भारत के पचास सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि एक भारतीय महिला दशहरे के मौके पर लव कुश रामलीला मैदान में तीर चलकर रावण का पुतला का दहन करेगी। ये कोई और नही बल्कि बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं।
इस बात को लेकर लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि हर साल होने वाले इस आयोजन में ऐसा पहली बार होगा कि कोई भारतीय महिला इस बार रावण का पुतला दहन करेंगी। ये मौक़ा भारतीय कलाकार कँगना रनौत को मिला हैं।
कँगना रनौत ने किया वीडियो पोस्ट
सोमवार का एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अपनी आनेवाली फ़िल्म तेजस को लेकर जानकर दी । साथ ही बताया कि हर साल लाल किले पर होने वाले इस आयोजन में ऐसा पहली बार होगा जब एक महिला रावण का पुतला जलायेगी। अंत में उन्होंने लिखा जय श्री राम।
अर्जुन सिंह ने बताया कि इस फ़ैसले के पीछे महिला आरक्षण हैं जिसको संसद के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि हर साल इस कार्यक्रम में एक वीआईपी गेस्ट उपस्थित होते हैं वो किसी भी फील्ड का हो सकता हैं। आगे उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अजय देवगन और जॉन अब्राहम को गेस्ट बनाया हैं।
वही पिछले साल बाहुबली स्टार प्रभास ने रावण का दहन किया था। ये परंपरा पिछले पचास सालों से चली आ रही हैं और ये पहला मौक़ा हैं कि कोई महिला इसबार पुतला का दहन करेंगी।
महिला अधिकार को सम्मान
अर्जुन सिंह ने कहा कि हमारी समिति महिला अधिकार को और प्रभावी बनाना चाहती हैं। आज महिला हर फील्ड में नई ऊंचाई को छू रही हैं। लेक़िन अभी भी बहुत काम करना बाकी हैं। इस विधेयक के पास होने के बाद ये काम और आसान बन रहा हैं। हमें अपने संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर महिला के अधिकार की रक्षा करनी पड़ेगी।
उनके अनुसार एक महिला भी रावण का पुतला दहन कर सकती हैं बुराई का अंत करने का उनका भी अधिकार हैं। इस शुभ काम के लिए हमारी समिति ने कँगना रनौत को इस बार चुना हैं।
कँगना फ़िल्म तेजस को लेकर चर्चे में हैं
कँगना इनदिनों अपनी आनेवाली फ़िल्म तेजस का प्रमोशन पूरे जोर शोर से कर रही हैं। इस फ़िल्म राइटर और डायरेक्टर हैं सर्वेश मेवाड़ जो शुक्रवार को रीलीज़ होने जा रही हैं। इस फ़िल्म में कँगना एक भारतीय वायुसेना के पायलट की किरदार में हैं।
निष्कर्ष
महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद ये एक बहुत ही सराहनीय कदम हैं इससे महिलाओं के आत्म सम्मान को और बढ़ावा मिलेगा।। आपकी क्या राय हैं कृपया कमेंट ज़रूर करें।