ऐसा लगता हैं कि 2024 में बॉक्सऑफिस पर ग्रहण लग गया हैं। एक के बाद एक बड़ी बड़ी फिल्में धराशायी हो रही हैं। मैदान, बड़े मियां छोटे मियां, एलएसडी 2, दो और दो प्यार, रुसलान, जैसी न जाने कितनी फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। किसी भी फ़िल्म ने कोई चमत्कार नही किया हैं।
फ़ायदे की बात तो दूर ये सारी फिल्में अपनी लागत तक निकाल पाने में दम तोड़ रही हैं। इसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की बड़े बजट की फिल्में भी शामिल हैं। अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे स्टार की फिल्में भी लागत तक नही निकाल पाई हैं। कई सारे थियेटर्स भी बंद हो गए हैं।
इसी कड़ी में कल यानी कि 10 मई को रिलीज हुई फ़िल्म श्रीकांत भी शामिल होने के कगार पर दिखाई दे रही हैं। हालाँकि जब इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुई थी तो एक नई उम्मीद जगी थी। तुषार हीरानंदानी की डायरेक्शन में बनी फ़िल्म श्रीकांत जिसमें मुख्य भूमिका राजकुमार राव, ज्योतिका, अलाया एफ़ ने निभाया हैं।
बॉयोपिक ऑफ़ श्रीकांत बोला
इस फ़िल्म की कहानी की बात करें तो ये श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फ़िल्म हैं। जो बचपन से ही दृष्टिहीन होते हैं, लेक़िन वो अपने इस कमज़ोरी को कभी कमजोरी नही बनने देते हैं। इस कमज़ोरी को ही ताकत बनाके वो पढ़ाई करते हैं और अमेरिका तक जाते हैं।
वापस अमेरिका से आने के बाद वो ऐसे दिव्यांग लोगों के लिए एक कंपनी खड़ी करते हैं जो ऐसे लोगों को काम दे सके। श्रीकांत के कैरेक्टर में राजकुमार राव ने काफ़ी बेहतरीन काम किया हैं। फ़िल्म का डायरेक्शन भी बहुत उम्दा हैं। ये फ़िल्म आपको काफ़ी मोटिवेट कर सकती हैं।
श्रीकांत बॉक्सऑफिस कलेक्शन
एक अच्छी फ़िल्म होने के बाबजूद भी फ़िल्म की ओपनिंग अच्छी नही रही हैं। Saknilk के रिपोर्ट के अनुसार फ़िल्म अपने ओपनिंग डे यानी कि शुक्रवार को केवल 93 लाख का कलेक्शन कर पाई हैं वही वर्ल्डवाइड अभी तक कमाई का आंकड़ा सामने नही आया हैं।
हालांकि दो से तीन दिनों में प्रॉपर समझ आ जायेगा कि फ़िल्म का बॉक्सऑफिस पर क्या हाल रहने वाला हैं। इतनी जल्दी कुछ भी कहना सही नही होगा।
श्रीकांत बजट
वही इस फ़िल्म की बजट की बात करें तो राजकुमार राव की ये फ़िल्म लगभग 50 करोड़ के बजट में बनाई गई हैं जो कोई छोटा बजट भी नही कह सकते हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फ़िल्म अपने बजट को कितनी जल्दी निकाल पाती हैं।