अपने यूट्यूब चैनल के लिए फिल्म और गाने का परमिशन कैसे ले

ravi

हेल्लो फ्रेंड्स आप इस पोस्ट में बात करेंगे कि आप किस तरह किसी भी फ़िल्म या उसके गाने का परमिशन अपने यूट्यूब चैनल पे डालने के लिए ले सकते हैं। जिससे कि आप उन गाने और फ़िल्म को अपने चैनल पे डालकर रेवेन्यू (कमाई) कर सकें।

फ्रेंड्स बहुत सारे लोग हैं जो आज बड़ी बड़ी फ़िल्म और उसके गाने को अपने youtube channel पर डालकर अच्छी खासी कमाई करते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इनलोगों को कॉपीराइट और स्ट्राइक क्यों नही मिलता हैं। इस तरह के सवाल अक्सर मेरे youtube channel पर भी लोग पूछते रहते हैं। ऐसा नही हैं कि आप किसी बड़ी कंपनी का गाना या फ़िल्म को अपने चैनल पर डालेंगें और आपको स्ट्राइक नही आएगा। यहाँ तक कि आप किसी के एक क्लिप को भी बिना अनुमति के नही डाल सकते हैं। तो अब सवाल उठता हैं आप कैसे दूसरे लोंगो की तरह गाने और फ़िल्म को अपने चैनल या सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर डालकर आप भी पैसे कमा सकते हो। तो आज इस पोस्ट में हम एक एक स्टेप के बारे में जानेंगे। तो आइए जानते हैं विस्तार से।

बड़ी कंपनी से फ़िल्म और गाने का परमिशन कैसे लें ?

हम सब जानते हैं कि कोई भी कंपनी करोड़ो रूपये लगाकर फ़िल्म का निर्माण करती हैं। तो ज़ाहिर सी बात हैं आप उनके किसी भी चीज़ को बिना उनके परमिशन के अपने किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर यूज़ नही कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप बिना अनुमति के यूज़ कर भी लेते हैं तो उनके पास कंटेंट आईडी होने के कारण उनको नोटिफिकेशन जाता हैं तो वो आपको क्लेम या स्ट्राइक दे सकते हैं।

अगर वो चाहे तो आपके वीडियो को किसी भी प्लेटफार्म से हटवा भी सकते हैं। इस कंडीशन में कई अलग अलग टर्म और कंडीशन हैं। तो अब बात करते हैं फिर आप किस तरह उनसे परमिशन लेकर यूज़ कर सकते हैं। इसके लिए कोई प्रॉपर प्लेटफार्म नही हैं जहाँ आप जाकर उनसे ऑनलाइन अनुमति ले सकते हैं।

01. ऑनलाइन के ज़रिए परमिशन कैसे ले ?

आप जिस भी कंपनी से परमिशन लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको उस कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ पर आपको कांटेक्ट पेज पे जाना होगा। वहाँ सभी कंपनी के लीगल ईमेल रहता हैं कई सारे सोशल पेज भी रहता हैं जिसके ज़रिये भी आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। लेक़िन मैं सलाह दूंगा की आप हमेशा मेल के ज़रिये ही उनसे बात करें। क्योंकि ये क़ानूनन तरीक़े से वैध माना जाता हैं। मेल में आप अपनी बातों को लिख सकते हो, आप क्या चाहते हो, और क्यों चाहते हो । उसे बाद उनको मेल सेंड करना हैं। उसके बाद आपको उनके तरफ़ से मेल का ज़बाब आएगा। जिसमें उनके टर्म और कंडीशन्स होगा।

जैसे-

01. वो एक रकम की मांग कर सकते हैं ।

02. या फ़िर वो रेवेन्यू शेयर की मांग कर सकते हैं

03. या फ़िर वो आपको इंकार भी कर सकते हैं।

अब ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं कि आप उनके कंडीशन को अगर मानते हो तो वो मेल के ज़रिए ही आपको सारे प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद परमिशन दे सकते हैं। जिसके बाद आप उनके गाने, फ़िल्म, या किसी भी क्लिप को उपयोग कर सकते हो।

परमिशन लेने का ऑफलाइन तरीका

दूसरा तरीक़ा हैं कि अगर आप उतना इंतज़ार नही कर सकते तो आप उनके कांटेक्ट पेज पे दिए हुए कांटेक्ट नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हो, फ़िर जो भी authorised पर्सन होगा उनसे आप डायरेक्ट बात कर सकते हो , और अपनी बातों को उनको बता सकते हो। यहाँ भी वही कंडिशन होगा जो पहले मैंने बताया हैं। अगर आप दोनों की बातें terms and condition मैच करती हैं तो वो आपको अपने आफिस बुलाकर एग्रीमेंट साइन कर के आपको अनुमति मिल सकती हैं। जिसके बाद आप उनके गाने या फ़िल्म का अपने किसी भी सोशल साइट पे प्रयोग कर सकते हैं।

परमिशन के लिए कितना खर्च आएगा ?

अब सबसे बड़ा सवाल हैं कि अगर अनुमति मिलती हैं तो कितना खर्च करना पड़ेगा। इसमे कई अलग अलग कंडीशन हैं। अगर आप एक स्टेब्लिसड सेलेब्रिटी हो, या इंफ्लुएंसर हो तो शायद आपको फ़्री में भी अनुमति मिल जाये, क्योंकि इनसे उनका भी फ़ायदा होता हैं। फ्री में उनका भी प्रोमोशन होता हैं। लेक़िन इसकी संभावना बहुत ही कम होती हैं।

वही दूसरी ओर अगर आप एक नए पर्सन हो, तो या तो आपको परमिशन नही मिलेगी या फ़िर आपको उनके द्वारा म गए गए रकम देना होगा, तब ही आप यूज़ कर सकते हो। इसमें लाखों से लेकर करोड़ो तक कि मांग हो सकती है ये निर्भर करता हैं प्रोजेक्ट कितना बड़ा हैं।

तो इस तऱीके से आप किसी भी कंपनी से अनुमति प्राप्त कर सकते हो। फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैंने अनुमति लेने के सारे तऱीके के बारे में बताने की कोशिश की हैं। उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता हैं। अगर पोस्ट से आपको हेल्प हुआ हो तो आप हमें फ़ॉलो कर सकते हो ऐसे ही हेल्पफुल कंटेंट के लिए। साथ ही आप हर youtube चैनल और instagram पर भी अपने सवाल पूछ सकते हो।।

जय हिंद

Share This Article
Leave a comment