फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे IPRS ( Indian Performing Right Society) के बारे में और इसके IPRS Annual General Meeting 2022 के बारे में। कल यानी कि 15 सिंतबर 2022 को इसका AGM मीटिंग किया गया जिसमें बहुत सारे मेंबर्स शामिल हुए। मीटिंग Isckon Temple के Audotorium में दिन के 11.30 am से शुरू हुई और 02.00 बजे तक मीटिंग चली फिर वहाँ लंच की व्यवस्था थी । तो लोगों ने लंच किया और इस तरह मीटिंग का समापन हुआ।
क्या हुआ मीटिंग में
राइटर एसोसिएशन ( SWA) का मेंबर कैसे बनें
मीटिंग में इसके चेयर मैन और राइटर जावेद अख़्तर के साथ साथ कमिटी मेंबर्स शामिल हुए। मेंबर्स ने अपनी अपनी बातें रखी। इस बार ज़्यादा फ़ोकस केवल मेंबर्स को मिलने वाले रॉयल्टी पर बात हुई। कई सारे मेम्बेर्स ने अपनी बातें कही, ज़्यादातर सदस्य का शिकायत यही था कि मुझे रॉयल्टी इतना कम क्यों दिया जाता हैं। इस मेंबर ने बताया कि उनके गाने पर अच्छा व्यूज हैं फ़िर भी उसे बहुत ही कम कुछ सौ रुपयों में रॉयल्टी दिया गया हैं।
इस तरह के ज़्यादतर लोग थे जिन्होंने अपनी परेशानी बयान किया। इसपर कमिटी के मेंबर्स ने भी ज़बाब दिया और बताया कि अभी बहुत सारे प्लेटफॉर्म रॉयल्टी नही देती हैं YouTube और Spotify से ही रॉयल्टी मिलती हैं। गाना,जिओ सावन इस सबसे रॉयल्टी नही मिलती हैं। हालांकि इनके साथ कोर्ट में केस लड़ रही हैं IPRS।। बहुत सारी बातें और भी हुई जो मैं पब्लिक डोमिन में नही बता सकता।
क्या हैं IPRS
IPRS एक संस्था हैं जो Author, ( Writer) Composer ( Music Director) और Publisher को Royalty प्रदान करती हैं। इन तीनों लोगों के काम को मिलाकर ही कोई गाना बनाया जाता हैं। राइटर lyrics ( गाना) लिखता हैं कंपोजर उसको कंपोज़ यानी कि धुन तैयार करता हैं फ़िर गाने को स्टूडियो में सिंगर के द्वारा गाया जाता हैं। पब्लिशर उसको पब्लिश करता है अलग अलग प्लेटफार्म पर।
मेंबर्स के द्वारा सुझाव
बहुत सारे मेंबर्स ने अपनी बात रखी और अलग अलग सुझाव दिए। एक ने बताया कि YouTube से जो भी रॉयल्टी मिलती हैं उसका डाटा as it is पोर्टल पर डाल दिया जाए और मेंबर्स के पास एक पासवर्ड हो जिसके द्वारा वो देख सके कि कितना रॉयल्टी आया हैं। ताकि किसी को कोई Miss Understanding ना रहे।। इस बात का कई लोगों ने स्वागत किया खासकर जावेद अख़्तर साहब ने । इस तरह के कई और सुझाव दिया गया।
IPRS Voting
एंट्री के समय सारे मेंबर्स को वोटिंग के लिए एक फॉर्म दिया गया था मीटिंग हॉल में ही मीटिंग के बाद मेंबर्स जिन लोगों ने OnLine Voting नही किया था उनलोगों ने वोटिंग किया। वोटिंग के बाद मीटिंग ख़त्म हुई। टोटल 9000 रजिस्टर मेंबर्स हैं जिसमें से काफ़ी कम लोग उपस्थित हुए थे और सब ने वोटिंग भी किया।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर मीटिंग अच्छी रही, और लोग अपनी बात को कमिटी तक सामने रख सके, और उसपे विचार भी किया जाएगा ऐसी बात भी हुई। ये AGM मीटिंग इसलिए ही आयोजित की जाती हैं ताकि आप अपनी समस्या को बता सकें। अब फ़िर 2023 में अगली मीटिंग की जाएगी।
IPRS पे मैंने बहुत सारी वीडियो बनाया हैं अपने YouTube चैनल Bollywood Help Center पे जैसे कि कैसे मेंबर बने, कैसे फॉर्म भरे, कैसे वर्क को अपलोड करते हैं इस तरह के बहुत सारे वीडियो आप देख सकते हैं। बॉलीवुड करियर से जुड़े हेल्प के लिए आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हो।
फ्रेंड्स अगर आपको हमारे इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प हुआ हो तो प्लीज कमेंट करके ज़रूर बताये, और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट ज़रूर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम पे फॉलो करके वहाँ भी आप अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।