करेगी तो क्या जांच सही होगा क्योंकि मुम्बई पुलिस और कँगना के बीच विवाद चल रहा है और कँगना मुम्बई पुलिस के निशाने पर है।

03. या एक सोची समझी साज़िश है ताकि किसी तरह कँगना को फसाया जाये।

04. अगर जांच होना ही है तो क्यों न केंद्र सरकार के अधीन किया जाए।

05. क्या केन्द्र सरकार को इसपर एक्शन नही लेना चाहिए।

इस प्रकरण से ऐसा प्रतीत होता है कि मुम्बई में अगर आप सच बोलोगे तो आपको परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा।

फ़िलहाल हम इंतज़ार करते है कँगना का मुम्बई पहुँचने का ।

और आगे क्या होगा ये तो आनेवाला समय तय करेगा।

वैसे ये मेरा स्वतंत्र विचार है एक भारतीय होने के नाते। अगर किसी ने ग़लत किया है तो उसके ख़िलाफ़ करवाई होनी चाहिए चाहे वो कोई भी हो। लेक़िन किसी को जानबूझकर टारगेट नही किया जाना चाहिए।।

रवि यू. यादव

जय हिंद

Share This Article
2 Comments