हेलो फ्रेंड्स आज इस पोस्ट में बात करेंगे Blocking & Business के बारे में। क्या हैं ब्लॉकिंग और बिजनेस ? एक्टिंग में इसका क्या रोल हैं। नए एक्टर के लिए ब्लॉकिंग और बिजनेस क्यों इतना ज़रूरी हैं ?
एक्टिंग के फील्ड में Blocking & Bussiness एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट हैं जो हर नए एक्टर को जानना ज़रूरी हैं । क्योंकि आप जो भी एक्टिंग करते हो वो blocking & business के अंदर ही करते हो। अगर आपको इसकी सही जानकारी नही हैं तो आप डायरेक्टर के निर्देश को अच्छे से समझ ही नही पाओगे जिसके कारण आपकी एक्टिंग में वो निखार नही आएगा।
Shakespeare के अनुसार इस दुनिया मे हर एक इंसान अपने आप मे एक एक्टर हैं। और वो पूरी ज़िंदगी एक्टिंग ही तो करता हैं।लेक़िन ज़्यादातर लोग रील लाइफ की एक्टिंग को ही एक्टिंग समझते हैं। हर एक्टर अपना बेस्ट परफॉरमेंस देता हैं फिर भी क्यों कोई सुपर स्टार बन जाता हैं और कोई पूरी ज़िंदगी करैक्टर के लिए भटकता रहता हैं इसका सबसे बड़ा कारण हैं Acting की बारीकियों की अच्छी समझ नही होना।।
और हा बहुत सारे लोग Luck Factor भी मानते हैं क्योंकि Bollywood में Luck Factor को ज़्यादा लोग मानते हैं। अगर आप इस successful एक्टर बनाना चाहते हो तो आपको एक्टिंग की सारी बारीकियों को गहराई से समझना चाहिए।। वैसे तो एक्टिंग बहुत बड़ा चैप्टर हैं जिसको एक बार में चाहे क्लास करके या Theater करके नही समझा जा सकता हैं। इसको समझने के लिए आपको प्रैक्टिकल काम यानी कि एक्टिंग करके ही सिख और समझ सकते हो।
Blocking –
ब्लॉकिंग और बिज़नेस ये दो अलग अलग वर्ड हैं पहले हम ब्लॉकिंग के बारे में जानते हैं।
Acting के फील्ड में ब्लॉकिंग का मतलब हैं एक पहले से निर्धारित किया हुआ दायरा जिसको आप क्रॉस नही कर सकते हो, जबतक की डायरेक्टर का निर्देश न हो। जैसा कि नाम से पता चलता हैं कि Blocking यानी कि आपको ब्लॉक कर दिया जाता हैं जितना बताया जाता हैं उसको आप क्रॉस नही कर सकते हो। एक उदाहरण से समझते हैं।
मान लो आप एक एक्टर हो और आपको डायरेक्टर ने एक सीन दिया हैं जिसे आपको परफॉर्म करना हैं।
सीन हैं कि आपको फ्रेम के बाहर से बाइक से एंटर करना हैं फ्रेम में और 100 मीटर तक गाड़ी चलाना हैं फिर गाड़ी को बंद करना हैं और गाड़ी से उतर कर घर के अंदर जाना हैं
अब ये जो फ्रेम में एंटर करना और ठीक 100 मिटर पर गाड़ी को रोक देना ये आपका ब्लॉक हो गया। अगर आपने 100 मीटर से थोड़ा भी क्रॉस किया तो आप फ्रेम से बाहर जा सकते हो क्योंकि फ्रेम पहले से दिए हुए ब्लॉक के अनुसार लगाया गया हैं। जिसके कारण आपका सीन ख़राब हो सकता हैं। इसलिए किसी भी सीन को करने के लिए डायरेक्टर एक ब्लॉक बनाता हैं जिसके अंदर रहकर ही आर्टिस्ट को कम करना होता हैं। अगर आपको इसकी जानकारी रहेगी तो आप बड़ी आसानी से इसे समझ सकते हो और कर भी सकते हो।
Business –
बिज़नेस का मतलब जैसा कि आप सब के दिमाग मे आ रहा होगा पैसे कमाना।। लेक़िन एक्टिंग के फील्ड में बिज़नेस का मतलब हैं बताये हुए ब्लॉक में रहते हुए जो काम आपको करना हैं जैसा कि हमने ऊपर बताया हैं। यहाँ 100 मीटर पे आके गाड़ी रोकना ये ब्लॉक हैं और गाड़ी को ड्राइव करना, गाड़ी को बंद करना, स्टैंड पे लगाना, चावी निकलना और फिर घर के अंदर जाना ये सब आपका बिज़नेस हैं। सिंपल शब्दो मे कहे तो बताये हुए ब्लॉक के अंदर जो एक्ट आप करते हो वो आपका Business हो गया।
अगर आप अपने ब्लॉक और बिज़नेस को अच्छी तरह समझ के अपनी एक्टिंग को करते हो तो आपको रिटेक करने की ज़रूरत नही पड़े गी। और आप किसी भी सीन को बहुत ही आसानी से कर सकते हो और एक Successful एक्टर आप भी बन सकते हो।।
Conclusion-
इस पोस्ट में मैंने Blocking & Business के बारे में समझने की कोशिश किया हैं जो कि एक्टिंग और एक्टर के लिए अति आवश्यक हैं समझना। अगर आपको इसको समझ के एक्टिंग करोगे तो आप खुद फ़ील करोगे की आपकी एक्टिंग पहले से काफी अच्छी हो रही हैं ।
अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप हमे फॉलो कर सकते हो और अपना कमेंट कर सकते हो में यथासंभव सवाल का ज़बाब देने की कोशिश करूंगा। और आप हमें सोशल सोशल साइट इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर, फेसबुक, और यूट्यूब कही भी मैसेज कर सकते हो। हमें खुशी होगी आपके सवालों का जबाब देकर।
इतनी अच्छी जानकारी के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद सर जी |
इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है |