Indian 2 कमल हासन की फ़िल्म ने अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा को किया पस्त।

ravi

जबसे 2024 की शुरुआत हुई हैं तबसे बॉक्सऑफिस पर शुरू से ही मायूसी छाई रही हैं कोई भी फ़िल्म अच्छा बिज़नेस नही कर पा रही थी। कई सारे थियेटर के सोज़ को बंद करने पड़े थे। केवल फाइटर ने 200 करोड़ की कमाई बहुत ही मुश्किल से कर पाई थी।

इस बीच आयी बहुत ही फिल्में बुरी तरह फ़्लॉप रही हैं चाहे वो एलएसडी 2 हो, मैं तो लड़ेगा, या फ़िर रुसलान हो सबने बॉक्सऑफिस पर पानी तक नही मंगा। कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया जैसे मुंजया जैसी कम बजट की फ़िल्म ने काफ़ी अच्छी कमाई की।

बॉक्सऑफिस का बुरा हाल

यही कारण था कि कोइ भी बड़ा निर्माता अपनी फ़िल्म को रिलीज़ करने का साहस नही कर पा रहा था। ऐसी बीच जुलाई में नाग अश्विन की महाबजट फ़िल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्सऑफिस पर दस्तक दिया।

इस फ़िल्म से लोगों को काफ़ी उम्मीदें थी और फ़िल्म ने ठीक उम्मीद पर खड़ा भी उतरी हैं। अबतक फ़िल्म ने 17 दिनों में लागभग 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं जबकि फ़िल्म का बजट 600 करोड़ हैं।

सरफिरा vs इंडियन 2

इस फ़िल्म की सफ़लता को देखकर पिछले शुक्रवार को दो फिल्में रिलीज़ की गई हैं अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की फ़िल्म इंडियन 2

अक्षय कुमार की फ़िल्म सरफिरा बॉक्सऑफिस पर एक बार फिर से निराश किया हैं फ़िल्म ने दो दिनों में मात्र छह से सात करोड़ का बिज़नेस किया हैं वही वर्ल्डवाइड की बात करें तो फ़िल्म 11 करोड़ की कमाई की हैं। जिस रफ़्तार से फ़िल्म कमाई कर रही हैं निर्माताओं को निराशा ही हाथ लग रही हैं।

वही इसी के साथ रिलीज़ हुई फ़िल्म कमल हासन की फ़िल्म इंडियन 2 जो कि  इंडियन की सीक्वल हैं जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया हैं बॉक्सऑफिस पर कमाल कर रही हैं। फ़िल्म ने दो दिनों में ही 56 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर लिया हैं।

जबकि इस फ़िल्म का बजतब 150 करोड़ बताया जा रहा हैं। इसमें कमल हासन ने बेहतरीन काम किया हैं। फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छी कमाई की हैं। हालांकि फ़िल्म की कहानी और बेहतर हो सकती थी वही हिंदी डबिंग की बात करें तो उसमें भी खामिया हैं।

इस सबके बाबजूद फ़िल्म अच्छा बिज़नेस कर रही हैं इस फ़िल्म को कमल हासन अपने दम पर खिंच रही हैं। जिस तरह फ़िल्म बिज़नेस कर रही हैं अपने फर्स्ट वीक में ही अपनी लागत को कवर कर लेगी।

कल्कि 2898 AD से मिल रही टक्कर

हालांकि प्रभास की फ़िल्म कल्कि अभी भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं फ़िल्म रोज कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। अभी तक फ़िल्म ने गदर, एनिमल जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

कल्कि के कारण सरफिरा और इंडियन 2 को भी मिल रही हैं टक्कर। हालांकि इसके बाबजूद Indian 2 अच्छा पकड़ बनाये रखी है बॉक्सऑफिस पर। लेक़िन सरफिरा का हाल बहुत ही बुरा दिख रहा हैं हालांकि अभी दो दिन बीते हैं आनेवाला वीक साबित करेगा कि किसने बॉक्सऑफिस पर क्या कारनामे किये हैं।

निष्कर्ष

कल्कि से मिल रही टक्कर के बाबजूद कमल हासन की इंडियन 2 बॉक्सऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब दिख रही हैं वही अक्षय कुमार की सरफिरा अभी भी स्ट्रगल करती नज़र आ रही हैं।

आपकी क्या राय हैं इन फिल्मों को लेकर कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें।।

Share This Article
Leave a comment