बालीवुड शुरू से ही आकर्षक का केन्द्र रहा हैं क्योंकि यहाँ नाम, शोहरत , पैसा सबकुछ मिलता हैं अगर आप यहाँ सफ़ल हो जाते हैं तो क्योंकि सबसे ज़्यादा ग्लैमर इसी इन्डस्ट्री में हैं इसलिए हर दिन हज़ारो की संख्या में लोग फिल्मों में काम पाने के लिए मुम्बई में आते हैं जिसमें से बहुत कम ही लोग होते हैं जो यहाँ सफ़ल हो पाते हैं। क्योंकि यहाँ जितना अट्रैक्शन दिखता हैं उतनी ही मेहनत लगती हैं यहाँ एक सफ़ल करियर बनाने में।
बहुत सारे लड़के लडकियां यहाँ अपना करियर बनाना चाहते हैं और वो हर तरह की तैयारी करते हैं फिल्मों में काम पाने का लेक़िन कुछ लोग ही सफ़ल हो पाते हैं और देखते देखते एक लंबा समय निकल जाता हैं। वही मुम्बई शहर में रहकर काम की तैयारी और तलाश करना बहुत ही कॉस्टली पड़ता हैं जिसके कारण वो दूसरे काम भी करते हैं यहाँ रहने के लिए। ये सच्चाई हैं अगर आप जिस काम को करने आये हो उसको छोड़कर आप अगर दूसरा काम करते हो, तो आपका जो मक़सद हैं उसको पूरा करने में और ज़्यादा समय लग सकता हैं चाहे आप किसी कारण से पैसे के लिए, ही क्यों न काम कर रहे हो
सर्वाइव करने के लिए फ़ोकस से भटकना
अगर आप एक्टर हो और आप मुंबई आते हैं काम करने के लिए आप यहाँ रहते हैं और स्ट्रगल करते हैं तो आपको यहाँ एक अमाउंट चाहिए होता हैं रहने, खाने, और आपकी और ज़रूरत के लिए। अगर आपको परिवार से सपोर्ट हैं तो आप कर लोगे वो भी कुछ समय के लिए, लेक़िन अगर आपको सपोर्ट नही हैं तो फ़िर आप एक्टिंग छोड़कर दूसरा काम करने लगते हो ताकि आप यहाँ सर्वाइव कर सको।
अब होता ये हैं कि आप आये थे एक्टिंग करने और अपने रोज के ख़र्चे के लिए आपने कोई दूसरा काम करते हो, जिसके कारण आपका मुख्य काम एक्टिंग उसपर आप फ़ोकस नही कर पाते हो, और धीरे धीरे आप एक्टिंग से विमुख होने लगते हो, कुछ दो चार अपवाद हो सकता हैं जो दूसरे काम करते हुए भी बड़ी सफ़लता अर्जित कर पाते हैं। इसलिए आपको अपने घर से ही अगर स्ट्रगल करने का मौक़ा मिले तो कितना अच्छा होगा। आज वही जानेंगे इस पोस्ट में।
ऑडिशन के ज़रिए
यहाँ आप दो तरीक़े से काम पा सकते हो, पहला आप का कोई बड़ा जैक हो, या फ़िर आप ऑडिशन देकर काम पा सकते हो, क्योंकि जो नए लोग होते हैं वो रोज ऑडिशन देते हैं और उनको काम मिलता हैं क्योंकि ऑडिशन के ज़रिए बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस रोज नए नए करैक्टर की तलाश करते रहते हैं।
तो ये एक सबसे बेहतरीन ज़रिया हैं फ़िल्म, सीरियल में काम पाने का और बहुत सारे लोग ऑडिशन के ज़रिए बहुत बड़ा बड़ा काम किया हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। लेक़िन मैं आपको आज बताना चाहता हु की आप किस तरह सोशल मीडिया के ज़रिए घर बैठे आप काम की तलाश कर सकते हो।
हालांकि ये रिकॉमेंडेड नही हैं लेक़िन अगर आप मुम्बई नही आ सकते तो आप इसका सहारा ले सकते हो, और घर से ही ऑडिशन दे सकते हो और काम पा सकते हो।
सोशल मीडिया के ज़रिए
आजकल सोशल मीडिया का ज़माना हैं और आप इसका भरपूर फ़ायदा उठा सकते हो, अपने करियर को बनाने में, आज बहुत सारे लोग YouTube , इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक के ज़रिए लाखों की कमाई के साथ ख़ुद को एक ब्रांड बना चुके हैं और आप भी इसका यूज़ करके एक्टिंग में काम पा सकते हो, उसके लिए आप इस तऱीके को अपना सकते हो।
ऑनलाइन ऑडिशन देना
आज हर बड़ा प्रोडक्शन हाउस सोशल मीडिया को यूज़ करती हैं बहुत का अपना ख़ुद का मोबाइल एप्प हैं जहाँ वो रिकार्डेड ऑडीशन वीडियो मांगते हैं और उनमें जो अच्छा लगता हैं जो उनके कैरेक्टर के लिए फ़िट होते हैं उसको काल करके बुलाते हैं और उनको काम मिल जाता हैं। इस तऱीके को आप भी आजमा सकते हो, आपको एक या दो मिनट का वीडियो जिसमें आप अच्छे से एक्टिंग परफॉर्म किया हो वो आप भेज सकते हो और आप को भी मौक़ा मिल सकता हैं।
ख़ुद को सोशल ब्रांड बनाके
दूसरा रास्ता हैं आप ख़ुद अपना सोशल पेज बना सकते हो जहाँ आप एक्टिंग के वीडियो बना सकते हो, और ख़ुद को एक ब्रांड बना सकते हो और आपको फ़िर सामने से भी काम का ऑफऱ मिल सकता हैं अगर आपके एक्टिंग में दम होगा।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं बीबी का वाइन्स जिसके ओनर भुवन बाम ने खुद को ब्रांड बनाया और आज वो काफ़ी काम कर रहे हैं। अगर आपमें दम हैं तो प्लेटफार्म आपको मिलना तय हैं। तो ये हैं तऱीके जिसे अपनाकर आप घर बैठे अपने करियर को एक नई ऊंचाई दे सकते हो।
उम्मीद करता हु इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली होगी, अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके बताये। साथ ही करियर संबंधित वीडियो के लिए आप हमारे YouTube चैनल को भी विजिट कर सकते हो।