कँगना रनौत की फ़िल्म एमरजेंसी में लगेगा 13 कट्स, सेंसर बोर्ड ने दिया निर्देश

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स नमस्कार कैसे हो आपलोग, उम्मीद करता हु की आपलोग अच्छे होंगे, आज इस पोस्ट में बात करेंगे कँगना रनौत की फ़िल्म एमरजेंसी के बारे में जिसमें सेंसर बोर्ड ने 13 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं जिसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा हैं।

आपको बता दे इससे पहले कँगना ने कहा था कि फ़िल्म को बोर्ड द्वारा दिया गया निर्देश बहुत ही  निराशाजनक हैं और अनुचित भी बताया था और उन्होंने कहा था कि वो फ़िल्म की अखंडता के लिए अंत तक लड़ेंगे।

फ़िल्म के को-प्रोडूसर कट्स के लिए तैयार

हालांकि अब जो जानकरी सामने आ रही हैं उसके अनुसार इस फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर zee studioz के वकील ने कहा हैं कि फ़िल्म के निर्माताओं ने इस बात को लेकर सहमति जताई हैं।

Emergency

बता दे कि सेंसर बार्ड ने पूरे फ़िल्म में टोटल 13 कट्स लगाने के निर्देश दिए हैं और कहा हैं कि जबतक ये कट्स नही लगेगा फ़िल्म रिलीज़ नही की जा सकती हैं। इसी के बाद कँगना ने कहा था कि वो कट्स नही लगा सकते और वो फ़िल्म की अखंडता के लिए लड़ेंगे।

अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी

सेंसर बोर्ड के निर्देश के बाद फ़िल्म के निर्माताओं के द्वारा एक प्रारूप प्रस्तुत किया गया हैं और अब CBFC के ज़बाब का सबको इंतज़ार हैं और अब इस मामले को लेकर 3 अक्टूबर को हाई कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

अब जब फ़िल्म के को-प्रोड्यूसर के वकील ने सहमति जताई हैं कि निर्माता कट्स के लिए तैयार हैं और उन्होंने एक प्रारूप भी तैयार किया हैं तो सबकी नज़र अब सेंसर बोर्ड और कोर्ट के ऊपर टिकी हैं ।

              देवरा पार्ट 1 ने किया रिकॉर्ड कमाई

ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होनेवाली थी

एमरजेंसी का काफ़ी समय से लोगों को इंतज़ार हैं इस फ़िल्म में कँगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं साथ ही महिमा चौधरी, अनुपम खेल, सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं वही इस फ़िल्म को कँगना ने ही डायरेक्ट भी किया हैं।

वही कँगना इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर भी हैं ये फ़िल्म इंदिरा गांधी के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित हैं जिसमें इंदिरा गांधी का किरदार कँगना ने प्ले किया हैं।

लेक़िन सिख संगठनों के द्वारा लगातार विरोध के कारण और साथ ही सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट मिलने में देरी के कारण फ़िल्म पूर्व निर्धारित समय पर रिलीज़ नही हो पाई हैं।

कँगना ने बेचा अपनी प्रॉपर्टी

कँगना ने कहा कि फ़िल्म को सर्टिफिकेट नही मिलने के कारण फ़िल्म समय पर रिलीज़ नही होने के कारण उनको बड़ा नुक़सान हुआ हैं जिसके कारण उनको अपनी पाली हिल स्थित अपनी प्रोपेर्टी को बेचना पड़ा हैं।

बताया जा रहा हैं कि कँगना ने इस प्रोपर्टी को 32 करोड़ में बेचा हैं उन्होंने कहा की अपनी नुक़सान के कारण ही उन्हें ये प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी हैं। हालांकि अभी भी फ़िल्म का न्यू रिलीज़ डेट की घोषणा नही की गई हैं।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित  वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

Share This Article
Leave a comment