अब फाइनली फ़िल्म “ओए भूतनी के” होगी 25 अप्रैल को रिलीज़। निर्देशक अजय कैलाश यादव ने किया फ़िल्म को लेकर ख़ुलासा

ravi
Oplus_16908288

निर्देशक अजय कैलास यादव की  अपकमिंग फ़िल्म “ओए भूतनी के” को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं फ़िल्म को पिछली बार किन्ही कारणों से पोस्टपोन कर दिया गया था लेक़िन अब ये फ़िल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने को तैयार हैं। तो आइये जानते हैं फ़िल्म को लेकर क्या हैं पूरा अपडेट।

इस फ़िल्म को लेकर अजय यादव ने मीडिया को बताया कि ये फ़िल्म अपने आप मे बिल्कुल अलग तरह की फ़िल्म हैं जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज़ मिलेगा साथ ही फ़िल्म आपको डराएगी भी।

क्या हैं फ़िल्म की कहानी

वही अगर हम फ़िल्म कहानी की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं जसमें नकली भूत भगाने वाली एक तिकड़ी हैं इसमें एक यूट्यूब चैनल के मालिक गुंडो और भूत के बीच में फंस जाता हैं और खुद को बचाने की कोशिश करता हैं जिसमें आपको भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज़ मिलेगा।

फ़िल्म को लेकर बात करते हुए डायरेक्टर अजय यादव ने कहा कि ये फ़िल्म अपने आप में बिल्कुल अलग तरह की हैं जिसमें आपको हर वो चीज़ देखने को मिलेगा जो एक फ़िल्म को सफ़ल बनाने के लिए ज़रूरत होती हैं उन्होंने आगे कहा कि आजकल ज़्यादातर फिल्में या तो सिक़्क़व्ल होता हैं या फिर साउथ या हॉलीवुड फिल्मों को रीमेक किया जाता हैं वही ये फ़िल्म आपको अलग तरह का एहसास कराएगी।

फ़िल्म 25 अप्रैल को होगी रिलीज़

मैंने पिछले पोस्ट में बात किया था अजय यादव की Upcoming जो कि एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म हैं और ये फ़िल्म आपको बहुत ही एंटरटेनमेंट कराने वाली हैं। वही इस फ़िल्म को लेकर जो न्यूज़ आ रही हैं उसके अनुसार फ़िल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इस फ़िल्म के लीड रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती हैं और साथ ही कई सारे जाने माने कलाकारों ने इस फ़िल्म में काम किया हैं। ये फ़िल्म पूरी तरह से रिलीज़ के लिए भी तैयार हैं।

सिनेमा ज़िंदाबाद जैसी फ़िल्म कर चुके हैं

जहाँ एक ओर ख़ासकर नए लोग जिन्हें मौक़ा मिलता हैं वो ट्रेंड के साथ जो चल रहा होता हैं वैसा ही कुछ करने की कोशिश करते हैं लेक़िन अजय यादव ने अपनी पहली ही फ़िल्म में उन्होंने अपने काम करने का तरीक़ा बता दिया हैं उन्होंने बिल्कुल लीक से हटकर एक अलग और बेहतरीन कांसेप्ट पर काम शुरू किया।

सिनेमा ज़िंदाबाद हमारी इंडस्ट्री की सच्चाई को उजागर करती हुई एक बेहतरीन फ़िल्म हैं इस फ़िल्म में बॉलीवुड के मल्टी टेलेंटेड एक्टर राजपाल यादव हैं और उन्ही के इर्द गिर्द घूमती एक कहानी हैं।

निर्देशक – अजय यादव

अब फ़िर से एक अलग कांसेप्ट पर बनी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं अजय यादव

सिनेमा ज़िंदाबाद के बाद  अब अजय यादव अपनी फिल्म ” ओए भूतनी के”  लेकर आ रहे हैं जो रिलीज़ को तैयार हैं ये फ़िल्म भी फ़िल्म आपको पूरी तरह गुदगुदाने वाली फ़िल्म हैं जिसमें आपका भरपूर मनोरंजन होगी। फ़िल्म में कॉमेडी के साथ साथ एक मेसैज भी देखने को मिलेगा जो हमारे समाज में देखने को मिलता हैं इस फ़िल्म का कांसेप्ट भी बिल्कुल नया हैं

वही अगर फ़िल्म के टेक्निकल पक्ष की बात करें तो, डीओपी -नरेन गेडिया, क्रिएटिव डायरेक्टर- राहुल राम सिंह, स्टोरी-तनुराज अधिकारी, प्रोडक्शन डिज़ाइनर – महेंद्र राउत, स्क्रीनप्ले – राहुल राम सिंह, अजय कैलास यादव, और तनुराज अधिकारी ने लिखा हैं।

बात करें  कोरियाग्राफर की बात करें तो राजू राय ने किया हैं फ़िल्म का फाइट मास्टर दीपक शर्मा हैं जबकि एडिटर अशफाक मकरानी हैं।

फ़िल्म निर्माता और  निर्देशक

इस फ़िल्म का निर्माण विज़न मोशन फ़िल्म्स के बैनर तले किया गया हैं और इस फ़िल्म के निर्माता हैं जसपाल सिंह, प्रवीण सूर्यवंशी, राजेश शाक्या और नितिन तिवारी हैं।

वही इस फ़िल्म में  मिमोह के अलावा आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी, अमित सिन्हा, जितेंद्र यादव और जीत राय जैसे कलाकारों ने काम किया है। 

इस फ़िल्म के निर्माता जसपाल सिंह पी घुनिया, राजेश शाक्य, प्रवीण बब्बर सूर्यवंशी और नितिन यू. तिवारी हैं ये एक बेहतरीन फ़िल्म हैं जो ख़ासकर युवाओ को काफ़ी पसंद आनेवाली फ़िल्म हैं।

बॉलीवुड हेल्प सेंटर हमेशा आपको फ़िल्म के बारे में अपडेट लेकर आती रहेगी। इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट करके ज़रूर अपनी राय शेयर करें।

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो कृपया अपनी राय कमेंट के माध्यम से ज़रूर शेयर करें। साथ ही बॉलीवुड से संबंधित वीडियो के लिए हमारे YouTube चैनल पर जा सकते हैं और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हो।।

Share This Article
Leave a comment