नमस्कार दोस्तों , आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में। जिसमें हम बात करेंगे कि किस तरह इतने सालों में भोजपुरी कहाँ से कहाँ पहुच गया हैं। यूँ कहे की ये एक टर्निंग पॉइंट साबित होगा भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए , तो आइए जानते हैं भोजपुरी फ़िल्म वध आख़िर क्यों इतने चर्चे में हैं।
भोजपुरी एक भारतीय भाषा हैं जो अपने कल्चर के लिए काफ़ी प्रसिद्ध हैं। इस इंडस्ट्री में हर साल लगभग 300 फिल्में बनाई जाती हैं। लेक़िन मुश्किल से कुछ ही फिल्में रिलीज़ हो पाती हैं। इसके पीछे बहुत बड़ा कारण हैं। लेकिन इसपर हम कभी और किसी पोस्ट में बात करेंगें ।आज हम बात करेंगे कि किस तरह लगभग 40 करोड़ से ज़्यादा लोगों के द्वारा बोली जानेवाली भाषा भोजपुरी की फिल्में आज तक क्यों मल्टीप्लेक्स में ख़ासकर जहाँ ये भाषा ज़्यादा बोली जाती हैं वहाँ भी क्यों नही मिल पाता था।
वध पहली फ़िल्म हैं भोजपुरी की
ख़ासकर बिहार जिसको ध्यान में रखकर ही भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया जाता हैं। लेक़िन ये सरकार की नाकामी ही हैं कि आज तक यहाँ भोजपुरी फिल्मों को मल्टीप्लेक्स नसीब नही हुआ हैं।
यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्य जो काफ़ी पहले से भोजपुरी फिल्मों को सब्सिडी देती हैं लेक़िन बिहार में आज भी इसको लेकर केवल बातें होती हैं। बिहार से बड़े बड़े कलाकार, डायरेक्टर प्रोड्यूसर बने हैं लेक़िन उसके बावज़ूद आज तक इसपर सीरियस होकर कोई बातें नही हुई हैं।
वध भोजपुरी इतिहास की पहली फ़िल्म हैं जो इस साथ 200 मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही हैं 2 दिसंबर को। This is the turning point of bhojpuri industry. इस फ़िल्म में मुख्य भमिका में हैं एक्शन स्टार विराज भट्ट और रक्षा गुप्ता।
सुभाष घई की मुक्ता आर्ट्स कर रही हैं रिलीज़
इस फ़िल्म को बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स रिलीज़ कर रही हैं। यही बड़ा कारण हैं कि ये मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ होने जा रही हैं। ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं भोजपुरी के लिए। इस फ़िल्म के बाद अबतक जो लोग चुप थे, जिनके पास पावर हैं, पैसा हैं इंडस्ट्री में पहुँच वो सब अब अपना अपना वयान देंगे। लेक़िन आजतक कुछ कर नही सके।
2 दिसंबर को रिलीज़ होगी फ़िल्म
फ़िल्म का ट्रेलर पिछले हप्ते रिलीज़ किया गया जो कि काफ़ी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा हैं। अब फ़िल्म 2 दिसंबर को 200 मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज़ होने जा रही हैं। इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया हैं सोम भूषण श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया हैं और कहानी भी सोम भूषण का ही हैं। संगीत मधुकर आनद ने दिया हैं और एक्शन प्रदीप खड़का हैं। अन्य कास्ट की बात करे तो फिल्म में विराज भट्ट, रक्षा गुप्ता, कनिज कोईराला, गौरी शंकर, ग्लोरी मेहता, ओपी कश्यप, सोम भूषण, संजू सोलंकी, राजेश तोमर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इस फ़िल्म के बाद भोजपुरी में आएगी क्रांति
ये फ़िल्म मुख्यतः एक्शन प्रधान फ़िल्म हैं लेक़िन साथ ही इसमें रोमांस और भी बहुत कुछ हैं देखने लायक। इस फ़िल्म के रिलीज़ के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में क्रांति आ सकती हैं क्योंकि पहली बार मल्टीप्लेक्स में कोई फ़िल्म एक साथ इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जा रहा हैं। अगर फ़िल्म ने अच्छा बिज़नेस किया तो एक बार फ़िर से बॉलीवुड के मेकर भोजपुरी की तरफ़ रुख कर सकते हैं।
मल्टीप्लेक्स में न रिलीज़ होने का कारण
इसके दो कारण मुख्य हैं। पहला सरकार की नाकामी और दूसरा मेकर का ये मानना की भोजपुरिया लोग मल्टीप्लेक्स का टिकिट नही खरीद सकते हैं। जबकि ऐसा नही हैं क्योंकि हिंदी फिल्में केवल बाहर के लोगों से हिट नही होती हैं उसमें भोजपुरी देखने वालों का भी योगदान होता हैं। जो फ्री में नही देखने जाते हैं।
निष्कर्ष
बस अब 5 दिन और बचे हैं इस फ़िल्म को रिलीज़ होने को हैं। अब देखते हैं फ़िल्म कितना बिज़नेस कर पाती हैं। तो क्या आप भी इस फ़िल्म को देखना चाहते हो मल्टीप्लेक्स में कृपया कमेंट करके ज़रूर बताये।।