400 करोड़ी थलपति विजय की फ़िल्म GOAT की साउथ में धमाकेदार ओपेनिंग, हिंदी में नही दिखा ज़ोर

ravi

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि 400 करोड़ के बजट में बनी साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की फ़िल्म G.O.A.T जो कि आज रिलीज़ हो गई हैं। कैसी हैं फ़िल्म को ओपेनिंग और हिंदी में आख़िर क्यों पड़ी कमज़ोर।

थलपति विजय की फ़िल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई हैं और इस फ़िल्म को लेकर विजय के फैंस भी काफ़ी एक्ससीटेड थे। अब जबकि फ़िल्म रिलीज़ हो गई हैं तो फैंस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हैं।

Image Credit – Google

इस फ़िल्म का वैसे भी काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था ये फ़िल्म काफ़ी ख़ास इसलिए भी हैं कि जहाँ इस फ़िल्म का बजट 400 करोड़ हैं उसमें अकेले विजय ने 200 करोड़ का फीस लिया हैं।

बम्पर एडवांस बुकिंग

इस फ़िल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो इस फ़िल्म ने केवल एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी हैं और पहले ही दिन दोपहर के शोज़ में दर्शक भी काफ़ी संख्या में नज़र आये।

ये फ़िल्म मूल रूप से तमिल में बनी फ़िल्म हैं और फ़िल्म को  साउथ के डायरेक्टर वेकेंट प्रभु ने डायरेक्ट किया हैं फ़िल्म जहाँ एक ओर साउथ में धमाकेदार ओपनिंग की हैं वही हिंदी में फ़िल्म का वो ज़ोर नही देखा गया हैं।

यहाँ पढ़ें – ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक़ या अफ़वाह

फ़िल्म साउथ ने जहाँ अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं वही उत्तर भारत में फ़िल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदशर्न नही कर रही हैं हालांकि ये पहला दिन हैं तो ज़्यादा इस बात को तवज्जों नही दिया जा सकता हैं।

फ़िल्म ने तमिल, तेलगु, हिंदी और IMAX को मिलाकर टोटल 25 करोड़ एडवांस बुकिंग से कमाए हैं और वर्ल्डवाइड बात करें तो 50 करोड़ स ज़्यादा की कमाई की हैं।

G.O.A.T official Trailer

ओवरसीज़ प्रीमियर से अच्छी कमाई

जहाँ देश में फ़िल्म ने टोटल 25 करोड़ का कलेक्शन किया हैं एडवांस बुकिंग से वही इस फ़िल्म का विदेशों में प्रीमियर किया गया था और अगर दोनों कमाई को मिला दे फ़िल्म 60 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

ये विजय की दूसरी फ़िल्म हैं इससे पहले लियो ने टोटल 145 करोड़ की ओपनिंग की थी। सैनिल्क की रिपोर्ट की माने तो फ़िल्म पहले दिन ही 100 करोड़ की कमाई भी कर सकती हैं और स्त्री 2 को मात दे सकती हैं।

हिंदी ने फ़िल्म सुस्त हैं अभी

किसी भी साउथ इंडियन फ़िल्म की बात करें अगर फ़िल्म हिंदी से अच्छी कमाई करती हैं तो ऐसा माना जाता हैं कि फ़िल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती हैं। क्योंकि बिना हिंदी से कमाई किये कोई भी फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई नही कर सकती हैं।

क्योंकि हिंदी का बेल्ट काफ़ी बड़ा हैं इससे पहले KGF, बाहुबली और कल्कि 2898 AD ने अगर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा हैं तो उसमें हिंदी पट्टी का बहुत बड़ा हाथ हैं।

फ़िल्म का हिंदी में एडवांस बुकिंग से मात्र 50 लाख की कमाई हुई हैं जो निराशा जनक हैं वैसे माना जा रहा हैं कि फ़िल्म पहले दिन हिंदी से 1 से 1.5 करोड़ तक की कमाई के सकती हैं।

कुल मिलाकर ये फ़िल्म अच्छा बिज़नेस करेगी और कल्कि और स्त्री 2 के बाद बॉक्सऑफिस पर धमाल ज़रूर मचाने का दम रखती हैं। इस फ़िल्म को लेकर आपकी क्या रे हैं अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बतायें।।

ऐसे ही बॉलीवुड साउथ  इंडस्ट्री की लेटेस्ट जानकारी और बॉलीवुड करियर से संबंधित जानकारी के लिए आप वीडियो के फॉर्म में आप हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं और साथ ही इंस्टाग्राम पर हमसे अपनी राय दे सकते हैं  या सवाल पूछ सकते हैं।

जय हिंद

Share This Article
Leave a comment