गोविंदा की फिल्म आंखें में बंदर को मिलेगी एक्टर से ज्यादा फीस, चंकी पांडे ने खोला पूरा राज

Mukesh Chandra

Govinda and Chunky Panday Movie: हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा, चंकी पांडे, शक्तिकपूर एक साथ पहुंचे थे। जहां पर पुरानी बातों को भुलाकर गोविंदा ने अपने भांजे कृष्णा अभिषेक को गले लगाया था। कृष्णा अभिषेक ने भी अपनी मामी सुनीता से माफी मांगी थी।

कपिल शर्मा के शो में पहुंचे सभी अभिनेताओं काफी मस्ती की थी। और एक दूसरे के कई तरह के राज खोले। जैसे चंकी पांडे ने गोविंदा के साथ आयी फ़िल्म आंखे का जिक्र करते हुए कहाँ की आंखे फ़िल्म में गोविंदा से ज्यादा फ़ीस बंदर को दी गयी थी।

बंदर ने इस मूवी में एक एहम रोल निभाया था जिस बजह से गोविंदा और हम लोगो से ज्यादा भाव एक बंदर को दिया गया था। चलिए आखिर क्या है पूरा मामला उसके बारे में जानने की कोशिश करते है-

गोविंदा और चंकी पांडे से ज्यादा फीस मिली बंदर को

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में शामिल हुए सभी एक्टर नर काफी मस्ती की थी। बता दे कि 1993 में आई फ़िल्म आंखे जिसे डेविड धवन ने डारेक्ट किया था निस फ़िल्म को लेकर चंकी पांडे ने कहां की इस फ़िल्म में 2 नही बल्कि 3 हीरो थे गोविंदा, चंकी पांडे और एक बंदर.

आगे चंकी ने बताया कि हम लोगो से ज्यादा फीस बंदर को मिली थी गोविंदा ने भी अपनी सहमति जताते हुए कहाँ की हां हमे आंखे मूवी के लिए फ़ीस नही मिली, वही शक्तिकपूर ने कहां की बंदर को सिर्फ फीस ही नही बल्कि बंदर को मुम्बई में लग्जरी होटल sun -n-sand में रूम भी दिया गया था।

फिर शक्ति ने मजाक करते हुए कहाँ था कि जब डेविड धवन बंदर को बुलाते थे थे चंकी आ जाते थे और जब डेविड चंकी को बुलाते थे तब बंदर आ जाता था।

ब्लॉकबस्टर थी आंखे

आंखे मूवी जिसे 1993 में रिलीज किया गया था। इस मूवी को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। इस मूवी में गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, रागेश्वरी, शक्ति कपूर, गुलशन ग्रोवर जैसे स्टार शामिल थे।

इस मूवी को 2 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस ने इस मूवी ने 12 हप्ते तक प्रदर्शन किया था। जिसका नतीजा निकला कि मूवी 38 करोड़ रुपए का कारोबार करके गई।

ये भी जानिये –गोविंदा और कृष्णा अभिषेक में क्यों हुई थी लड़ाई?, जानिए क्या थी वजह

Share This Article
Leave a comment