How To Join Bollywood Sitting at Home ? घर से करे बॉलीवुड की तैयारी।

ravi

Bollywood Career Suppor

Part -01

अगर आप भी बॉलीवुड में काम करना चाहते है तो आपको बहुत ही समझदारी के साथ कदम उठाना पड़ेगा। हम आपको यह कुछ सुझाव देंगे जिसे अपनाकर आप घर बैठे बैठे तैयारी कर सकते हो और काम भी पा सकते हो।आज हम यहाँ उनलोगों के लिए कुछ टिप्स बताएंगे जो बॉलीवुड में एक्टर बनना चाहते हैं।

how to join bollywood ?
अगर आप एक्टर बनना चाहते हो तो आप घर बैठे आप जहा भी रहते हो वहाँ से बेसिक तैयारी कर सकते हो ताकि जब आप काम के लिए जाए तो आपको ज़्यादा परेशानी का सामना नही करना पड़े। नीचे दिए कुछ पॉइंट्स है जिसे आप घर बैठे बैठे आसानी से तैयारी कर सकते हैं।

01. Diction

02. Observations

03. Characterisation

04. Dressing Sense

05. Voice Projection

एक एक करके मैं आपको सारे पॉइंट्स के बारे में बताएंगे।आज हम यहाँ डिक्शन के बारे में पूरे डिटेल्स मैं जानेंगे।

डिक्शन क्या होता है ? What is Dictions ?

एक अच्छा एक्टर होने के लिए आपका डिक्शन यानी कि आपका Pronunciation और बसेफुल आवाज़ सही होना बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि हर स्टेट का अपना एक टोन होता है जो हिंदी बोलते समय न चाहते हुए भी आ जाता है। और जब आप प्रोफेशनल काम करेंगे तो आपको शुद्ध हिंदी बोलना ही पड़ेगा नही तो आप एक अच्छा एक्टर साबित नही हो पाएंगे।

और अगर आप बिना तैयारी के जाते है तो ऐसे ठीक करने में आपका काफी समय निकल जायेगा। और आपको अच्छे काम भी नही मिल पायेगा।

यहाँ हम आपको कुछ आसान टिप्स देंगे जिसे आप घर पे रहकर भी अच्छे से तैयारी कर सकते है और बॉलीवुड में जाने के बाद अच्छा काम पा सकते हैं

how to learn characterization ?

ज़ुबान को साफ करने के लिए

आपको रोज़ नुक़्ते वाले वर्ड्स जो कि उर्दू के वर्ड होते है उसे बार बार पढ़ना चाहिए।

जैसे- क और क़ , स और श, ज और ज़ , र और ड़ , फ और फ़ ,

यहाँ आप देख सकते हो कि एक मे नुक़्ता यानी कि नीचे बिंदी है और एक बिना नुक़्ता के है। दोनों उच्चारण बिल्कुल अलग अलग होता है।

आप अच्छे एक्टर के डायलॉग सुन सकते है और फ़र्क समझ सकते हैं

★ आप कुछ ऑनलाइन वीडियो देख के समझ सकते हैं

★ आप कुछ excersise है जिसे आप रोज करके अपनी जुबान को साफ कर सकते है। excersice के लिए आप ऑनलाइन वीडियो सर्च कर सकते हैं

★ आप एक सस्ती किताब महकता आँचल बाजार से खरीद सकते है और रोज़ पढ़ के अपने ज़ुबान को साफ कर सकते हैं

★आप बार बार दोनों वर्ड को लिख के भी इसका फायदा और फ़र्क समझ सकते हैं

घर से बॉलीवुड की तैयारी कैसे करें

अब बारी है आपकी आवाज़ में बेस कैसे ला सकते है ?

आपने कुछ एक्टर जैसे अमिताभ बच्चन, ओमपुरी, रज़ा मुराद, नसीरूदीन शाह जैसे एक्टरों की आवाज़ सुना होगा उनके आवाज़ में वो बेस है जो सबसे उन्हें अलग करता है।

आप कुछ आसान तरीका अपना कर अपने आवाज़ को वैसी बना सकते है और आप भी उन चुनींदा एक्टर के लिस्ट में अपने आपको शामिल कर सकते है।

जैसे-

★ रोज़ सुबह खाली पेट आप एक शांत जगह बैठ जाएं और ओम का कम से कम पांच मिनट रियाज़ करें।

★ आप ओम को तीन पार्ट में बांट सकते है अ उ और म ।

पहले अ 30 सेकंड फिर उ 15 सेकंड और होठ बंद करके म 15 सेकंड तक रियाज़ करे और फिर धीरे धीरे टाइम बढ़ा सकते है।

★ अगर संभव हो तो एक खाली घड़े (मटका) में मुह डालकर ओम का रियाज़ करें।

★ काम से कम पांच बार गहरी सांस ले और फिर छोड़े।

नोट- कुुुछ चीज़ है जो लिखकर बताना पॉसिबल नही है आप हमारे यूट्यूब channel Bollywood Help Center को Subscribe कर सकते है। अगले post में Observation केे बारे में बात करेंगे।।

रवि यू. यादव

Follow :-

YouTube

Instagram

Facebook

Twitter

Share This Article
Leave a comment