दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची दिग्गज सिंगर, कहे दी ये बड़ी बाती

Mukesh Chandra

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल-लुमिनाती टूर को लेकर काफी सुर्खियों में है। दिलजीत दोसांज देश विदेश में कंसर्ट करते नजर आ रहे हैं जिनकी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है वह दिल्ली और जयपुर के बाद अब कोलकाता में एक ग्रैंड कर चुके हैं। जहां पर लाखों के भीड़ उन्हें सुनने आयी थी।

लेकिन इसी बीच बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर इला अरुण ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर एक ऐसी बड़ी बात कहे दी जो सबको हैरान करने वाली है. चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा वाक्या –

इला अरुण ने साधा दिलजीत दोसांझ पर निशाना

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर इला अरुण काफी प्रचलित सिंगर है, जो बॉलीवुड को ‘चोली के पीछे क्या है. जैसे कई सुपरहिट गाने दे चुकी है. बड़ी संख्या में उनके दुनिया भर में फैंस मौजूद है. हाल ही में सिंगर इला अरुण दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में शामिल हुए थी. जिसके बाद सिंगर ने दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट पर निशाना साधते हुए कहाँ की यहाँ पर कोई गाना सुनने नहीं जाता.

इला अरुण ने कहाँ दिलजीत के कंसर्ट में शराब पीते हैं लोग

हाल ही में सिंगर इला अरुण ने साहित्य उत्सव में हिस्सा लिया था जहाँ पर उन्होंने दिलजीत के कंसर्ट को लेकर कहाँ दिलजीत बहुत अच्छा गाते है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहूंगी की क्या लोग उन्हें वात्सव में सुनने आते है, क्योंकि लोग कंसर्ट में खूब शराब पी रहे थे.

मेरे तो गानों पर ही लोग थिरकने लगते हैं – इला अरुण

सिंगर इला अरुण ने आगे कहाँ की मैंने वहां पर अपना चेहरा छुपा लिया था ताकि लोग मुझे पहचान न पाएं, आगे इला अरुण कहाँ मुझे नहीं लगता लोग दलजीत के कंसर्ट में गाना सुनने या मनोंरजन करने जाते है. वो सिर्फ शराब पीने जाते है. उन्होंने कहाँ की मैं भी युवाओं के लिए गाती हूँ, जिस पर लोग थिरकते है उनके लिए किसी शराब की जरूरत नहीं होती है.

ये भी पढियें –विक्रांत मैसी ने छोड़ी इंडस्ट्री?, एक्टिंग से संन्यास लेने का किया ऐलान, खुद शेयर की पोस्ट

Share This Article
Leave a comment