क्या होता हैं IPRS रॉयल्टी , किस किस को मिलती है  रॉयल्टी मनी, और आप कैसे इसका फ़ायदा ले सकते हो

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स नमस्कार कैसे हो आपलोग ? आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं IPRS के द्वारा दिया जाने वाला रॉयल्टी के बारे में ये किसको मिलता हैं कौन इसको ले सकता हैं और इसके लिए क्या करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरे विस्तार से।

क्या हैं IPRS – क्यों देती हैं रॉयल्टी

मैंने इसके बारे में पहले भी कई सारे पोस्ट लिख चुका हूं साथ ही अपने YouTube चैनल पर बहुत सारे वीडियो भी बनाया हैं जिसमें मैंने बताया हैं कि क्या होता हैं IPRS, कैसे मेंबर बनते हैं, कौन कौन मेंबर बन सकता हैं और कैसे रॉयल्टी ले सकता हैं अगर ये सब आप डिटेल्स में जानना चाहते हो तो आप नीचे दिए हुए वीडियो देख सकते हैं।

आइये एक बार फ़िर से इसके बारे में संक्षेप में बात करते हैं IPRS एक ऑर्गनाइजेशन हैं जो आपके द्वारा किये गए काम के बदले में रॉयल्टी मनी देती हैं । अब जानते हैं ये किसको मिलता हैं – तो आपको बता दे कि ये राइटर्स, कंपोजर्स, और पब्लिशर्स को रॉयल्टी देती हैं उनके द्वारा किये गए काम के बदले में, जहाँ जहाँ उनका गाना बजता हैं वहाँ से IPRS रॉयल्टी कलेक्ट करती हैं और सीधे आपके बैंक एकाउंट में भेज देती हैं।

कैसे IPRS का मेंबर बनते हैं

How to take IPRS Membership

बता दे कि इसका मेंबर बनने के लिए कुछ शर्त हैं जिसे आपको पूरा करना पड़ता हैं-

अगर आप राइटर हो, कम्पोज़र हो या पब्लिशर हो तो आप इसका मेम्बरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो, अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य हैं।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक एकाउंट
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल एकाउंट
  6. गाने का लिंक जो किसी प्लेटफॉर्म पे हो
  7. उस गाने में आपका नाम हो
  8. आपका पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  9. पब्लिशर्स के लिए IT रिटर्न्स फ़ाइल
  10. वन टाइम फ़ीस

ये सारे डॉक्यूमेंटस अगर आपके पास हैं तो आप अप्लाई कर सकते हो, अप्लाई करने के लिए आपको www. iprs.org पर जाना होगा और वहाँ सारा डिटेल्स डाल के फॉर्म को सबमिट करना होगा, उसके बाद 15 दिनों के अंदर अगर आप एलिजिबल होंगे तो आप IPI नंबर दिया जाएगा, मतलब आपको मेम्बरशिप दिया जाएगा।

IPRS क्या हैं कैसे मेंबर बनते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी, IPRS AGM MEETING 2022

मेम्बरशिप फ़ीस कितना हैं

अगर आप भी मेंबर बनने के लिए एलिजिबल हो तो आपको वन टाइम फ़ीस देना होता हैं जो राइटर और कंपोजर के लिए 1200 हैं और पब्लिशर के लिए 2200 रुपया हैं ये आपको ऑनलाइन ही भरना होता हैं सारे डाक्यूमेंट्स और फ़ीस भरने के बाद आपके दिए हुए ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरने के बाद आपका प्रोसेस कम्पलीट होता हैं।

उसके बाद 15 दिनों के अंदर आपके दिए हुए एड्रेस पर एक कुरियर आएगा जिसमें आपके द्वारा दिये हुए सारे डिटेल्स होगा, उसको चेक करें और हर पेज पर साइन करने होते हैं और एक Eyewitness का साइन लेकर तथा उसका पैन और आधार लगाकर iprs के एड्रेस पर वापस भेजना होता हैं।

IPRS की टीम चेक करती हैं सबकुछ सही रहता हैं तो आपको मेम्बर बना लिया जाता हैं उसके 15 दिनों के बाद आपको कन्फर्म मेल आता हैं।

मेम्बरशिप मिलने के बाद आप अपने गाने को रजिस्टर कर सकते हैं जब आपके गाने रजिस्टर होते हैं तो उस गाने पर रॉयल्टी दी जाती हैं ।

इसी तरह के बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी के लिए कृप्या इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें, और साथ ही वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और कोई सवाल हो तो इंस्टाग्राम पर पूछ सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment