Bollywood Career Support
हमने पिछले पोस्ट में बताया था कि आप किस तरह से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन SWA यानी कि राइटर्स एसोसिएशन का मेंबर बन सकते है।
आज मैं बताऊंगा की आप किस तरह से अपने स्क्रिप्ट, गाना, या कुछ भी जो आप लिखते हो उसका रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Register करने के का भी दो तरीका है।
01. ऑनलाइन
02. ऑफ़लाइन
Offline Process
अगर आप खुद से swa के कार्याल जाकर आने क्रिएशन को रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको वहां जाने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।
* आपकी स्क्रिप्ट पूरी तरह से लिखा होना चाहिए।
* आपके स्क्रिप्ट या स्टोरी के पहले पेज़ पे एकदम नीचे से लिखा होना चाहिए। ऊपर से लगभग आधे से ज़्यादा पेज़ खाली रखें क्योंकि वहाँ पे कार्यालय के अधिकारी आपजे स्क्रिप्ट के बारे में लिखेंगे। और अपना साइन करेंगे।
* अपने स्क्रिप्ट के ऊपर टाइटल लिखना ज़रूरी है। और आपका नाम नीचे या ऊपर राइट साइड में ज़रूर लिखे।
* पेज का क्रमांक ज़रूर लिखें। अगर स्क्रिप्ट है तो पूरे पेज को नंबर दे।
* कभी भी पेपर के दोनों साइड न लिखें। हर पेज़ पे नीचे की तरफ थोड़ा सा जगह ज़रूर छोड़े अधिकारी के साइन के लिए।
* आप हाथ से भी लिख सकते हो या आप चाहो तो टाइप करके भी ले जा सकते है
* अपना राइटर का कार्ड साथ मे ज़रूर लेकर जाए।
* रजिस्ट्रशन के लिए दिन के 02.00 से 05.00 बजे तक आप करा सकते है।
SWA charges for registration
Online Process
Online रजिस्ट्रेशन के लिए आपको SWA के बेबसाईट पे जाकर सबसे पहले आपको वहां SIGNUP करना होगा। आप गूगल पे सर्च करें।।
www.swaindia.org
यहाँ आप अपने कार्ड के द्वारा आप वहाँ signup कर सकते है। username में आप कार्ड नंबर डाले और अपनाएक मजबूत पासवर्ड बनाये। अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ज़रूर डाले क्योकि रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मेल पे registered कॉपी भेजा जाएगा। और आपके मोबाइल पे वेरिफिकेशन कोड आ सकता है
* Online रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आपके स्क्रिप्ट या गाना या कुछ भी जो आप रजिस्टर करना चाहते है उसको आपको PDF फ़ाइल रखना ज़रूरी है। नही तो नही होगा।
* LOGIN करने के बाद RAGISTER YOUR WORK पे क्लिक करें और फिर केटेगरी सलेक्ट करें यानी कि आप क्या रजिस्टर करना चाहते है।
* PDF FILE अपलोड करें और next प्रोसेस पे जाए।
* फिर आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा आप upi पेमेंट या डायरेक्ट पेमेंट अप्प से भी कर सकते है।
* पेमेंट होने के थोड़ी देर में जैसे ही आपका पेमेंट सफल होगा आपको आपके मेल में रजिस्टर कॉपी PDF फॉरमेट में receive होगा। आपको उसको download कर सकते है। कही भी किसी को बहुत आसानी से सेंड कर सकते है।।
* रजिस्टर कॉपी पे हर पेज पे SWA का Logo और नीचे digital signature किया हुआ कॉपी मिलेगा।।
Online के ragistration फ़ायदे
आप कही ही बहुत ही आसानी से अपने क्रिएशन को मेल या व्हाट्सएप पे सेंड कर सकते है। लेकिन आप व्हाट्सअप पे न भेजे ये officialy legel नही माना जाता है।
आपको कही जाने की ज़रूरत नही है आप इंडिया में कही से भी अपनी रचना को रजिस्टर कर सकते है।
आपकी रचना बहुत सेफ रहती है। क्योंकि हार्ड कॉपी को संभाल के रखना पड़ता है लेकिन ये आपके मेल में हमेशा के लिए सेव रहेगा ।
नोट – अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव या सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है या नीचे दिए हुए सोशल प्लेटफार्म पे भी फॉलो कर सकते है।
अगर हमारे इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली हो तो प्लीज आप हमें फॉलो कर सकते है और वीडियो के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है।।