बॉलीवुड में संपर्क कैसे बढ़ाएं कैसे
Welcome To Bollywood Help Center
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगें की किस तरह आप बॉलीवुड के ज़रूरत के कॉन्टेक्ट्स निकल सकते हो , किस तरह Celebrities or Production House को आसानी से कांटेक्ट कर सकते हो।
Image Source- Google |
बॉलीवुड में काम करने आने वाले या जो लोग पहले से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन वे अभी स्ट्रगलिंग फेज़ में हैं वे हमेशा चाहते हैं कि बड़े प्रोडक्शन हाउस में काम मिले। वे बड़े एक्टर डायरेक्टर से किसी तरह मिलना चाहते हैं आने टैलेंट को उनके सामने लाना चाहते हैं ताकि उन्हें बड़ा काम मिले और अपनी मंज़िल को प्राप्त कर सकें।
लेकिन उन्हें सबसे बड़ी परेशानी होती हैं कि आख़िर वो बड़े प्रोडक्शन हाउस में संपर्क कैसे करें। बड़े डायरेक्टर एक्टर या प्रोड्यूसर तक अपनी पहुँच कैसे बढ़ाएं।
या फिर आप बॉलीवुड में किसी भी डिपार्टमेंट में काम करना चाहते हो जैसे – सेटिंग ,आर्ट, कैमरा,ड्रेस, प्रॉपर्टीज, इत्यादि तो आपको चाहिए होता हैं कांटेक्ट ताकि आप उनसे संपर्क कर सकें। क्योकि हर एक ऑफिस में जाना हर बार आसान नही होता हैं।
बॉलीवुड डायरेक्टरी फ़िल्म इंडिया
बॉलीवुड में काम करने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होती है। क्योकि कांटेक्ट होगा तभी आपको काम मिलेगा। टैलेंट होना अलग बात है टैलेंट तो आप तब दिखाओगे जब आपको मौक़ा मिलेगा और और मौक़ा संपर्क से ही मिलेगा जब आपके पास संपर्क होगा तो आपके पास काम मिलने की संभावना ज्यादा होगा । लेकिन संपर्क नंबर निकालने का काम आसान नहीं होता है।
तो आज मैं आपको बताउँगा कि कैसे आप बॉलीवुड के किसी भी डिपार्टमेंट के कांटेक्ट नंबर बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
ऑप्शन नंबर 01
बॉलीवुड के किसी भी डिपार्टमेन्ट का नंबर निकलने का पहला और आसान तरीका ये हैं कि फ़िल्म इंडिया डायरेक्टरी को आप घर बैठे मंगा सकते हो। फ़िल्म इंडिया काफ़ी सालों से रमेश मल्होत्रा के द्वारा प्रकाशित किया जाता हैं हर साल इसके नए नए एडिशन प्रकाशित होता रहता है। इसमें आपको बॉलीवुड के A to Z हर डिपार्टमेंट के नंबर सी भी डिपार्टमेंट के आप बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे आप संपर्क कर सकते हैं और आप अपने काम की बात कर सकते हैं।
इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार का भी कांटेक्ट आपको मिलेगा लेकिन उनका पर्सनल नंबर आपको नही मिलेगा आप उनके ऑफिस और उनके मैनेजर से बात कर सकते हैं।और आप उनसे अपॉइंटमेंट लेकर मिल सकते हैं और अपने काम की बात कर सकते हैंबॉलीवुड के किसी भी डिपार्टमेन्ट का नंबर निकलने का पहला और आसान तरीका ये हैं कि फ़िल्म इंडिया डायरेक्टरी को आप घर बैठे मंगा सकते हो।
फ़िल्म इंडिया काफ़ी सालों से रमेश मल्होत्रा के द्वारा प्रकाशित किया जाता हैं हर साल इसके नए नए एडिशन प्रकाशित होता रहता है। इसमें आपको बॉलीवुड के A to Z हर डिपार्टमेंट के कांटेक्ट नंबर आफिस का एड्रेस और साथ में ईमेल एड्रेस भी आपको मिल सकता हैं। आपको मिल जाएगा। और आप घर बैठे संपर्क कर सकते हैं और आप अपने काम की बात कर सकते हैं।
Image Source- Google |
इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार का भी कांटेक्ट आपको मिलेगा लेकिन उनका पर्सनल नंबर आपको नही मिलेगा आप उनके ऑफिस और उनके मैनेजर से बात कर सकते हैं।और आप उनसे अपॉइंटमेंट लेकर मिल सकते हैं और अपने काम की बात कर सकते हैं
इसे आप अमेज़न से आर्डर करके मंगा सकते हो जिसका लिंक मैंने ऊपर दिया हैं। अगर आप इस लिंक से मांगते हो तो आपको कुछ 50 रुपये तक का छूट मिल सकता हैं।
ऑप्शन नंबर 02
दूसरा आप अगर स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते हो तो आप गूगल प्ले स्टोर से फ़िल्म इंडिया का Appliction को Download कर सकते हो। डाउनलोड के बाद आपको वहाँ अपने गूगल एकाउंट या मोबाइल नंबर से signup कर सकते हो और आप बहुत ही आसानी से कोई भी कांटेक्ट नंबर निकाल सकते हो।
लेक़िन इसमें आपको Subscription लेना होगा।पेड में अगर आप Subscripation लेते हो तो आपको फुल Access मिलेगा।
इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हो और आप इसको फॉलो भी कर सकते हो और अगर आप वीडियो के माध्यम से और बॉलीवुड करियर संबंधित जानकारी चाहिए तो आप हमारे YouTube चैनेल को सब्सक्राइब कर सकते हो।
जय हिंद
Thank You
Ravi u. Yadav