धमाका कार्तिक आर्यन की आनेवाली फ़िल्म हैं जिसने रिलीज़ से पहले ही कई रिकार्ड्स अपने ना। कर लिया हैं। तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे धमाका के बारे में।
धमाका एक बेहतरीन फ़िल्म हो सकती हैं कार्तिक आर्यन के करियर की क्योंकि कार्तिक इस फ़िल्म में आपको बहुत अलग और सीरियस करैक्टर में नज़र आने वाले हैं। क्योंकि फ़िल्म की स्टोरी भी सीरियस हैं। इस फ़िल्म में कार्तिक आपको एक जॉर्नलिस्ट न्यूज़ रीडर के करैक्टर में दिखेंगे। इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं राम माधवानी।
फ़िल्म ने किया ये दो रिकार्ड्स अपने नाम
दस दिनों में फ़िल्म को किया गया शूट
धमाका ने रिलीज़ से पहले ही दो रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया हैं। इस फ़िल्म को मात्र 10 दिनों में शूट कर लिया गया हैं जो अपने आप मे बॉलीवुड के लिए रिकॉर्ड हैं। दस दिनों में पूरी फ़िल्म को शूट कर लेना बहुत बड़ी बात हैं वो भी जब फ़िल्म फुल लेंथ की हो।
इस बात के लिए फ़िल्म के डायरेक्टर राम माधवानी की तारीफ़ करनी चाहिए कि दस दिनों में पूरी फ़िल्म को शूट करने के लिए उन्हें कितनी तैयारी करनी पड़ी होगी। उनका Preproduction कितना बढ़िया से मैनेज किया गया होगा। हालांकि बॉलीवुड में ज़्यादातर फ़िल्मो की लंबाई दो घण्टे से ऊपर की ही होती हैं।
जिसे शूट करने में कई महीने लग जाता हैं और कम से कम अगर एक्टर ने प्रॉपर डेट दिया तो भी कम से कम एक महीना तो चाहिए ही, जैसा कि अक्षय कुमार एक महीने में किसी फ़िल्म को शूट कर देते हैं।
ओटीटी प्लेटफार्म पे बनी सबसे महंगी फ़िल्म
धमाका बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म बन गई हैं ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पे। क्योंकि नेटफ्लिक्स ने धमाका को 130 करोड़ में ख़रीदा हैं और इस तरह फ़िल्म सबसे कॉस्टली फ़िल्म बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फ़िल्म लष्मी के नाम थी। इस प्रकार धमाका ने अपने नाम रिलीज़ से पहले ही दो रिकॉर्ड कर लिया हैं।
क्या हैं फ़िल्म की कहानी
धमाका एक रीमेक फ़िल्म हैं जो कि कोरियन फ़िल्म द टेरर लाइव का रीमेक हैं जो 2013 में आई थी। इसको डायरेक्ट किया था किम बयुंग-लुभाने ने। हिंदी के लिए इस फ़िल्म के लिए द टेरर लाइव के निर्माता से राइट्स खरीदे गए हैं। अगर हम कहानी की बात करे तो इस फ़िल्म की कहानी एक आतंकवादी के फ़ोन कॉल पे आधारित हैं।
द टेरर लाइव की कहानी कुछ ऐसी हैं कि एक न्यूज़ एंकर हैं होता हैं जो देश का बहुत हो फेमस न्यूज़ एंकर होता हैं। उसकी पहचान देश के बड़े बड़े लीडर से होती हैं। वो हमेशा प्राइम टाइम पे छाया रहता हैं। लेक़िन उसकी किसी एक ग़लती के कारण उसे हटा दिया जाता हैं। उसके बाद उसके लाइफ में काफी उथल पुथल मच जाता हैं। उसका घर परिवार सब बिखर जाता हैं।
बाद में वो रेडियो जॉकी का काम पकड़ लेता हैं। ऐसी दरम्यान उसे एक फ़ोन कॉल आता हैं और सामने वाला कहता हैं कि मैं सामने वाले ब्रिज को उड़ा दूंगा। लेक़िन वो उस आदमी की बात को सीरियस नही लेता हैं लेक़िन कुछ ही सेकण्ड्स में वो व्यक्ति ब्रिज को उड़ा देता हैं जिससे एंकर स्तब्ध रह जाता हैं।
बाद में एंकर सोचता हैं यही मौक़ा हैं जिसे भुनाकर वो फिर से अपने खोये हुए रुतवे और इज़्ज़त को फिर से हासिल कर सकता हैं। अतः वो फ़ैसला करता हैं कि वो इस व्यक्ति से लाइव बात करेगा। वो अपने चैनल के मालिक जो कि एक लेडीज़ हैं उससे बात करता हैं इस घटना के बारे में।
चैनल को बॉस उसे कहती हैं कि तुम्हे फिर से प्राइम टाइम दिया जाएगा लेक़िन तुम्हे टीआरपी को बढ़ाना हैं। फ़िर वो उस शख्स से लाइव बात करता हैं जिसने वो मांग करता हैं कि देश के राष्ट्रपति से बात कराओ मैं और उनसे बोलो सॉरी बोले।
साथ ही वो धमकी देता हैं कि अगर वो सॉरी नही बोलेंगे तो मैं पूरे पुल को उड़ा दूंगा। एंकर कोशिश करता हैं राष्ट्रपति से कॉन्टेक्ट करने की। यही मुख्य कहानी हैं इस फ़िल्म का। हालांकि ये कहानी हैं द टेरर लाइव की। जिसमें आतंकवादी एक बच्चा को दिखया गया हैं।
वास्तव में कुछ समय पहले उस ब्रिज पे एक हादसा होता हैं जिसमें उसके कुछ अपने लोग मारे जाते हैं जिससे उसे काफ़ी दुख होता हैं और वो बदला लेने की सोच लेता हैं। उस समय ये एंकर इस घटना पर ज़्यादा ध्यान नही देता हैं। इसी कारण इसको वो आतंकवादी बच्चा माध्यम बनाता हैं और राष्ट्रपति से बात करने की मांग करता हैं।
धमाका की पृष्ठभूमि
धमाका के ट्रेलर देखने से पता चलता हैं कि हूबहू कहानी को लिया गया हैं द टेरर लाइव से। क्योंकि इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन एंकर हैं और इसमें भी ब्रिज उड़ाया जाता हैं। इस फ़िल्म में भी कार्तिक को न्यूज़ चैनल से हटा दिया जाट हैं और उसका भी घर परिवार पूरी तरह बिखर जाता हैं और बाद में वो रेडियो जॉइन कर लेता हैं।
इस फ़िल्म में भी आतंकवादी मांग करता हैं कि मंत्री को लाइव बुलाओ और वो आकर सॉरी बोले। आगे क्या होता हैं फ़िल्म में ये तो जब फ़िल्म रिलीज़ होगी तो पता चलेगा। लेक़िन ट्रेलर देखने से पता चलता हैं कि फ़िल्म को पूरी तरह कॉपी किया गया हैं हालांकि इसका राइट खरीदा गया हैं।
कार्तिक का सबसे बेहतर परफॉर्मेंस
इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखने के बाद पता चलता हैं कि इस फ़िल्म में कार्तिक ने काफी सीरियस परफॉर्मेंस दिया हैं। इससे पहले की उनकी जितनी भी फ़िल्में थी उससे हटकर इसमें उनका काम दिख रहा हैं। वो फ़िल्म में काफ़ी अच्छी एक्टिंग किया हैं। ये फ़िल्म उनके करियर में अबतक की सबसे बेहतर फ़िल्म साबित हो सकती हैं।
डायरेक्टर राम माधवानी ने रचा इतिहास
राम माधवानी ने नीरजा जैसी लीक से हटकर फ़िल्में बनाई हैं। उनका जॉनर भी बहुत अलग हैं। इस फ़िल्म को उन्होंने दस दिनों में शूट करके एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित किया हैं। बहुत सारे लोगों का मानना हैं कि वो हमेशा रीमेक ही बनते हैं जबकि वो एक अच्छे और टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। उनको खुद का नया कांसेप्ट ले के आना चाहिए।
लेक़िन रीमेक बनाकर भी उन्होंने अपने आपको एक बेहतरीन डिरेक्टर साबित किया हैं। उनका स्टाइल बिल्कुल अलग हैं। वो सीरियस स्टोरी बनाना ज़्यादा पसंद करते हैं। अब 19 नवंबर को पता चलेगा जब फ़िल्म नेटफ्लिक्स पे स्ट्रीम किया जाएगा की वो इस फ़िल्म से कैसा संदेश देना चाहते हैं।
निष्कर्ष
भले ही धमाका एक रीमेक फ़िल्म हैं लेक़िन जिस तरीक़े से ट्रेलर में दिखाया गया हैं फ़िल्म वाकई एक बेहतर फ़िल्म साबित हो सकती हैं। फ़िल्म ने पहले ही दो रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं। इस फ़िल्म में कार्तिक के फैंस काफ़ी एन्जॉय करने वाले हैं क्योंकि फ़िल्म में कार्तिक का परफॉर्मेंस भी लाज़बाब हैं। कुल मिलाकर धमाका ने पहले ही धमाका कर दिया हैं। अब इंतज़ार हैं 19 नवंबर के जब फ़िल्म रीलीज़ होगी।
अगर आपने फ़िल्म का ट्रेलर देखा हैं तो कृपया आप भी कमेंट करके बताये आपको कैसी लगी हैं ? और अगर कार्तिक के चाहने वाले तो बताये कार्तिक का परफॉर्मेंस ट्रेलर में कैसा लगा ?
धन्यवाद