Improvisation & Observation
What is improvisation ?
एक एक्टर को improvisation की समझ उसे एक बेहतर एक्टर बनने में काफी सहायक होता है Improvisition का मतलब होता है कि आप किसी टॉपिक पे कितना देर तक बोल सकते है ? ईसका मतलब ये बिल्कुल नही है कि आप किसी टॉपिक पे कुछ भी बोलते रहे। आपकी बातें टॉपिक से रिलेटेड होने चाहिए। लेकिन एक एक्टर के लिए इसका मतलब कुछ अलग होता है।
जैसे – आप कोई किरदार निभा रहे है और अचानक से आपका co-actor डॉयलाग भूल जाता है। वहाँ पे improvisation काफी मदद करता है। उस समय आप अगर आपको ज्ञान है कि कैसे improvisation करते है तो आप अपने पार्टनर के dialogue से मिलता-जुलता खुद से dialogue बोल सकते है और उस दृश्य को काफी अच्छा बना सकते है और इस बात का पब्लिक को पता भी नही चलेगा कि आपका co-actor dialogue को भूल गया हैं।
हालांकि improvisation का ज़्यादातर इस्तेमाल थिएटर एक्टिंग में होता है क्योंकि वहाँ ऑडियंस सामने होता है और कोई रिटेक का मौक़ा नही मिलता है।
अगर आप कैमरे के सामने एक्टिंग कर रहे हैं तो वहाँ भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपने Co-actor को भूले हुए dialogue को याद दिला सकते हैं । लेकिन कैमरे के सामने इसकी जरूरत न के बराबर होती है क्योंकि वहाँ सीन को अलग अलग पार्ट में शूट किया जाता है तो अगर वहाँ कोई भूल भी जाता है तो उसे फिर से शूट कर लिया जाता है। लेकिन एक एक्टर को Improvisation की समझ होनी ही चाहिए।
How to learn Characterization?
What is Observation?
Observation का मतलब है कि observe करना। जिस प्रकार से चीनी को हम पानी मे डाल देते है तो थोड़ी देर में वो पानी मे घुल जाता है और हमे दिखाई नही देता है ठीक उसी प्रकार एक एक्टर के लिए ऑब्सर्व का मतलब है कि अगर आपको कोई पात्र निभाना है। तो आप उस पात्र को निभाने के लिए आपको असल जिंदगी में वैसे पात्र को absorb करना होता है ताकि आप उस पात्र को कैमरे के सामने हु- बहु प्रस्तुत कर सके। कुछ भी बनावटी न लगे।
आपने सुना होगा कि बड़े बड़े एक्टर पात्र की एक्टिंग करने से पहले उसके रियल लाइफ को सामने से उनके पास जाकर absorb करता है।
जैसे- सुपर 30 फ़िल्म के शूट से पहले रितिक रोशन ने बिहारी जैसे लुक और हाव भाव को समझने के लिए काफी पहले से absorb करना शुरू किया था।
ऐसा बहुत से उदाहरण आपको मिल सकता है।
Absorb का मतलब की आप उस करैक्टर को इतना अच्छे से absorb करें और प्ले करें कि ऑडियंस को इस बात का एहसास ही न हो कि ये एक्ट कर रहा था।
आज इस पोस्ट में हमने जाना की Improvisation And Observation के बारें में कि कैसे आप किसी दिए हुए सीन को improvise कर सकते हो और किसी करैक्टर को ओब्ज़र्ब कर सकते हो। उम्मीद करता हूँ कि इस आर्टिकल से नए एक्टर जो एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनको काफी हेल्प होगी। अगर आपको इस पोस्ट से हेल्प हुआ हो तो कृपया फॉलो करें और पोस्ट से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें सोशल प्लेटफार्म पे भी संपर्क क्र सकते हैं।।
Ravi u. Yadav