राजकुंद्रा ? एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला इंसान इतना अमीर और फेमस कैसे हुआ ?

ravi

राजकुंद्रा आज एक ऐसा नाम हैं जो आजकल मीडिया में काफी शुर्खियो में हैं क्योंकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। उनके ऊपर आरोप हैं कि वो पोर्नोग्राफी में संलिप्त थे। यहाँ गौर करने वाली बात हैं कि एक रेस्टोरेंट में काम करने वाला इंसान इतना अमीर और फेमस कैसे हुआ ? आइये आज जानते हैं उनके बैकग्राउंड के बारे में पूरे डिटेल्स से।

कैसे किया स्टार्टअप ?

राजकुंद्रा के पिता बाल किशन कुंद्रा भटिंडा से लंदन चले गए थे और वहाँ उन्होंने अपना कई तरह का बिज़नेस स्टार्ट किया बस कंडक्टर , मेडिकल स्टोर से लेकर रेस्टोरेंट तक का बिज़नेस किया और असफल भी हुए लेक़िन अंततः उन्होंने रेस्टोरेंट खोला उसी रेस्टोरेंट में राजकुंद्रा काम करते थे।

राजकुंद्रा का जन्म 9 सेप्टेम्बर 1975 को लंदन में ही हुआ था। राजकुंद्रा ने केवल 12वी पास हैं। जब वो 18 साल के हुए तो उनके पिता जी ने कहा या तो मेरा रेस्टोरेंट को संभाल लो या फिर कुछ काम शुरू करो। तब राज कुंद्रा अपना कुछ काम करना चाहा। तब उन्होंने पिता से काम शुरू करने के लिए पैसे की मांग किया। पिता ने उन्हें 2000 यूरो दिया जिससे वो अपना काम शुरू किया।

Raj kundra caught in pronography and sent to jail
Image Source – RajKundra’s Instagram

पैसे लेकर वो दुबई गये और वहाँ हीरा का बिज़नेस शुरू करना चाहा लेक़िन बात कुछ खास नही बनी।फिर वहां से वो नेपाल चले गए जहाँ उन्होंने पश्मीना का चादर ( शॉल ) बिकते देखा जो काफी सस्ती बिक रही थी। उन्हें लगा ये तो काफी महंगी चीज़ हैं फिर उन्होंने 100 चादर खरीद लिया अपने पिता के दिये हुए पैसे से।

उस चादर को लेकर वो लंदन के बड़े शो रूम में गये और वहाँ चादर दिखाया । चादर वहाँ काफी पसंद किया गया उसके बाद कुंद्रा उस चादर को ऊँचे कीमत पे बेचना शुरू कर दिया। फिर वहां से वो पीछे मुड़ के कभी नही देखे। और समय के साथ वो काफी पैसे कमाए।आज वो कई बड़ी कंपनियों के या तो मालिक हैं या फिर उनकी हिस्सेदारी हैं। मीडिया के अनुसार उनके पास लगभग 4000 करोड़ की संपत्ति हैं।

आज वो कई बड़ी कंपनियों के या तो मालिक हैं या फिर उनकी हिस्सेदारी हैं। मीडिया के अनुसार उनके पास लगभग 4000 करोड़ की संपत्ति हैं।

How raj kundra became millionaire
Image Source – RajKundra’s Instagram

शादी के बाद शिल्पा शेट्टी के साथ अफ़ेयर

राजकुंद्रा शिल्पा शेट्टी से शादी करने से पहले ही वो शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी कविता कुंद्रा भी काफी खूबसूरत हैं और वो भी बड़े बिज़नेस मैन की बेटी हैं।

2003 में राजकुंद्रा और कविता कुंद्रा की शादी हुई थी और उनकी एक बेटी भी हैं जिसका नाम डेलीना हैं। डेलीना के जन्म के दो महीने बाद ही राजकुंद्रा ने कविता से तलाक़ ले लिया था। जिस समय राज कुंद्रा शिल्पा से अफ़ेयर कर रहे थे उस समय कविता प्रेग्नेंट थी।

तलाक़ का कारण

हालांकि कविता काफ़ी खूबसूरत हैं और बड़े बिज़नेस मैन की बेटी हैं किसी हीरोइन से कम नही हैं। लेकिन राज कुंद्रा का दिल शिल्पा पे पहली ही मुलाक़ात के बाद आ गया था। इस बात की खबर जब कविता को लगी तो वो शिल्पा को कोसने लगी। तलाक़ की वज़ह भी शिल्पा को बताया। लेकिन शिल्पा ने उसपर कोई ध्यान नही दिया।

राज कुंद्रा का कविता पर आरोप

इधर शिल्पा से दिल लगा बैठे राज ने बताया कि कविता का उनके बहनोई के साथ ही अफ़ेयर हैं यह तक कि उन्होंने खुद इस को देखा भी हैं । इस वजह से वो तलाक़ लेना चाहते हैं।

How raj kundra become famous in bollywood
Image Source- RajKundra’s Instagram

शिल्पा से नजदीकियां

राज कुंद्रा ने सबसे पहले शिल्पा को एक परफ़्यूम बैंड के प्रमोशन में काफी मदद किया उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। मीडिया में भी दोनों के चर्चे होने लगी। शिल्पा की माँ भी शिल्पा पे प्रेशर डाल रही थी राज से शादी के लिए।

इतना ही नही जब राज ने शिल्पा को परपोज़ किया तो शिल्पा ने कहा कि आप लंदन में रहते हो में मुम्बई नही छोड़ सकती। इसपर राज ने तुरन्त मुम्बई अपने एक दोस्त को कॉल किया और अमिताभ बच्चन के घर के सामने सातंवे माले पर एक फ़्लैट को दस मिनट में खरीद लिया।

शिल्पा के साथ शादी

2009 में राजकुंद्रा और शिल्पा ने खंडाला में शादी कर लिया । ये एक शाही शादी थी जिसमें करोड़ो रूपये खर्च किया गया था। बताया जाता हैं कि 50 लाख का केवल शिल्पा ने लहंगा पहना था और तीन करोड़ के उसके गहने थे।

12 करोड़ का केवल शादी के लिए सेट तयार किया गया था। 600 खाने का आइटम बनाया गया था। साथ ही विदेशों से आनेवाले मेहमानों के लिए चार्टर प्लेन को भी बुक किया गया था। राज कुंद्रा और शिल्पा को एक बेटा भी हैं विवान।

राजकुंद्रा कैसे फसे ?

राज कुंद्रा पर काफ़ी पहले आरोप लगा था लेकिन पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नही था लेकिन एक बार जब उनके ख़िलाफ़ सबूत मिले हैं पुलिस को उनके दफ्तर से पोर्नोग्राफी के कई सबूत भी मिले हैं फिर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया । जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

क्या हैं राज पे आरोप

राज पे आरोप हैं कि वो नई लड़कियों को फिल्म, वेबसेरीज़ में काम देने के बहाने उनको बुलाया जाता हैं और फिर उनको लेकर पॉर्न वीडियो बनाया जाता हैं और उस वीडियो हॉटशॉट्स अप्प पे डाला जाता हैं।

निष्कर्ष

हालांकि अब उनको जेल भेज दिया गया हैं लेक़िन सवाल ये उठता हैं कि इतने अमीर होने के बाद भी आखिर क्यों वो इस तरह के काम को कर रहे थे ?

नाम दौलत शोहरत के बावजूद भी इस तरह के काम करने के पीछे क्या कारण था ? क्या वो पैसे के लिए कर रहे थे या कुछ और हैं मामला ? क्या शिल्पा को इस बात की ख़बर नही थी अभीतक ?

ऐसे ढेरों सवाल हैं जो समय के साथ साथ उसका जबाब भी मिलता जाएगा। अब आगे उनके साथ क्या होता हैं ये तो समय बताएगा।

लेक़िन आप क्या सोचते हो आख़िर क्या कारण हो सकता हैं उनके ऐसे घिनौने काम करने के पीछे ? कमेंट करके ज़रूर बताये।।

धन्यवाद

Share This Article
Leave a comment