अब जूनियर NTR की फ़िल्म देवरा पार्ट 1 पर चला सेंसर बोर्ड का कैची

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप सबलोग उम्मीद करता हु आपलोग अच्छे होंगे, आप सभी का पहले दिल से आभार व्यक्त करता हु आपलोगों ने प्यार और सपोर्ट दिया हैं।

आज इस पोस्ट में बात करेंगे जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फ़िल्म देवरा पार्ट 1 के बारे में, फ़िल्म रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी गई हैं ये फ़िल्म 27 सेप्टेम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं लेक़िन उसे अभी सेंसर बोर्ड के द्वारा जो कट दिया गया उसे करना होगा।

चार कट दिया गया हैं सेंसर बोर्ड से

सूत्रों के अनुसार फ़िल्म को चार कट दिया गया हैं और उसे कट करने को कहा गया हैं तब ही फ़िल्म रिलीज़ हो पाएगी। इस फ़िल्म के रिलीज़ डेट सामने आने से फैंस काफ़ी उत्साहित हैं। लगभग तीन सालों के बाद एनटीआर की ये फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही हैं।

फ़िल्म को UA सर्टिफिकेट दे दिया गया हैं साथ ही चार कट हैं उसे करने का निर्देश दिया गया हैं जिसमें से तीन में हिंसा दिखाया गया हैं उसे कट करना हैं और एक में शार्क सीन के लिए स्क्रीन पर CGI का मार्क डालने को कहा गया हैं।

जानकरी के अनुसार देवरा के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के द्वारा दिये गए कट को ठीक किया हैं जिसमें एक आदमी द्वारा अपनी पत्नी को लात मारने के सीन को हटाया गया हैं दूसरे सीन में तलवार पर लटकी लाश वाले सीन को, और तीसरा एक बेटे द्वारा माँ को लात मारने वाले सीन को एडिट किया गया हैं।

सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 का होगा महा क्लैश

पांच भाषाओं में होगी रिलीज़

एनटीआर की ये फ़िल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा,ये हिंदी के अलावा तमिल , तेलगू, कन्नड़,और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर आपको डबल रोल में दिखाई देंगे।

ये फ़िल्म पहले 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली लेकिन बाद में  इसके रिलीज़ डेट को बदल कर 10 अक्टूबर किया गया, लेक़िन अब फाइनली अब इसका रिलीज़ डेट 27सितम6 2024 कर दिया गया हैं

300 करोड़ के बजट में बनी हैं देवरा

इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा हैं इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के साथ साथ सैफ़ अली खान और जान्ह्वी कपूर भी साथ काम किया हैं। सैफ़ इस फ़िल्म में विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।

इस फ़िल्म से जाह्न्वी कपूर तेलगू इन्डस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं वही इसमें श्रुती मराठे, प्रकाश राज, और श्री कांत जैसे एक्टर्स ने भी काम किया हैं।

जूनियर एनटीआर इस फ़िल्म के अलावा वो वॉर 2 में दिखाई देंगे और इस फ़िल्म से वो हिंदी इंडस्ट्री में यानी की बॉलीवुड में एंटर करेंगे। 2026 में उनकी फ़िल्म NTR NEEL भी आने वाली हैं।

आपकी क्या राय हैं इस फ़िल्म को लेकर अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, और You Tube पे भी जुड़ सकते हैं।

धन्यवाद- जय हिंद

Share This Article
Leave a comment