शुक्रवार को एक और हॉलीवुड की फ़िल्म हिंदी में रिलीज़ हो गई हैं Jurassic World Rebirth और पहले ही दिन इसने बॉक्सऑफिस पर चल रही सभी फिल्मों को मात दे दिया हैं ये फ़िल्म 2025 की अमेरिकन साइंस फ़िक्शन फ़िल्म हैं जिसे गैरेथ एडवर्ड ने निर्देशित किया हैं वही इस फ़िल्म के3 राइटर हैं डेविड कोएप हैं। ये फ़िल्म 2022 में आई जुरासिक वर्ल्ड डोमीनियन का सिक्कवल हैं।
ये फ़िल्म जुरासिक वर्ल्ड की चौथी फ़िल्म हैं वही ये जुरासिक पार्क फ्रेंचाइजी की सातवीं फ़िल्म हैं वही इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली, जोनाथन अली हैं इस फ़िल्म का प्रीमियर 17 जून को लंदन में किया गया था। दो जुलाई को इसे अमेरिका और कनाडा में रिलीज़ किया गया था।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ बजट
इस फ़िल्म का बजट 180 मिलियन बताया जा रहा हैं और अभी तक इस फ़िल्म ने कुल कमाई 119 मिलियन की हैं वही इस फ़िल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली हैं इसके बाबाज़ूद भी फ़िल्म ने ठीकठाक कमाई कर ली हैं ।
भारतीय बॉक्सऑफिस कलेक्शन
वही इस फ़िल्म ने भारत मे अपने पहले दिन 9 करोड़ से ओपनिंग की हैं वही दूसरे दिन भी फ़िल्म ने ओपनिंग डे से दोगुनी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। इसके आगे ‘सितारे जमीन पर’ से लेकर ‘मां’ और ब्रैड पिट की F1 तक धुआं हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने दूसरे दिन भारत में 44.44% की ग्रोथ के साथ 13 करोड़ रुपये की कमाई की। इसने दो दिन में ही देश में 22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पहले F1 और अब ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’…इन दोनों हॉलीवुड रिलीज की परफॉर्मेंस देख लग रहा है कि इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म के बारे में अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
Metro In Dino – की धीमी शुरुआत, कितनी हुई पहले दिन की कमाई, और ये फ़िल्म देखना चाहिए