हेल्लो फ़्रेंड्स ये एक बहुत खुश कर देने वाला न्यूज़ है खासकर उनलोगों के लिए जो डिजिटल वर्ल्ड में एक्टिव हैं। जी हम बात कर रहे हैं यूट्यूब क्रिएटर्स की जो लोग अपने चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो बनाते हैं अब वो हर महीने जीत सकते हैं 700000 तक कि रकम।तो आइये जानते हैं How to earn from youtube shorts videos ?
क्या हैं पूरा प्लान YouTub का ?
YouTube पे कुछ महीने पहले शॉर्ट्स वीडियो बनाने का ऑप्शन दिया था जिसमें आप पहले 15 सेकंड तक का वीडियो बना के अपलोड कर सकते थे फिर बाद में यूट्यूब ने उसके Duration को बढ़ा के 60 सेकंड यानी कि एक मिनट कर दिया था।
अब यूट्यूब का नया अपडेट्स आया हैं जिसके बारे में एक एक पॉइंट्स आगे आपको बताएंगे। इस अपडेट्स में बताया गया हैं कि अब जो लोग भी शॉर्ट्स वीडियो पिछले 6 महीने में बनाया हैं और अगर उनका शॉर्ट्स वायरल हुआ हैं तो वो जीत सकते हैं YouTube Fund।
क्या हैं YouTube फण्ड और इसके लाने का क्या हैं कारण ?
आपको याद होगा जब टिकटॉक आया था तो काफी कम समय में ये पूरी दुनिया में फेमस हो गया था क्या बच्चे क्या जवान यहाँ तक कि इसपर बूढ़े और औरतें भी वीडियो बना के काफी फेमस हुए और काफी लोगों को अच्छा काम भी मिला।
लेक़िन चीन और भारत के बीच ताना तानी के बाद इस एप्प्स को भारत में बैन कर दिया गया। ये चाइना की कंपनी थी।
इसके बैन होने के बाद बहुत सारे टिकटॉक जैसा अप्प बनाये गए लेक़िन किसी ने टिकटॉक की जगह नही ले पाया। कुछ हद तक अभी भारत मे इंस्टाग्रान का रील कह सकते हैं। क्योंकि टिकटॉक पे करोड़ो लोग एक्टिव थे मिलियन्स में लोंगो को व्यूज मिलता था।
इसी को देखते हुए YouTube ने अपने प्लेटफार्म पे शॉर्ट्स वीडियो का ऑप्शन लेके आया। ये देखते देखते काफ़ी पॉपुलर होने लगा। शुरू में बताया गया कि एक वीडियो के ज़रिए जो सब्सक्राइबर्स आएंगे वो काउंट होगा लेकिन व्यूज Monotization के लिए काउंट नही होगा।
अब youtube अपने क्रिएटर्स को और ज़्यादा एक्टिव और नए क्रिएटर्स को लुभाने के लिए YouTube Fund लाया हैं जिसके अंतर्गत कोई भी क्रिएटर्स जिसका चैनल monotize हैं या नही हैं वो भी 100 डॉलर से लेकर 10000 डॉलर तक हर महीने जीत सकता हैं youtube shorts वीडियो बना के।
क्या हैं Eligiblity Critaria ?
01. पिछले 6 महीने में आपका कोई भी शॉर्ट्स वीडियो वायरल होना चाहिए ।
02. आपका कंटेंट पूरी तरह से ओरिजिनल होना चाहिए ।
03. किसी तरह का कॉपीराइटेड कंटेंट नही होना चाहिए ।
04. आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए।
05. किसी तरह के थर्ड पार्टी अप्प का या logo का इस्तेमाल नही होना चाहिए ।
कैसे मिलेगा बोनस का पैसा ?
ऊपर बताये गए सारे पॉइंट्स को अगर आप फॉलो करते हो तो आप एलीजिबलिटी के योग्य माने जाएंगे। जो भी Creators योग्य होगा उनको हर महीने के 1 से 7 तारीख़ तक यूट्यूब की तरफ से एक मेल आएगा Congratulation का।
और मेल में आपको बताया जाएगा कि आप इस महीने अपने वीडियो पर बोनस पा सकते हो। उसके बाद आपको वहाँ क्लेम करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
आपको क्लेम करना होगा वो भी 25 तारीख़ के अंदर ही क्लेम करना तभी आपको पैसे आपके एडसेंस एकाउंट में भेजा जाएगा। अगर 25 तक आपने क्लेम नही किया तो आपका बोनस expire कर जाएगा।
कैसे बनेगा Adsense Account ?
अगर आपका चैनल monotize नही भी तो भी आपको पैसे मिलेगा और उस मेल में ही एडसेंस Account बनाने का ऑप्शन भी मिलेगा।
तो हो जाइए तैयार अपने टैलेंट को दिखाने के लिए और बहुत सारा पैसा कमाने के लिए। YouTube के इस क़दम से नए क्रिएटर्स को मिलेगा Motivation और साथ ही नए टैलेंट उभरकर सामने आएंगे।
तो बताये आपको कैसा लगा ये यूट्यूब का बोनस प्लान ? क्या आप भी शॉर्ट्स बनाते हो या फिर बनाना शुरू करोगे कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।।
धन्यवाद