Keerthy Suresh Wedding Card: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश काफी दिनों से अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थट्टिल साथ रिलेशन में है। जिसकी वजह से वह अक्सर सुर्खियों में रहती थी। हाल ही में कीर्ति सुरेश ने बॉयफ़्रेंड एंटनी थट्टिल के साथ शादी को लेकर खुलासा कर दिया है, वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाने जा रही है।
कीर्ति सुरेश पैपराजी से बात करते हुए शादी का खुलासा किया था। लेकिन उन्होंने पैपराजी को वेडिंग की तारीख नही बताई थी। लेकिन अब कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल का शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में दी गयी जानकारी के अनुसार कपल 12 दिसम्बर 2024 को शादी करने वाले है।
इंटीमेट सेरेमनी में शादी करेंगे कीर्ति-एंटनी
सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश और एंटनी थट्टिल की शादी के कार्ड पर कुछ नोट भी लिखे है, कार्ड पर लिखा है की ‘हमें आपको ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को एक इंटीमेट सेरेमनी में हो रही है. हम आपके आशीर्वाद का बहुत आदर करते हैं और ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि आप उन्हें अपनी सोच और दुआओं में रखेंगे।
कार्ड पर आगे लिखा है की – ‘हम आभारी होंगे अगर आप उन पर अपना आशीर्वाद बरसा सकें क्योंकि वे एक साथ अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू कर रहे हैं. हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार’
15 साल से कर रही हैं बॉयफ्रेडं एंटनी को डेट
कीर्ति सुरेश पिछले 15 साल से अपने बॉयफ्रेंड एंटनी को डेट कर रही है। जिसकी जानकारी खुद कीर्ति सुरेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी थी। अपने 15 साल के रिलेशन के बाद अब कीर्ति सुरेश अब अपने बॉयफ़्रेंड एंटनी के साथ 12 दिसंबर 2024 को गोवा में फेरे लेने जा रही है।
एंटनी थट्टिल के बारे में आपको थोड़ा बता दे कि यह दुबई में रहते है और यह जानेमाने बिजनेसमैन है। इनका मुख्य बिजनेस केरल, चेन्नई में है। वह सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं। लेकिन एंटनी थट्टिल और कीर्ति सुरेश हमेसा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते है।
ये भी जानिये –रश्मिका मंदाना की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, यहाँ देखिये लिस्ट