पांच वज़ह जिसने सैयारा को बनाया भारत के सबसे बड़ी हिट लव स्टोरी

ravi

मोहित सूरी जे निर्देशन में बनी फ़िल्म सैयारा ने रिलीज़ होते ही रिकॉर्ड्स की बरसात कर रही हैं फ़िल्म में अहान पांडे और अनित पड्डा की जोड़ी सभी युवा दिलों की धकड़न बन गई हैं तो आइए जानते हैं वो कौन पांच वज़ह हैं जिसने फ़िल्म को इतना बड़ा हिट बना दिया हैं।

यही नही ये फ़िल्म अबतक भारत की पहली लव स्टोरी फ़िल्म हैं जिसने इतनी कमाई की हैं वो भी तब जब दोनों एक्टर बिल्कुल नए हो, ये फ़िल्म अहान कि डेब्यू फ़िल्म हैं जिसको यशराज फिल्म्स ने निर्माण किया हैं। फ़िल्म ने अब वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

हालांकि इस फ़िल्म को लेकर विवाद भी हैं कि ये एक कोरियन फ़िल्म A Moment to Remember की कॉपी हैं जिसपर हाल ही में निर्देशक मोहित सूरी ने अपना ज़बाब भी दिया हैं उन्होंने कहा कि किसी फ़िल्म से प्रेरणा लेना कोई गुनाह नही हैं और मैने उसमें भारतीय भावना, को पिरोया हैं इस पर नेटीज़न भी दो ग्रुप में होते दिखे। ख़ैर चलिए जानते हैं पांच वज़ह-

अहान पांडे- बॉलीवुड का अगला सुपर स्टार, Biography of Ahaan Pandey, एक Down to Earth Actor

01. नो प्रमोशन ओनली प्रमोशन

इस फ़िल्म को लेकर मेकर्स और एक्टर ने न कोई बड़ा प्रमोशन किया और न ही कोई इंटरव्यू इसके बाबाज़ूद ये फ़िल्म भारत की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन गई हैं ये एक बड़ा कारण हैं हैं नए चेहरे के साथ बिना प्रोमशन के इतने बड़े रिकॉर्ड को बनाना।।

02. मोहित सूरी की इमोशनल स्टोरी

मोहित सूरी एक ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने अपने आप को साबित किया हैं कि वो एक सबसे बेहतर निर्देशक हैं जो कहानी को पूरी तरह भावनात्मक बनाते हैं उनकी स्टोरी टेलिंग का अपना अंदाज़ हैं जिसमें दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। सैयारा ने वही काम किया हैं।

03. विदेशी परफॉर्मेंस

फ़िल्म ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी शानदार कमाई की हैं ये 2025 में विदेश में सबसे ज़्यादा कमाई करनेवाली लव स्टोरी फ़िल्म बन गई हैं और इसने विदेशों से अबतक लगभग 100 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।

04. यूथ का भावनात्मक जुड़ाव

फ़िल्म में अहान की एक्टिंग, बॉडी लैंग्वेज, इमोशन और अनित पड्डा की मासूमियत युवा दिलों को अपने शिकंजे में कस लिया हैं और ये दोनों अब युवा दिलों की धड़कन यू कहे तो आइकॉन बन चुके हैं।

05. Comparison ( तुलना )

फ़िल्म की अगर बड़े स्टार की फ़िल्म से तुलना करें तो ये RRR की हिंदी कमाई को पीछे छोड़ दिया हैं वही अब इसका अगला टारगेट छावा हैं। निस तरह से फ़िल्म कमाई कर रही हैं ये भी संभव लगता हैं।

“अब सवाल है – क्या सैयारा ₹500 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन तक पहुंच पाएगी? फिल्म को अब सिर्फ एक हफ्ता और मजबूत चलना है, और अगर ये ट्रेंड बना रहा तो ये Mohit Suri की सबसे बड़ी हिट बन सकती है।”

“तो दोस्तों, आपको सैयारा कैसी लगी? क्या आपने ये फिल्म देखी है? नीचे कमेंट करके अपनी राय जरूर दें। और अगर आपको ये रिपोर्ट पसंद आई हो, सब्सक्राइब करना न भूलें – क्योंकि आपको हमारे इस ब्लॉग पर बॉलीवुड करियर और ट्रेंडिंग अपडेट मिलती रहती हैं।

आपकी क्या राय हैं अहान पांडे को लेकर अपनी राय हमारे साथ ज़रूर शेयर करे साथ ही बॉलीवुड से जुड़े करिअर और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के लिए आप हमारे YouTube चैनल Bollywood Help Center को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।।

इन्हें भी पढ़ें –

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ़िल्म सैयारा कैसे बनी अबतक की सबसे बड़ी लव स्टोरी फ़िल्म

Disclosure: Some of the links are affiliate links. If you purchase through them, I may earn a small commission at no extra cost to you.

अगर आप बॉलीवुड की काली सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो इस किताब को यहाँ देखें – ये बेहद रोचक है।

Disclosure: यह एक एफिलिएट लिंक है। अगर आप इसके माध्यम से खरीदारी करते हैं, तो हमें थोड़ा सा कमीशन मिल सकता है, लेकिन आपकी कीमत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Share This Article
Leave a comment